विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स रिव्यू (Wingreens Farms Baked Pita Bread Crisps Review)
विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स (Wingreens Farms Baked Pita Bread Crisps) स्वादिष्ट और क्रंची स्नैक्स बन सकते हैं।
मिश्री रेटिंग
Summary
विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स (Wingreens Farms Baked Pita Bread Crisps) किफायती स्नैक ऑप्शन नहीं है। अगर आपको घर में रेस्टोरेंट स्टाइल डिश तैयार करनी है तो यह प्रोडक्ट ट्राई कर सकते हैं।
होल वीट आटे से बनाई गई गोल आकार की ब्रेड को पीता ब्रेड कहते हैं। मध्य पूर्व और पड़ोसी क्षेत्रों में यह कार्ब्स लेने का मुख्य आधार है। विनग्रीन्स फार्म्स के द्वारा बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स को हाल ही में लांच किया है जो मिर्च- लहसुन की टॉपिंग से भरपूर है। यह पीता ब्रेड क्रिस्प्स देखने में पारंपरिक लावैश (lavaash) की तरह है लेकिन यह थोड़े मोटे हैं।
हमने विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स ऑर्डर किए और कई तरह की विनग्रीन्स फार्म्स हम्मस और डिप्स के साथ टेस्ट किए। इन क्रिस्प्स में मसाले का लेवल कैसा है? यह कितने क्रंची हैं? सभी सवालों के जवाब आप इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।
क्विक रिव्यू
विनग्रीन्स फार्म्स के पीता बेक्ड ब्रेड क्रिस्प्स मिर्च और जले हुए लहसुन के टुकड़े के फ्लेवर से भरपूर हैं। त्रिकोण आकार के बेक्ड स्नैक सेहतमंद स्नैक्स ऑप्शन बन सकते हैं।
कीमत – 150 /- रुपए*
मात्रा – 100 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
विषय सूची
विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स से जुड़ी बातें
सामग्री | गेहूं का आटा (80%), रिफाइंड तेल, नमक, लहसुन (1.2%), मिर्च (0.34%), मसालों का मिश्रण। |
शेल्फ लाइफ | 45 दिन |
डाइटरी की जानकारी | यह शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है।
पीता ब्रेड चिप्स बैक की गई हैं फ्राई नहीं। |
कीमत और मात्रा | 150/- रुपए, 100 ग्राम |
एनर्जी | 285 किलो कैलोरी |
विनग्रीन्स फार्म्स बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स क्विक रिव्यू
कीमत और पैकेजिंग – बेक्ड पीता ब्रेड क्रिस्प्स पारदर्शी पैक में आती हैं। 100 ग्राम बॉक्स की कीमत 150/- रुपए है।
सूखे क्रिस्प्स की जांच – पैक खोलने से पहले हमने देखा कि मिर्च और जले हुए लहसुन के टुकड़े की मात्रा ज्यादा है। इन पीता क्रिस्प्स का आकार त्रिकोण नाचोस के मुकाबले बड़ा है।
पैक खोलने के बाद हमने देखा कि बेक्ड क्रिस्प्स लावैश (lavaash) के मुकाबले मोटे थे। विनग्रीन्स फार्म्स के पीता बेक्ड ब्रेड क्रिस्प्स पैक में लगभग एक दर्जन थे।
स्वाद – विनग्रीन्स फार्म्स के पीता बेक्ड ब्रेड क्रिस्प्स की सामग्री लिस्ट में कुछ छिपा हुआ नहीं था। मिर्च और लहसुन साफ- साफ देखे जा सकते थे। यह देखने में तो अच्छे लग ही रहे थे इसके साथ ही यह फ्लेवर से भरपूर भी थे।
यह बेक्ड क्रिस्प्स लावैश (lavaash) के मुकाबले मोटे हैं जिस कारण इन्हें थोड़ी मजबूती मिलती है। इन पीता क्रिस्प्स को फ्लेवर डिप के साथ खाएं या गाढ़े हम्मस या फिर साल्सा के साथ खाएं, यह टूटते नहीं हैं और न ही गिले गिले होते हैं।
कुछ लोगों को क्रिस्प्स का मोटा और टिकाऊ टैक्शर सख्त लग सकता है।
विग्रीन्स फार्म्स हम्मस और डिप्स रिव्यू के दौरान हमने इनका उपयोग किया और देखा कि सभी फ्लेवर के हम्मस और डिप्स के साथ यह खाए जा सकते हैं।
खूबियां
- त्रिकोण आकार क्रिस्प्स।
- बेक्ड, फ्राई नहीं।
- नाचोस चिप्स के मुकाबले बड़े हैं।
- इनके ऊपर बहुत सारे जले हुए लहसुन के टुकड़े और मिर्च है।
अच्छी बातें
- डिप और हम्मस पकड़े रहने के लिए टिकाऊ हैं।
- लहसुन और मिर्च का फ्लेवर स्वादिष्ट है।
- मसाले बैलेंस हैं।
बुरी बातें
- यह पीता क्रिस्प्स थोड़े सख्त हैं।
आखिर में
विनग्रीन्स फार्म्स क्रिस्प्स की मात्रा के मुकाबले किफायती नहीं लगे हैं। लेकिन जिन लोगों को स्वादिष्ट बेक्ड क्रिस्प्स पर एक्स्ट्रा खर्च करने से एतराज़ नहीं है वो लोग इस प्रोडक्ट को ट्राई कर सकते हैं।
हमें लगता है कि यह पीता ब्रेड क्रिस्प्स लहसुन और मिर्च के फ्लेवर से भरपूर हैं जिस कारण से इन्हें प्लेन योगर्ट डिप या हर्ब से भरपूर जैसी चीज के साथ खा सकते हैं।
चीज़ी डिश में भी इन बेक्ड क्रिस्प्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।