वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स रिव्यू – एगलेस (Weikfield Vanilla Cooker Cake Mix Review – Eggless)
क्या वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स से स्पंजी और स्वादिष्ट केक बनता है? आइए पता लगाते हैं…
आपके पास ओवन नहीं है? कोई बात नहीं। कुछ मिनटों में आप घर में कुकर की सुविधा से केक बना सकते हैं। लगभग एक साल पहले हमने वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स (एगलेस) का रिव्यू किया था और यह जाना कि मिठास बैलेंस थी लेकिन केक चिपचिपा था। प्लेन वनीला फ्लेवर केक को किसी और डेजर्ट का बेस बना सकते हैं जैसे कि ट्राइफल आदि। वीक्फील्ड का नया वनीला कुकर केक मिक्स (एगलेस) आया है। पैकेजिंग से पता नहीं चलता है कि यह नया प्रोडक्ट है। हमारी टीम हमेशा नए, दिलचस्प और स्वादिष्ट प्रोडक्ट की तलाश में रहती है। और इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About The Weikfield Vanilla Cooker Cake Mix)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें प्रमाणित सिंथेटिक फूड कलर और फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- एलर्जी की जानकारी – इसमें गेंहू और दूध सामग्री है।
#फर्स्टइंप्रेशन वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स
कीमत और पैकेजिंग – वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स बॉक्स पैकेजिंग में आता है। 150 ग्राम पैक की कीमत 95/- रुपए है।
केक कैसे बनाएं – पैक पर दी गई जानकारी को फोलो करना आसान है।
- सबसे पहले एक बर्तन में तेल, दूध और केक मिक्स डालें और 3 मिनट के लिए मिक्स करें और स्थिरता स्मूद करें।
- अब एक पैन में केक का मिश्रण डालें।
- अब कुकर (3 लीटर या ज्यादा) में 5 सेंटी मीटर पानी डालें और कुकर के अंदर पैन डालें।
- कुकर का ढक्कन सीटी निकालकर बंद करें और 30 मिनट के लिए गैस पर रखें।
- कुकर का ढक्कन खोलें और भाप बाहर निकलने दें। केक तैयार है और पैन से निकाल लें।
स्वाद और टैक्शर – वनीला फ्लेवर बहुत अच्छे से उभर कर आता है लेकिन हमें लगा कि इसमें मीठा थोड़ा ज्यादा है। अगर आप ज्यादा मीठा खा सकते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। प्लेन वनीला केक में आप कुछ ऊपर से डालना चाहेंगे जैसे कि सिरप आदि जिससे केक और भी मीठा हो जाएगा।
दूसरी बात यह है कि केक पूरी तरह से उभरता नहीं है। हमें यह चपटा लगा है। कुकर केक में जो हवादार, स्पंजी टैक्शर होता है, वो इसमें कहीं गुम था।
सबसे जरुरी बात यह है कि केक इसमें अंडे की महक थी। हालांकि यह केक एगलेस है लेकिन इसके बावजूद इसमें अंडे जैसी महक आती है जिससे उन लोगों को दिक्कत हो सकती है जिन्हें अंडा पसंद नहीं है।
तुलना टेबल – दो केक मिक्स के बीच तुलना
जरुरी बातें | रिव्यू 1 | रिव्यू 2 |
कीमत | 95/- रुपए | 95/- रुपए |
टैक्शर | – हम चाह रह थे कि यह सोफ्ट होता। – चिपचिपा |
– चपटा हुआ था। – केक अच्छे से उभर कर नहीं आया। |
मिठास | बैलेंस | ज्यादा मीठा |
स्वाद | – वनीला फ्लेवर अच्छे से आता है। – किसी और डेजर्ट का अच्छा बेस बनेगा |
– वनीला फ्लेवर अच्छे से आता है। – एगलेस केक होने पर भी इसमें अंडे की महत आ रही था। |
वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स
वीक्फील्ड वनीला कुकर केक मिक्स निराशाजनक है।
कीमत – 95/- रुपए*
मात्रा – 150 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।