वाहदम टी ग्रीन टी रिव्यू (Vahdam Teas Green Tea Review)
हमने 8 प्रकार की वाहदम ग्रीन टी का रिव्यू किया है। आइए इसके स्वाद, खुशबू और क्वालिटी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
मार्किट से ग्रीन टी खरीदना कोई आसान काम नहीं है। ग्रीन टी ऐसा बेवरेज है जिसे बेहद पसंद किया जाता है और यह अधिकतर लोगों की डाइट का अहम हिस्सा है। और ऐसा सिर्फ ग्रीन टी के फायदे के कारण हो पाया है। मार्किट में जैसे- जैसे ग्रीन टी की डिमांड बढ़ रही है वैसे- वैसे कई ब्रांड ग्रीन टी लेकर आ रही है। जितनी ज्यादा ब्रांड उतने फ्लेवर। लेकिन क्या सभी ग्रीन टी खरीदने लायक हैं?
हमने वाहदम टी ग्रीन टी सैंपल में 8 अलग- अलग फ्लेवर की ग्रीन टी का रिव्यू किया है। रिव्यू करते समय हमने खुशबू, फ्लेवर, पैकेजिंग और एक किट में कितने प्रकार मिलते हैं पर ध्यान दिया है। इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
वाहदम टी ग्रीन टी से जुड़ी जरुरी बातें (What You Need To Know About The Vahdam Teas Green Tea)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इस सैंपल किट में 8 अलग- अलग तरह की ग्रीन टी हैं।
- एक सैंपल किट में 1 फ्लेवर का 1 टी बैग है।
- यह प्रमाणित ऑर्गेनिक प्रोडक्ट हैं।
#फर्स्टइंप्रेशन वाहदम टी ग्रीन टी
कीमत और पैकेजिग – वाहदम टी ग्रीन टी सैंपल किट की कीमत 119/- रुपए है। बॉक्स में 8 अलग- अलग पैक की गई ग्रीन टी हैं जो अलग- अलग फ्लेवर की हैं। टी बैग्स का आकार त्रिकोण है जिसे नायलॉन की जाली से बनाया गया है और हम सभी सामग्री अच्छे से हर एक फ्लेवर में देख सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि ग्रीन टी को फैलने की जगह चाहिए होती है और हर एक टी बैग में 2 ग्राम टी है और इसे देखते हुए हर एक बैग का साइज परफेक्ट है। इसमें स्टेपलर पिन नहीं है जो एक बहुत अच्छी बात है।
हमने कैसे जांच की – ग्रीन टी को उबलते पानी में नहीं बनाना चाहिए। ताज़ा उबाला गया पानी हमेशा बेहतर ऑप्शन होता है। परफेक्ट ग्रीन टी बनाने के लिए पानी का तापमान और ग्रीन टी पानी में डाले रखने का समय सबसे महत्त्वपूर्ण बात है। हमने पैक पर दी गई जानकारी को फोलो किया है। वाहदम ग्रीन टी सैंपल की सभी ग्रीन टी बनाने की जानकारी एक जैसी थी। हमने ताज़ा पानी उबाला और सभी पैक पर दिए गए समय के अनुसार ग्रीन टी को पानी में डालकर रखा था।
वाहदम ग्रीन टी – विभिन्न फ्लेवर
8 अलग- अलग फ्लेवर की ग्रीन टी का रिव्यू करने का अनुभव हमारा बेहद खुशबूदार और अच्छा रहा है। सैंपल पैक में हमें सबसे अच्छी बात यह लगी है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ है। लेमन, मिंट, जिंजर, मोरिंगा, केमोमाइल – विभिन्न प्रकार की ग्रीन टी हैं। यह सभी यूएसडीए और भारतीय संस्थान द्वारा 100% प्रामणित ऑर्गेनिक हैं।
यह प्रीमियम क्वालिटी टी बैग्स हैं (स्टेपलर पिन नहीं हैं), टॉप सामग्री है जिससे साफ फ्लेवर आता है। ग्रीन टी का स्वाद प्राकृतिक है जिससे पता चलता है कि चाय पत्ति की क्वालिटी अच्छी है जिसमें कड़वाहट नहीं है।
हमारी टॉप पसंद –
लेमन जिंजर ग्रीन टी
इसकी सामग्री लिस्ट में कई चीजें शामिल हैं जैसे कि ग्रीन टी (24%), अदरक, तुलसी, संतरे का छिलका, काली मिर्च और प्राकृतिक लेमन फ्लेवर। ग्रीन टी का स्वाद ताज़ा कसे हुए नींबू की तरह है। ग्रीन टी का फ्लेवर ताज़ा और गर्म है। अदरक और नींबू के फ्लेवर का मेल अच्छा ही होता है और यहां पर भी ऐसा ही है। यह दोनों फ्लेवर यहां भी बहुत सुंदर तरीके से एक साथ आएं हैं।
जिंजर मिंट ग्रीन टी
इसकी सामग्री लिस्ट में ग्रीन टी, अदरक, लेमनग्रास, एक प्रकार का पुदीना और पुदीना शामिल है। अदरक और पुदीने का मेल थोड़ा अटपटा है जिस कारण से हमें लग रहा था कि क्या यह काम करेगा। लेकिन हैरानी की बात है कि यह दोनों फ्लेवर एक साथ बहुत अच्छी तरीके से आएं हैं जिससे स्वादिष्ट ग्रीन टी मिलती है। अदरक और पुदीने के फ्लेवर को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।
कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी
कैमोमाइल मिंट साइट्रस ग्रीन टी की सामग्री में लेमन ग्रास, संतरे की छिलके (20%), ग्रीन टी, कैमोमाइल, पुदीना और एक प्रकार का पुदीना है। आमतौर पर पुदीने का फ्लेवर बहुत ज्यादा होता है जिस कारण से किसी और फ्लेवर के बारे में पता नहीं चलता है। लेकिन यहां पर आप कैमोमाइल की खुशबू और स्वाद सच में ले सकते हैं। संतरे के छिलके का स्वाद नहीं आता है लेकिन पूरी तरह से देखा जाए तो फ्लेवर अच्छा और मुलायम है।
स्वीट हिमालयन ग्रीन टी
इसकी सामग्री में ग्रीन टी (40%), हल्दी, दालचीनी, अश्वगंधा, शतावरी और स्टीविया। वहादम स्वीट हिमालयन ग्रीन टी में मीठी हल्दी की खुशबू है। फ्लेवर की बात की जाए तो हमें सिर्फ ग्रीन टी और स्टीविया की खुशबू आ रही थी। हमें यह उतनी अच्छी नहीं लगी है लेकिन यह ग्रीन उन लोगों को पसंद आ सकती है जिन्हें अपनी ग्रीन टी में मिठास पसंद है। बाकी को देखते हुए हमें इससे भी उम्मीद थी। ऐसा कहा जा सकता है कि यह सैंपल में से हमें सबसे कम पसंद आई है।
मिंट मेलोडी
मिंट मेलोडी पुदीना पसंद करने वालो के लिए है। यह मीठी और खुशबूदार है जिससे अलग ही ताज़ापन महसूस होता है। कभी- कभी पुदीना बहुत ज्यादा भी हो सकता है लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां ऐसा नहीं हुआ है। हमने इसे गर्म चाय के तौर पर चखा है लेकिन हमें लगता है कि यह कोल्ड टी के तौर पर ज्यादा अच्छी लगेगी जिसमें बर्फ के साथ नींबू डालकर पीने से यह बेवरेज और भी स्वादिष्ट लगेगा।
यह सैंपल किट किसके लिए है?
यह प्रीमियम टी है जिन्हें ग्रीन टी पसंद करने वाले लोग जरुर ट्राई करना चाहेंगे। और वो लोग भी जो ग्रीन टी के अलग- अलग फ्लेवर और अच्छी क्वालिटी की ग्रीन टी ट्राई करना चाहते हैं।
वाहदम टी ग्रीन टी सैंपल किट
वाहदम ग्रीन टी उन लोगों के लिए बेस्ट है जो लोग ग्रीन टी के अलग- अलग फ्लेवर ट्राई करना चाहते हैं।
कीमत – 119/- रुपए*
टी बैग की मात्रा – 8
*कीमत रिव्यू के समय
वाहदम ग्रीन टी सैंपल का रिव्यू अच्छा और खुशबूदार था। पत्तियों की क्वालिटी प्रीमियम है जो अंतरराष्ट्रीय मानक का मुकाबले कर सकती है। फ्लेवर ताज़ा और अलग- अलग हैं और हम इसकी सलाह जरुर देते हैं।
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से वाहदम टी ग्रीन टी को 4.5 मिश्री मिलते हैं।
*यह एक स्पांसर आर्टिकल है। इस रिव्यू में इस्तेमाल किए गए सैंपल ब्रांड के द्वारा खरीदे गए हैं या डिस्काउंट कीमत पर दिए गए हैं।
*इस कारण से हमारे रिव्यू पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस रिव्यू में हमारा असली अनुभव है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।