टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स रिव्यू (Tops Masala Idli Instant Mix Review)
टॉप्स इंस्टेंट मिक्स से बनाई गई इडली सोफ्ट और फल्फी हैं लेकिन क्या यह स्वादिष्ट हैं?
मार्किट में मौजूद इंस्टेंट इडली मिक्स से इडली दोनों तरह से बन सकती हैं – घर की तरह सोफ्ट इडली या फिर सख्त, बिना बैलेंस और बेस्वाद। हमने कई इंस्टेंट मिक्स का रिव्यू किया है जिनमें से कई हमारी उम्मीद से भी अच्छे थे वहीं कुछ हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं थे। इस बार हमने टॉप्स इंस्टेंट मिक्स मसाला इडली का रिव्यू किया है यह देखने के लिए कि इडली स्वादिष्ट बनती है या नहीं। इस प्रोडक्ट को खरीदने से पहले इन बातों को जरुर जानें।
इससे पहले हमने टॉप्स इंस्टेंट मिक्स सांभर का रिव्यू किया है और इसके स्वादिष्ट फ्लेवर के कारण बहुत पसंद आया है।
विषय सूची
टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स से जुड़ी जरुरी बातें (Quick Things To Note About Tops Masala Idli Instant Mix)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- 12-14 इडली बना सकते हैं।
- इसमें रंग नहीं हैं।
- इसमें फ्लेवर नहीं हैं।
- 100 ग्राम बिना पके मिक्स में 98 किलो कैलोरी एनर्जी है।
#फर्स्टइंप्रेशन टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स
कीमत और पैकेजिंग – टॉप्स मसाला इडली मिक्स बॉक्स पैकेजिंग में आता है। 200 ग्राम बॉक्स की कीमत 65/- रुपए है।
जानकारी – पैक पर दी गई जानकारी को फोलो करना बेहद आसान था। हमने इडली पारंपरिक इडली स्टीमर के इस्तेमाल से बनाई है।
- 200 ग्राम इंस्टेंट मिक्स में 400 ग्राम दही, बारीक कटा हुआ धनिया (इच्छा के अनुसार) मिक्स करें। मिक्स करने के बाद 10 मिनट के लिए रखें।
- इडली मोल्ड को चिकना करें और इंस्टेंट मिक्स डालें।
- इडली को प्रेशर कुकर में भाप में बना सकते हैं या फिर माइक्रोवेव में भी बना सकते हैं।
-
टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स -
टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स – घोल
टैक्शर – टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स से बनाई गई इडली सोफ्ट और फल्फी बनी थी। इडली अच्छे से फूल गई थी।
स्वाद – अब मसाले की बात करते हैं। पहले हमने इडली को जैसे है वैसे ही खाया और बाकी इडली टमाटर – मूंगफली की चटनी से खाई। इडली में स्ट्रोंग मसाला फ्लेवर है जिससे मसालेदार स्वाद आता है। हम चाह रहे थे कि इंस्टेंट मिक्स में और भी फ्लेवर होते जैसे कि करी पत्ता या सरसों के बीज का फ्लेवर। इडली में कोई और फ्लेवर नहीं था, सिर्फ मसाला था। फ्लेवर के साथ मसाला अच्छे से मिल सकता था।
-
मोल्ड में इडली का घोल -
टॉप्स इंस्टेंट मिक्स से बनाई गई इडली
पूरी तरह से देखा जाए तो इडली अच्छी, सोफ्ट है और इन्हें स्नैक्स की तरह खा सकते हैं। लेकिन इडली के साथ आपको स्वादिष्ट चटनी जरुर चाहिए।
टॉप्स मसाला इडली इंस्टेंट मिक्स
टॉप्स मसाला इडली इस्टेंट मिक्स से बनाई गई इडली सोफ्ट और फल्फी थी।
कीमत- 65/- रुपए*
मात्रा – 200 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग – हमारी तरफ से टॉप्स इंस्टेंट मिक्स मसाला इडली को 3.5 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।