क्या आपकी किचन में चीटियां हैं? चीटियां भगाने के 10 उपाय (Ants In Your Kitchen? 10 Top Kitchen Tips To Get Rid Of Them)
tips to get rid of ants

क्या आपकी किचन में चीटियां हैं? चीटियां भगाने के 10 उपाय (Ants In Your Kitchen? 10 Top Kitchen Tips To Get Rid Of Them)

किचन में एक बार चीटियां रास्ता बना लेती हैं तो इनको भगाना मुश्किल हो जाता है।यहां से आप चीटियां भागने के घरेलू उपाय से जुड़े टिप्स की जानकारी ले सकते हैं।

ज़रा साचिए, जब आप घर वालों के लिए खाना लगा रहे हैं जो जैसे ही डिनर टेबल पर दाल का बर्तन रखते हैं उसमें जीरे की जगह आपको चीटियां दिखाई देती हैं। ऐसे सबका मूड खराब हो सकता है। यह बात बिल्कुल सच है कि चीटियां बहुत परेशान करती हैं। एक बार चीटियां अपना रास्ता बना लेती हैं उसके बाद इनको बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है। कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी चीटियों से छुटकारा नहीं मिल पाता है। इसलिए हम आपके लिए चीटियां भगाने के उपाय लेकर आएं हैं। यहां से आप चीटियां भगाने के 10 टिप्स ले सकते हैं।

क्या आपको पता है पूरी दुनिया में 12,000 से ज्यादा चीटियों की प्रजातियां हैं। कुछ चीटियां जैसे कि लाल और बुलेट चीटियां अगर इंसान को काट लें तो ज्यादा नुकसान दे सकती हैं। बढ़ई चीटियां (Carpenter Ants) निर्माण सामग्री खराब कर सकती हैं और वहीं दूसरी तरफ किचन में काली चीटियां आमतौर पर पाई जाती हैं।

चीटियां भगाने के घरेलू उपाय (What Can Help You Get Rid Of Ants Naturally?)

काली मिर्च (Black Pepper)

इसमें कोई शक की बात नहीं है कि चीटियों को चीनी जितनी पसंद है उससे कई ज्यादा काली मिर्च बेकार लगती हैं। चींटी वाली जगह गीले कपड़े से साफ करें और फिर काली मिर्च का इस्तेमामल दो तरह से कर सकते हैं-

  • चींटी वाली जगह पर लाल और काली मिर्च छिड़क दें। और जहां से आपके घर में चीटियां घुस रहीं है वहां पर भी अच्छे से काली मिर्च छिड़क दें। ऐसा करने से चीटियां नहीं आएंगी।
  • आप लाल और काली मिर्च का मिश्रण बना लें और चीटियों वाली जगह पर इस मिश्रण से स्प्रे करें।
काली मिर्च से चीटियों को नफरत है।

सफेद सिरका (White Vinegar)

चीटियों को भगाने के लिए सिरफा आमतौर पर किचन में मिल जाता है। सिरका और पानी का मिश्रण बनाएं और चीटियों के बिल में छिड़के। सफेद सिरके की मदद से चीटियों का आना कम हो सकता है। सिरका की स्ट्रोंग महक के कारण चीटियों का आना कम हो सकता है।

दालचीनी (Cinnamon)

चीटियां भगाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। जहां से चीटियां आपके घर में घुस रही हैं वहां पर आप दालचीनी का पाउडर छिड़क सकते हैं। दीलचीनी पाउडर के अलावा आप दालचीनी की पत्तियों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक अध्ययन में देखा गया है कि दालचीनी (osmophloeun) पत्ता आवश्यक तेल (Cinnamomum Osmophloeum Leaf Essential Oil) लाल वाली चीटियों के आने को रोक सकता है (1)।

दालचीनी पाउडर और तेल, दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुदीना (Peppermint)

पुदीने के फायदे चींटी, मछर, छोटे कीड़े- मकोड़े को दूर भगाने में मदद करता है। पुदीने की खुशबू इतनी स्ट्रोंग होती है कि चीटियां दोबारा से नहीं आएंगी। इसके अलावा आप पुदीने के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। चीटियों की आने वाली जगह पर पुदीने का तेल लगा सकते हैं।

पुदीने की स्ट्रोंग महक से चीटियां दूर भागती हैं।

लौंग (Cloves)

क्या चीनी के डिब्ब में चीटियां हैं? लौंग की 3-4 कली चीनी की डिब्बे में डालकर रखें। ऐसा करने से चीटियां चीनी के डिब्बे में नहीं आएंगी। लौंक चीटियों को मारता नहीं है लेकिन इसकी स्ट्रोंग खुशबू चीटियों को दूर भगा सकती है।

चीनी के डिब्बे में 2-3 लौंग की कलियां डालकर रखें।

नीम का तेल (Neem Oil)

ऐसा देखा गया है कि सूखी नीम की पत्तियों से ज्यादा असरदार नीम के तेल से होता है। नीम के तेल से कीड़े- मकोड़े भी दूर भाग जाते हैं। आपको नीम का तेल आसानी से मार्किट में मिल सकता है।

नीम का तेल मार्किट में आसानी से मिल जाता है।
इमेज क्रेडिट- commons.wikimedia.org

नींबू (Lemons)

नींबू, लौंग जैसे चीजें चीटियों को भगाने में मदद करते हैं। यह चीटियों को मारते नहीं है। अगर आप नींबू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो नींबू का इस्तेमाल दो तरह से कर सकते हैं-

  • पोचा लगाते समय उसमें नींबू का रस डालें और फिर पूरे घर में पोचा लगाएं। ऐसा करने से चीटियों तो दूर भाग जाएंगी इसके साथ ही घर में अच्छी खुशबू भी फैल जाएगी।
  • जहां से चीटियां आती हैं वहां पर नींबू के छिलके रख सकते हैं।
घर की सफाई करते समय नींबू का इस्तेमाल करें।

नमक (Salt)

नमक का इस्तेमाल चीटियां भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए उबलते हुए पानी में नमक डालें। अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और चीटियों की आने वाली जगह पर स्प्रे कर दें।

उबलते हुए पानी में नमक डालें और चीटियों की जगह पर स्प्रे करें।
इमेज क्रडिट- commons.wikimedia.org

बोरेक्स और चीनी (Borax And Sugar)

बोरेक्स, चीनी और पानी का गाढ़ा मिश्रण बनाएं। इस मिश्रण में रूई या कागज़ भिगाएं और इसे चीटियों की आने वाली जगह पर रख दें। 1-2 हफ्ते कर ऐसा करने से चीटियों का आना कम हो सकता है।

चाक (Chalk)

चीटियों ती जगह पर चाक से लाइन बनाना एक कच्चा तरीका है। चीटियों को हमेशा के लिए भगाने के लिए आपको पक्का रास्ता चाहिए।

चाक से थोड़े समय के लिए चीटियां भाग सकती हैं।

क्या आप हर्बल चींटी रिपेलेंट्स की तलाश में हैं? (Looking For Some Herbal Ant Repellants?)

हर्बल रिपेलेंट्स आपको ऑनलाइन आसानी से मिल सकते हैं जैसे कि-

1) ग्रीन ड्रैगन ऑर्गेनिक एंट एंड रोच किलर (Green Dragon’s Organic Ant and Roach Killer)

  • नॉन टॉक्सिक
  • इसमें पौधे का तेल है
  • ऑर्गेनिक

2) पाई ऑर्गेनिक्स स्प्रे (Pai Organics Spray)

  • इसमें नीम, लौंग और पुदीने का अर्क है।
  • इससे सीधा संपर्क ना करें क्योंकि इसमें लौंग का तेल है।
  • इस प्रोडक्ट से दाग नहीं लगते हैं।

3) हर्बल स्ट्रेटीजी एंट रिपेलेंट्स (Herbal Strategi Ant Repellent)

  • नॉन टॉक्सिक
  • इसमें पौधो का अर्क और हर्बल तेल है
  • यह 100% हर्बल है और इसमें केमिकल नहीं है।

4) अमीश ए एंट रिपेलेंट (Amish A Ant Repellent)

  • इस्तेमाल करना आसान
  • कोई महक नहीं है
  • किचन के लिए सुरक्षित है

क्या आपने चीटियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय अपनाएं हैं? अगर हां, तो हमें कमेंट में जरुर बताएं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments