टिसो असम सिलेक्ट टी रिव्यू – ताज़ा और फ्लेवर से भरपूर
हमने टिसो असम टी रिव्यू तीन तरीके से की है और हमारा फैसला तीन फैक्टर पर निर्भर करता है। अधिक जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
ताज़गी से भरपूर। टिसो असम सिलेक्ट टी की खुशबू आनंदमय और फ्लेवर लाजवाब है। हर एक सिप में असम की खासियत जैसे कि रंग, स्पष्टता (clarity) और चरित्र दिखाई दे रहा था।
व्यस्त सुबह या थकान भरी शाम, एक अच्छी चाय से सब कुछ ठीक किया जा सकता है।
अगर आप हमारी तरह चाय के दिवाने हैं तो आपको भी यह पता होगा कि चाय बनाना एक तरह का सुहावना एहसास है।
चाय बागान में टिसो 1932 से मौजूद है। हमने टिसो असम सिलेक्ट टी रिव्यू के लिए सिंगल एस्टेट असम सिलेक्ट फ्लेवर ट्राई किया है। इस बॉक्स में अपर असम और नॉर्थ बैंक की चाय मौजूद है। क्या यह सीटीसी (CTC) चाय ट्राई करनी चाहिए?
क्या यह दिए गए क्षेत्रीय लेबल के अनुसार हैं?
विषय सूची
टिसो आसाम सिलेक्ट टी – एक झलक
टिसो असम सिलेक्ट टी से जुड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
टिसो असम सिलेक्ट टी | मिश्री रेटिंग | खरीदें |
अपर असम | 4.5 | अमेज़न पर खरीदें |
नॉर्थ बैंक | 4.5 | अमेज़न पर खरीदें |
हमारा रिव्यू प्रोसेस
हमारा रिव्यू प्रोसेस तीन स्टेज में किया गया था। ब्लैक टी (बिना दूध वाली), ब्लैक टी दूध के साथ (उबालने के बाद) और देसी चाय (दूध और पानी के साथ चाय पत्ती उबाली गई)।
रिव्यू में विस्तार से बात करने से पहले आइए जानते हैं कि सीटीसी चाय (CTC tea) क्या होती है? सीटीसी मशीन में प्रोड्यूज की जाती है जहां ताज़ा, साबुत चाय पत्तियों को क्रश, टॉर्न और कर्ल (crushed, torn and curled (CTC)) किया जाता है। इसके बाद पिसी हुई चाय पत्तियों को पेलेट्स (pellets) में रोल और फिर ऑक्सीकरण किया जाता है। साबुत पत्तियों के मुकाबले इनमें आमतौर पर बोल्ड फ्लेवर होता है।
सिंगल एस्टेट टी क्या है? सिंगल एस्टेट टी का मतलब है कि चाय पत्तियां सिर्फ एक क्षेत्र की हैं और सिंगल हार्वेस्ट किया गया है। असम में चाय की खेती सबसे अच्छी इसलिए होती है क्योंकि वहां की मिट्टी बेहद उपजाऊ है। भारी बारिश और नमी के कारण असम की मिट्टी की क्वालिटी लाजवाब है। इसके साथ ही यह पोषण से भरपूर है।
हमारे रिव्यू फैक्टर
टिसो असम सिलेक्ट टी रिव्यू करते समय हम किसकी तलाश में थे?
रिव्यू करते समय पैकेजिंग, खुशबू, फ्लेवर और अन्य महत्वपूर्ण फैक्टर पर ध्यान दिया गया था।
1. स्वाद
हालांकि चाय के फ्लेवर हर क्षेत्र के अलग होते हैं लेकिन रिव्यू के समय हम फ्लेवर से भरपूर मिश्रण की तलाश में थे क्योंकि लेबल पर असम टी लिखा है जो लाजवाब फ्लेवर प्रोफाइल के लिए जानी जाती है। क्या टिसो में यह खूबियां हैं?
अपने नाम के अनुसार, असम टी ब्लैक टी है जो भारत में इसी क्षेत्र में उगाई जाती है। यह फ्लेवर से भरपूर मिश्रण पोषण से भरपूर प्लांट कंपाउंड है जो स्ट्रांग इम्यूनिटी, सेहतमंद दिल और स्वस्थ दिमाग के लिए लाभदायक है।
2. खुशबू
पूरी दुनिया में असम चाय स्ट्रांग, फ्लेवर से भरपूर और ताज़ा खुशबू के लिए पसंद की जाती है। इस रिव्यू में अपर असम और नॉर्थ बैंक के बीच में अंतर बताए गए हैं, अगर कोई है।
3. रंग + स्पष्टता
असम मिश्रण का रंग गहरा लाल और भूरा होता है। अच्छी क्वालिटी की चाय देखने में साफ, पार्टिकल फ्री होती है। क्या टिसो ऐसी है?
4. अन्य फैक्टर
इसमें कीमत, पैकेजिंग, शेल्फ लाइफ पर ध्यान दिया गया है।
टिसो आसाम सिलेक्ट टी रिव्यू
टिसो असम सिलेक्ट टी के साथ हमारा अनुभव कैसा रहा, यहां से जानें।
अपर असम
कीमत + पैकेजिंग
कार्टन का रंग बैंगनी- नीले था और इसमें दो वैक्यूम पाउच थे। एक पाउच 250 ग्राम का था। 500 ग्राम कार्टन की कीमत 350/- रुपए है।
हम यह कहना चाहेंगे कि पैकेजिंग बहुत विचार के साथ की गई है। चाय के दोनों फ्लेवर डबल वैक्यूम सील किए गए हैं जिन पर एल्यूमीनियम लाइनिंग थी। बॉक्स के अंदर ज़िप लॉक बैग है जिनमें चाय पत्ति स्टोर कर सकते हैं। इस तरह की पैकेजिंग से फ्लेवर, ताज़ापन और खुशबू बरकरार रहती है। पैकेजिंग में हम पूरे अंक देते हैं।
खुशबू + देखने में
इसकी खुशबू ताज़ा, बोल्ड और आनंदमय थी। चाय भूरी (ब्राउन) से ज्यादा लाल थी।
फ्लेवर
चाय पत्तियां स्ट्रांग है जिस वजह हम सिर्फ एक चम्मच शामिल करने की सलाह देते हैं और अगर आप चाहें तो और डाल सकते हैं। सिर्फ एक चम्मच से हमारी चाय स्ट्रांग बन गई थी। चाय अच्छे से उबालने पर ध्यान जरूर दें।
हमारे द्वारा बनाई गई चाय (तीनों प्रकार की) फ्लेवर से भरपूर, स्ट्रांग और बोल्ड थी।
- लाजवाब पैकेजिंग
- स्ट्रांग फ्लेवर
- बोल्ड खुशबू
- किफायती
क्या आप ब्लैक टी दूध के बिना या साथ में पीना पसंद करते हैं तो टिसो अपर आसाम टी सभी टी लवर्स को पसंद आ सकती है।
नॉर्थ बैंक
खुशबू + देखने में
इसकी खुशबू आनंदमय थी। लेकिन पहले वाले फ्लेवर के मुकाबले कम थी। यह देखने में सुनहरे रंग की थी और चाय के कप के नीचे किसी प्रकार के रेशे या कण नहीं थे। यह बेवरेज साफ था।
फ्लेवर
खुशबू की तरह, अपर बैंक के मुकाबले इसका फ्लेवर और इंटेंसिटी कम थी। इसके बावजूद यह मिश्रण स्ट्रांग था लेकिन अपर बैंक की तुलना में कम था। हमने 1.5 कप चाय में 1 चम्मच चाय इस्तेमाल की थी और यह मात्रा काफी थी। चाय की इतनी मात्रा से हमें उम्मीद के अनुसार रंग, खुशबू और स्वाद मिला था।
- फ्लेवर से भरपूर
- रिफ्रेशिंग खुशबू और फ्लेवर
- लाजवाब पैकेजिंग
अगर आप फ्लेवर से भरपूर की तलाश में हैं तो आप टिसो आसाम सिलेक्ट टी नॉर्थ बैंक ट्राई कर सकते हैं।
FAQs
टिसो असम सिलेक्ट टी से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
नहीं, इसमें सिर्फ सीटीसी टी (CTC tea) का इस्तेमाल किया गया है। सभी फ्लेवर प्राकृतिक हैं।
नहीं, इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं।
500 ग्राम पैक से लगभग 250 कप चाय बना सकते हैं।
कैफीन का सेवन खाली पेट नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे एसिडिटी बढ़ती है। चाय/ कॉफी पीने से पहले कुछ खाने की सलाह दी जाती है (कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और फाइबर का बैलेंस सेवन)।
वेट लॉस एक्टिव लाइफ स्टाइल और बैलेंस मील पर निर्भर करता है।
सारांश
ताज़ा और फ्लेवर से भरपूर, टिसो असम सिलेक्ट टी की तरह सिप आनंदमय थी। पैकेजिंग से लेकर खुशबू और फ्लेवर तक, दोनों फ्लेवर हर तरह से प्रीमियम है।
क्या आपने इससे पहले असम टी ट्राई की है? क्या आप टिसो ट्राई करना चाहेंगे?
रिव्यू पर काम करने वाली टीम
चाय से जुड़े अधिक रिव्यू
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।