यह किचन सामग्री आपका पंसदीदा रूम फ्रेशनर बन सकता है (This Kitchen Ingredient Can Be Your Favorite Room Freshener)
अगर आपके पास नींबू है तो क्यों ना इसे रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।
घर की एक चीज बर्दाश्त नहीं होती है वो है खराब महक। यह सच है कि सभी के घर की अपनी खुशबू होती है और यह खुशबू घर में घुसते ही आ जाती है। हम सब अपने घरों को अच्छे से साफ जरुर करते हैं लेकिन यह भी जरुरी है कि हमारे घर से अच्छी खुशबू भी आए। इस बात का भी ध्यान रखें कि घर हमेशा महकता रहे। लेकिन ऐसा कैसे कर सकते हैं? ऐसा नींबू की मदद से कर सकते हैं।
नींबू के फायदे सेहतमंद दिल, विटामिन सी से भरपूर और वजन कम करने में भी मदद करते हैं। नींबू को किचन के लिए परफेक्ट माना जाता है और इसके साथ ही नींबू का इस्तेमाल खाने को चटपटा बनाने के लिए भी किया जा सकता है। इसके साथ नींबू का इस्तेमाल घर को खुशबूदार बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
विषय सूची
नींबू का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर की तरह कैसे करें (How To Use Lemons As An Air Freshener)
1) नींबू के रस से पोछा लगाएं (Mopping With Lemon Juice)
पोछा लगाते समय पोछे की बाल्टी में आधे नींबू का रस डालें और फिर पूरे घर में पोछा लगाएं। छोटी बाल्टी में आधा नींबू काफी है। नींबू के रस से पोछा लगाने से कीढ़े- मकोड़े नहीं आते हैं और साथ ही घर में अच्छी खुशबू फैल जाती है।
2) नींबू और लौंग (Lemon And Cloves)
हम सभी ने फिल्मों में देखा है कि नींबू का इस्तेमाल बुरे काम के लिए किया जाता है लेकिन असली में नींबू का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया जा सकता है। नींबू आधा काटें और इसमें कुछ लौंग डालें। आधे नींबू में आप 5 से 6 लौंग डाल सकते हैं। अब नींबू में डाली गई लौंग घर के अलग- अलग कोनों में रख सकते हैं और साथ ही फ्रिज में भी रख सकते हैं जिससे यह फ्रेशनर का काम करेगा।
किचन कैसे साफ करें- कैमिकल फ्री, प्राकृतिक तरीके से सफाई करें
3) माइक्रोवेव के लिए नींबू (Lemon For Microwaves)
जब आप माइक्रोवेव में खाना गर्म करते हैं तो क्या खाने में महक आने लग जाती है? माइक्रोवेव साफ करने का काम सुनने में बड़ा लगता है लेकिन यह काम सिर्फ 15 मिनट का है। माइक्रोवेव साफ करने के लिए आपको नींबू और पानी की जरुरत है। माइक्रोवेव बर्तन में पानी डालें और 4 से 5 नींबू के टुकड़े डालें। अब इस बर्तन को 7-8 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें और 10 मिनट के लिए माइक्रोवेव होने के बाद अंदर ही रहने दें। अब माइक्रोवेव खोलें और गीले कपड़े से माइक्रोवेव साफ करें। भाप से सारे दाग हल्के पड़ जाएंगे और नींबू से माइक्रोवेव में अच्छी खुशबू आने लगेगी। ऐसा करने से दाग और बदबू हटाने में मदद मिलती है।
4) नींबू- रूम फ्रेशनर (DIY Lemon Room Freshener)
नींबू से रूम फ्रेशनर बनाना बेहद आसान काम है। इसके लिए आपको पानी, शल्यक स्पिर्ट (rubbing alcohol), नींबू का रस, अपनी पसंद का तेल चाहिए। ऐसे खुशबू के तेल का इस्तेमाल करें जो नींबू के रस के साथ अच्छी लगे जैसे कि कैमोमाइल, नीलगिरी या चाय की पेड़ की खुशबू। इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और आपका रूम फ्रेशनर तैयार है।
5) नींबू के छिलके (Use Lemon Rinds)
अधिकतर लोग नींबू के छिलके फेंक देते हैं लेकिन कुछ लोग इनका इस्तेमाल बेकिंग और मास्क बनाने के लिए किया जा सकता है। इनमें बहुत खुशबू होती है और इन्हें फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू के छिलकों को पानी में उबाल लें और अब पानी को स्प्रे बोतल में डालें और रूम फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल करें। यह ज्यादा लंबे समय के काम नहीं करेगा लेकिन क्विक फिक्स जरुर है।
घर को खुशबूदार बनाने के लिए आपको इनकी जरुरत हो सकती है (You Need These For A Fresh Smelling Home)
खुशबूदार तेल, मोमबत्ती आदि मार्किट में आसानी से मिल जाते हैं। इनको आप आसानी से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
1) स्ट्रेटेजी हर्बल लेमन रूम फ्रेशनर (Strategi Herbal Lemon Room Freshener)
- यह प्राकृतिक अर्क और खुशबूदार तेल से बनाया गया है।
- इसमें जीरा कैमिकल हैं।
- यह किटाणुनाशक और फ्रेशनर है।
2) एंबी प्योर साइट्रस पावर एयर फ्रेशनर स्प्र (Ambi Pur Citrus Power Air Freshener Spray)
- ऑनलाइन और जनरल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है।
- कई खुशबू में उपलब्ध है।
3) नवाब एसेंशियल अरोमा डिफ्यूजर ऑयल (Nawab Essential Aroma Diffuser Oil)
- तीन का सेट
- ओशियन, लेमनग्रास और सिट्रोनेला
- त्वचा पर इस्तेमाल ना करें
आप अपने घर को खुशबूदार बनाने के लिए किस खुशबू का इस्तेमाल करते हैं? हमें कमेंट में जरुर बताएं।