सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन स्वीट कॉर्न (The Tastiest Frozen Sweet Corn)
दो दिन तक फ्रोजन स्वीट कॉर्न खाने के बाद हमने सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन स्वीट कॉर्न के बारे में पता लगा लिया है।
स्वीट, जूसी और स्वादिष्ट! स्वीट कॉर्न आप ऐसे भी खा सकते हैं और किसी डिश के साथ भी शानदार तरीके से खा सकते हैं। स्वीट कॉर्न डिश में लाजवाब रंग और क्रंच लेकर आते हैं। हमने दो ब्रांड के स्वीट कॉर्न का रिव्यू किया है जो ऑनलाइन और लोकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हैं। रिव्यू करते समय हमने स्वाद, रसीलेपन और मिठास पर ध्यान दिया है। दो दिन तक स्वीट कॉर्न एक के बाद एक टेस्ट करने के बाद दोनों ब्रांड के बीच बहुत हल्का फर्क सामने आया है। इस रिव्यू में सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न (टॉप पिक) विजेता बना है और वहीं हम गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न की भी सलाह देते हैं क्योंकि यह हमारे टॉप पिक के स्वाद के बहुत करीब था।
विषय सूची
सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन स्वीट कॉर्न
मिश्री टॉप पिक – सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न
सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न
सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न स्वादिष्ट, मीठा और रसीला है। इसके कॉर्न बड़े हैं और एक ही साइज और आकार के हैं।
कीमत – 90/- रुपए*
मात्रा – 500 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न हमारा टॉप पिक है?
सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न हमारा टॉप पिक इसलिए बना है क्योंकि यह स्वादिष्ट, रसीले और ताज़ा कॉर्न की तरह मीठे हैं।
सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न उबलने के बाद दिखने में अच्छे लग रहे थे और साथ ही सुंदर तरीके से उभर कर आए हैं। दूसरे दावेदार के मुकाबले कॉर्न का साइज बड़ा था। 500 ग्राम पैक की कीमत 90/- रुपए है जो किफायती है।
मिश्री सीक्रेट सॉस की मदद से स्वीट कॉर्न (बटर कॉर्न) उबालने के बाद खाने पर हमें लगा कि इन्हें खाने का अनुभव दावेदार के मुकाबले बहुत कम अंतर से बेहतर था।
अगर बड़े पैमाने पर देखा जाए तो दोनों ब्रांड के स्वीट कॉर्न में ज्यादा अंतर नहीं था। हमने गोदरेज के ऊपर सफल को इसलिए चुना है क्योंकि सफल स्वाद के मामले में थोड़ा सा आगे था और साथ ही यह किफायती।
रनरअप – गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न
गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न
गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न स्वादिष्ट और रसीले हैं।
कीमत – 85/- रुपए*
मात्रा – 450 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से हम गोरदरेज यम्मीज़ स्नीट कॉर्न की सलाह देते हैं?
गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न जूसी था और साथ ही टॉप पिक जितना मीठा भी था। स्वाद, सूरत और टैक्शर में लगभग यह एक जैसे थे और हमें इन्हें बार- बार चखकर देखना पड़ रहा था कि कौन- सा ज्यादा स्वादिष्ट है।
लेकिन यह विजेता क्यों नहीं बना? कॉर्न के ऊपर वाले हिस्से को कॉर्न टिप कहते हैं। कॉर्न टिप का स्वाद हल्का कड़वा होता है और यह कॉर्न टिप गोदरेज स्वीट कॉर्न में मौजूद थी जिससे स्वीट कॉर्न खाने का अनुभव थोड़ा नीचे आ जाता है। और यह कॉर्न टिप सफल में बिल्कुल भी नहीं थी।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
पूरी दुनिया में कॉर्न या मक्का का इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है। नाचोज़, पॉपकॉर्न और स्वीट कॉर्न सूप के बारे में सोचते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसके लिए हमें मक्का को धन्यवाद कहना चाहिए। क्या आपको पता है सिर्फ अंटार्टिका को छोड़कर मक्का हर महाद्वीप पर उगाई जाती है।
अगर आपको मक्का उतना ही पसंद है जितना हमें पसंद है तो यह रिव्यू आपके लिए है। इस रिव्यू की मदद से आप सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन स्वीट कॉर्न खरीद सकते हैं। आइए देखते हैं कि सबसे स्वादिष्ट स्वीट कॉर्न रिव्यू कैसे किया गया है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
हल्का फ्राई, क्रिस्पी कॉर्न पकोड़ा, बटर कॉर्न- सभी की अपनी पसंद होती है। स्वीट कॉर्न को कई तरीके से खा सकते हैं। पूरे साल ताज़ा स्वीट कॉर्न मिलना मुमकिन नहीं है इसलिए यहां पर फ्रोजन फूड की सुविधा आती है। अगर आपको स्वीट कॉर्न पसंद है और फ्रोजन फूड अकसर खरीदते रहते हैं तो यह रिव्यू आपको बेस्ट चुनने में मदद करेगा।
हमने ब्रांड कैसे चुनी
हालांकि देश में स्वीट कॉर्न की कई ब्रांड उपलब्ध हैं लेकिन हमने उन ब्रांड को इस रिव्यू के लिए चुना है जो आसानी से उपलब्ध हैं और हमें इन ब्रांड को ढूंढने में ज्यादा मेहनत नहीं लगी। इससे हमें यह भी पता चला कि कौन- सी ब्रांड आसानी से उपलब्ध है। हमने दो पॉपुलर ब्रांड को रिव्यू में शामिल किया है जो ऑनलाइन और लोकल मार्किट में आसानी से उपलब्ध हैं – सफल फ्रोजन कॉर्न और गोदरेज यम्मीज़ स्वीट कॉर्न।
ब्रांड रिव्यू
रिव्यू के लिए चुनी गई ब्रांड –
- सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न
- गोरदेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न
रिव्यू करते समय किन बातों पर ध्यान दिया गया है
सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन कॉर्न का विजेता चुनने के लिए हमने इन बातों का खास ध्यान रखा है –
- सूरत – कॉर्न दिखने में कैसे हैं? उबालने के बाद यह कैसे दिखते हैं? क्या यह अच्छे से पूलते हैं या सख्त हो जाते हैं? क्या रंग में बदलाव आता है और यह कितने सुनहरे दिखते हैं?
- स्वाद – कॉर्न को चखते समय कॉर्न की मिठास और रसीलेपन को देखा गया है।
- टैक्शर – जब हम टैक्शर की बात करते हैं तो यहां पर क्रंच और रसीलेपन की उम्मीद करते हैं।
हमने रिव्यू कैसे किया
रिव्यू को हमने कीन भाग में बांटा है –
- भाग 1 – सूखे कॉर्न
- भाग 2 – उबलने के बाद चखना
- भाग 3 – बटर कॉर्न का स्वाद (मिश्री सीक्रेट सॉस)
भाग 1 – फ्रोजन स्वीट कॉर्न दिखने में कैसे हैं।
भाग 2 – हमने कॉर्न को नमक के पानी में उबाला। दोनों ब्रांड के कॉर्न ने पकने में एक जैसा समय लिया है। इस भाग में हमने कॉर्न कितना फूलता है पर ध्यान दिया है। मिठास और रसीलापन जानने के लिए हमने दोनों ब3ांड के स्वीट कॉर्न को एक के बाद एक टेस्ट किया है। यहां पर हम क्रंच भी देखना चाहते थे।
भाग 3 – इस भाग में हमने मिश्री सीक्रेट सॉस की मदद ली है। स्वीट कॉर्न का फ्लेवर जानने के लिए हमने सिंपल रेसिपी का इस्तेमाल किया है जिससे आमतौर पर कॉर्न बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। हमने स्वीट कॉर्न को बटर के साथ सोते किया है और नमक नहीं डाला है क्योंकि उबालते समय पानी में नमक था और बटर में भी नमक था। रिव्यू के बाद रसीलेपन, स्वादिष्ट फ्रोजन स्वीट कॉर्न के बारे में हमारा यह कहना है।
तुलना टेबल
ब्रांड | कीमत | मात्रा | सूरत | फ्लेवर |
सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न | 90/- रुपए | 500 ग्राम | – कॉर्न का रंग चमकीला पीला है। – साइज में बड़े हैं। – उबलने के बाद फूल गए। |
– रसीले कॉर्न – स्वादिष्ट – कॉर्न की मिठास में स्थिरता। |
गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न | 85/- रुपए | 450 ग्राम | – कॉर्न का रंग हल्का पीला था। – उबालने के बाद यह अच्छे से ऊभर कर आएं हैं। |
– कॉर्न स्वादिष्ट और रसीले हैं। – कॉर्न अधिकतर मीठे हैं। |
रिजल्ट
हालांकि हमारे पास दो ब्रांड थी लेकिन इसके बाद भी हम फेस ऑफ नहीं कर पाए क्योंकि दोनों ब्रांड के स्वीट कॉर्न स्वादिष्ट थे। सफल फ्रोजन स्वीट कॉर्न हमारा टॉप पिक इसलिए था क्योंकि स्वाद के मामले में यह थोड़ा सा आगे है और साथ ही किफायती भी है। हम गोदरेज यम्मीज़ अमेरिकन स्वीट कॉर्न की भी सलाह देते हैं क्योंकि यह स्वादिष्ट और रसीले हैं।
रिव्यू पर काम करने वाली टीम
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।