ग्रेट, स्लाइस, पील, चॉप- दी गणेश 14-इन-1 डाइसर से सभी काम करें (The Ganesh 14-in-1 Dicer Can Do Everything!)
क्या गणेश 14-इन-1 डाइसर को किचन में शामिल करना सही है? अधिक जानकारी के लिए हमारा रिव्यू पढ़ें।
मिश्री रेटिंग
GOOD!
Summary
इस किचन टूल की मदद से सब्जियां और फल काट, छील और कस सकते हैं। इसका डिजाइन सुविधा के अनुसार है। कुछ पीलर के अलावा सभी स्लाइसर अच्छे से काम करते हैं। यह एक अच्छा किचन टूल है जिससे काटने, छीलने और कसने का काम आसान हो सकता है।
जितनी मेहनत और समय खाना बनाने में लगती है उससे कई ज्यादा कम समय खाना खाने में लगता है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है? आजकल के लोगों के पास समय की कमी होने के कारण और किचन में कम काम करने के कारण समय बचाने वाले किचन टूल जैसे कि गणेश 14-इन-1 डाइसर टूल वरदान की तरह साबित हो सकते हैं। इस टूल की मदद से किचन का काम आसान और कम समय में हो सकता है। इस टूल के साथ आने वाले सभी अटेचमेंट का हमने रिव्यू किया है। रिव्यू करते समय हमने देखा कि इसे इस्तेमाल करना कितना आसान, सुविधाजनक है और क्या यह प्रोडक्ट किफायती है? अधिक जानकारी इस रिव्यू से प्राप्त करें।
विषय सूची
गणेश 14-इन-1 डाइसर से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About The Ganesh 14-in-1 Dicer)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- ब्लेड स्टेनलेस स्टील से बनी है।
- इस किचन टूल को डिशवॉशर में धो सकते हैं।
- इसकी क्षमता 1000 एमएल की है।
#फर्स्टइंप्रेशन गणेश 14-इन-1 डाइसर
अलग- अलग अटेचमेंट – गणेश 14-इन-1 डाइसर कई अटेचमेंट के साथ आता है।
- एक बड़ा प्लास्टिक बॉक्स।
- बॉक्स फिसलता नहीं है।
- सफेद और हरे संग की लिड को हटा भी सकते हैं।
- गोल डायल है जिसे सब्जियां कसते समय पकड़ सकते हैं।
- हैंड पीलर के साथ छोटा ग्रेटर है।
- हरे रंग की प्लास्टिक ट्रे में अलग- अलग अचेटमेंट हैं।
- 6 स्लाइसिंग और ग्रेटिंग ब्लेड हैं।
- 2 अटेचमेंट पतली और मोटी- सब्जियां और फल काटने के लिए
हमने ब्लेड अटेचमेंट कैसे ट्राई की – हमने अलग- अलग तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया है (सोफ्ट-सख्त, एक जैसी, दरदरी) क्योंकि हम अपना रिव्यू रोजाना किचन में होने वाले अनुभव की तरह रखना चाहते थे। इसलिए कुछ भी फैंसी नहीं किया। हमने छीलना, स्लाइसिंग, चॉपिंग, कसना ट्राई किया है। हमने टमाटर, खीरा, आलू, चुकंदर, प्याज और सेब का इस्तेमाल किया है।
हमारा रिव्यू – एक से अधिक काम करने वाले किचन टूल में हम यह देखते हैं कि क्या इसे इस्तेमाल और अटेचमेंट के साथ काम करना कितना आसान है। गणेश डाइसर की सभी अटेचमेंट को लगाना और इस्तेमाल करना आसान है। अटेचमेंट को डालना और बाहर निकालना भी आसान है और यही हम सोचते हैं जब रोजाना चॉपर इस्तेमाल करते हैं। दूसरी अच्छी बात यह है कि प्रोडक्ट टिकाऊ होने के साथ- साथ फिसलता नहीं है। अगर चॉपर या डाइसर इस्तेमाल करते समय फिसलता रहेगा तो इसे इस्तेमाल करने का अनुभव अच्छा नहीं होगा। इसके साथ ही यह असुरक्षित भी बन जाता है। यहां पर इस किचन टूल की पकड़/ ग्रिप बेहद अच्छी है। यह किचन के फर्श या चमकीले स्तर पर फिसलता नहीं है। अगर आपके पास एक ही किचन टूल में कई सारे अटेचमेंट है- तो आपको इससे ज्यादा किया चाहिए?
क्या इसे इस्तेमाल करना आसान है? हां! सभी अटेचमेंट और बॉक्स को साफ करना आसान है। ब्लेड साफ करते समय सावधान रहें क्योंकि ब्लेड बहुत नुकीली हैं जिनमें हाथ कट सकता है। इन्हें साफ करते समय ब्रश का इस्तेमाल करें। पुश-डाउन-बटन (क्लीन प्रेस बटन) से एक्स्ट्रा बची हुई सब्जी को निकालकर आसानी से साफ कर सकते हैं। हमें यह खूबी बेहद पसंद आई है।
किस अटेचमेंट ने अच्छा काम किया है? ग्रेटर अटेचमेंट इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह अच्छे से अटेच हो गई और अपना काम अच्छे से किया है। 2 स्लाइस अटेचमेंट बहुत अच्छे नहीं थे लेकिन छोटे ब्लेड के मुकाबले बड़े ब्लेड ने काम अच्छा किया है।
क्या हमारे लिया काम नहीं किया है? पीलर को बेहतर करने की जरुरत है जिसके बाद हमें लगता है कि इसे शामिल नहीं किया होता जो ज्यादा बेहतर रहता। जब हमने पीलर्स और स्क्रेपर्स का रिव्यू किया था उसमें हमने देखा कि यह कितने सुविधाजनक और आसानी से काम करने वाले होने चाहिए। दुख की बात है कि पीलर नुकीले नहीं हैं और अपना काम अच्छे से नहीं करते हैं। खीरा और आलू छीलने में हमें बहुत मेहनत लगी थी। पीलर से अटेचमेंट के संख्या जरुर बढ़ जाती है लेकिन यह स्मूद तरीक से काम नहीं करता है और इसे और बेहतर किया जा सकता है।
यह टूल उन लोगों के लिए बेहतर है जो लोग किचन में सब्जियां काटने से लेकर खाना बनाने तक अकेले काम करते हैं। यह बात भी है कि आप 1-2 ब्लेड ज्यादा इस्तेमाल करेंगे लेकिन यह रोजाना इस्तेमाल करने के लिए अच्छा प्रोडक्ट है। अगर आपके पास किचन में कम जगह है तो गणेश 14-इन-1 डाइसर आपकी किचन के काम में मदद कर सकता है। यह प्रोडक्ट बहुत अच्छे से काम करेगा अगर आप सलाद या फल रोजाना खाते हैं। सिर्फ ग्रेट या डाइस करें और बॉक्स में स्टोर करें और जरुरत पड़ने पर इन्हें इस्तेमाल करें।
गणेश 14-इन-1 डाइसर
गणेश 14-इन-1 डाइसर किचन टूल इस्तेमाल करने में आसान है और खाना बनाने की तैयारी करने में मदद करता है।
कीमत – 1,199/- रुपए *
*कीमत रिव्यू के समय
वीडियो – गणेश 14-इन-1 डाइसर रिव्यू
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से गणेश 14-इन-1 डाइसर को 3.85 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।