सबसे स्वादिष्ट चीज़ी फ्लेवर नाचोज़ (The Tastiest Cheese Flavoured Nachos)
Tastiest Cheese Flavoured Nachos

सबसे स्वादिष्ट चीज़ी फ्लेवर नाचोज़ (The Tastiest Cheese Flavoured Nachos)

सबसे स्वादिष्ट और चीज़ी फ्लेवर नाचोज़ के बारे में पता लगाने के लिए हमने रिव्यू में 3 पॉपुलर ब्रांड को शामिल किया है। और हमारा विजेता है…

फिल्म देखना या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना, चटर- पटर के बिना अधूरा लगता है। नाचोज़ एक बेहतरीन स्नैक्स है जिसकी मदद से दोस्तों के साथ घंटो समय निकल जाता है। हमने तीन पॉपुलर नाचोज़ ब्रांड का रिव्यू किया है यह देखने के लिए कि किस ब्रांड के नाचोज़ खाने में सबसे ज्यादा चीज़ी हैं। नाचोज़ के 12 पैकेट घंटो तक खाने के बाद हम विश्वास के साथ खा सकते हैं कि कॉर्निटोस – चीज़ एंड हर्ब हमारा टॉप पिक है।

मिश्री रिव्यू- सबसे स्वादिष्ट चीज़ी नाचोज़

टॉप पिक- कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प

कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प

कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प हमारा विजेता है क्योंकि इसका स्वाद पारंपरिक है, इसमें चीज़ी फ्लेवर अच्छा है और क्रिस्पीनेस लाजवाब है।

कीमत- 35/- रुपए*

मात्रा- 60 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

किन कारणों से कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प हमारा टॉप पिक है?
कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प बहुत स्वादिष्ट है। चेद्दार चीज़ का स्वाद सबसे ज्यादा है और इसको नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। जेसे ही आप पैक खोलते हैं वैसे ही आपको स्ट्रोंग चीज़ की खुशबू आती है।
टॉर्टिला चिप्स में मसाले परफेक्ट हैं। कई नाचोज़ में नमक ज्यादा होता है लेकिन इसमें नमक सही मात्रा में है और सभी मसाले सही मात्रा में डाले गए हैं।
सूखे मसाले और चीज़ी पाउडर एक साथ लाजवाब फ्लेवर लेकर आते हैं।
कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प चीज़ी होने के साथ क्रिस्पी भी हैं। नाचोज़ ज्यादा मोटे नहीं हैं। ना ही यह वेफर की तरह पतले हैं जिससे हर बाइट में परफेक्ट क्रिस्प और आवाज़ आती है।
यह अपने आप में ही स्वादिष्ट हैं।

हमारा रिव्यू प्रोसेस

स्वाद! स्वाद! स्वाद!

हमारा रिव्यू सिंपल था और दो हस्सों में बांटा गया था। हमारी रिव्यू टीम ने यह रिव्यू वीडियो कॉल के माध्यम से किया है। हमने बिना ब्रांड देखे रिव्यू नहीं किया है और डायरेक्ट पैकेट से नाचोज़ खाए हैं। क्योंकि कुछ सदस्यों को पहले से ही पता था कि किस ब्रांड की खुशबू और रंग कैसा है तो टीम मिश्री के लिए बिना देखे रिव्यू करना मुमकिन नहीं था।

स्वादिष्ट चीज़ी नाचोज़ दावेदार

ब्लाइंड टेस्टिंग (बिना देखे) भी रिव्यू का एक अहम हिस्सा है। इसलिए हमारी रिव्यू टीम ने ब्लाइंड टेस्टिंग के लिए अपने परिवार वालों को शामिल किया था। और नाचोज़ तो हर उम्र के लोगों को पसंद हैं चाहे वो बच्चें हो या फिर बड़े। जहां बच्चों को नाचोज़ जैसे हैं वैसे ही खाना पसंद है वहीं बड़ों को सॉस, साल्सा या किसी चटनी के साथ खान पसंद आते हैं। हालांकि बच्चों को चेद्दार चीज़ की खुशबू कॉर्निटोस में कुछ ज्यादा ही लगी है लेकिन इसके बावजूद हमारी टॉप पिक कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प विजेता बना रहा।

चीज़ नाचोज़ रिव्यू- टीम के परिवार द्वारा किया गया रिव्यू

ब्रांड रिव्यूड

हमने 3 सबसे पॉपुलर ब्रांड के नाचोज़ को अपने रिव्यू में शामिल किया है- डोरिटोस, मकिनो और कॉर्निटोस। रिव्यू में हमेशा एक जैसे फ्लेवर चुने जाते हैं इसलिए इस बार नाचोज़ रिव्यू के लिए चीज़ी नाचोज़ फ्लेवर चुना गया है। यह फ्लेवर हर उम्र के लोगों को पसंद आता है।

हमने उन ब्रांड को रिव्यू में शामिल किया है जो दिल्ली- एनसीआर में आसानी से लोकल दुकानों में मिल जाती हैं। इस समय हमारी रिव्यू टीम घर से काम कर रही है इसलिए हमने उन ब्रांड को रिव्यू में शामिल किया है जो पूरी टीम के लिए आसानी से उपलब्ध थे।

यह रिव्यू किसके लिए है?

नाचोज़ अधिकतर सभी लोगों को पसंद आते हैं। चाहे वो चीज़ी नाचोज़ हो या फिर खट्टी क्रीम और साल्सा के साथ। इसके साथ ही नाचोज़ घर में भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। यह रिव्यू उन सभी नाचोज़ फैन के लिए है जिन्हें क्लासिक चीज़ी नाचोज़ पसंद हैं। यह रिव्यू उन लोगों के लिए भी सुविधाजनक है जो घर में नाचोज़ बनाते हैं और साथ में इन्हें भी खा सकते हैं।

अगर आपको चीज़ पसंद नहीं है तो यह रिव्यू आपके लिए नहीं है।

रिव्यू करते समय हमने किन बातों का ध्यान रखा है

फ्लेवर- नाचोज़ में चीज़ फ्लेवर है? क्या मसाले काफी थे? क्या नमक सही था? चीज़ी फ्लेवर कैसा था? नाचोज़ और मसालों का अनुपात कैसा था?

टैक्शर- नाचोज़ क्रिस्प थे? जब नाचोज़ की बाइट ली जाती है तो क्या क्रंच था या नाचोज़ गीले थे?

सामग्री- नाचोज़ बनाने के लिए कॉर्न/ मक्का का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए रिव्यू करते समय हमने मक्के की मात्रा को ध्यान में रखा है। इन्हें बनाने के लिए किस तरह के तेल और मसालों का इस्तेमाल किया गया है जैसी बातों पर भी ध्यान दिया गया है।

तुलना टेबल- सबसे चीज़ी नाचोज़

ब्रांड मक्का की % तेल रंग स्वाद क्रंच
डोरिटोस 77% ताड़ का तेल ब्राइट ऑरेंज चीज़ी, सही मात्रा में मसाले मीडियम क्रंच
कॉर्निटोस 70% मक्का का तेल गहरा पीला बहुत चीज़ी और परफेक्ट मसाले हाई क्रंच
मकिनो 68% मक्का का तेल/ ताड़ का तेल गहरा पीला सामान्य स्वाद, चीज़ की मात्रा ना के बराबर बहुत कम क्रंच

क्यों कॉर्निटोस विजेता बना है?

  • हम अपने रिव्यू में सबसे चीज़ी नाचोज़ ढूंढ रहे हैं जिसमें चीज़ का फ्लेवर सबसे ज्यादा है।
  • डोरिटोस में क्रंच और मसाले अच्छे था लेकिन कॉर्निटोस के मुकाबले इनमें चीज़ फ्लेवर कम था। यही कारण है कि यह पीछे रह गया।
  • मकिनो नाचोज़ में चीज़ फ्लेवर ना के बराबर था और जैसा क्रंच टोर्टिला चिप्स में होता है वैसा नहीं था।
  • कॉर्निटोस, सबसे स्वादिष्ट चीज़ी फ्लेवर नाचोज़ हैं जिनमें क्रंच भी अच्छा है।

रिजल्ट

टीम मिश्री और बाकी के सभी लोग जिन्होंने इस रिव्यू में हिस्सा लिया है ने मिलकर यह फैसला लिया है कि कॉर्निटोस नाचोज़ क्रिस्प- चीज़ एंड हर्ब विजेता है। चीज़ी खुशबू, मसालें और नाचोज़ की क्रिस्पीनेस के कारण यह हमारा विजेता बना है।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments