टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी रिव्यू (Tata Q Spicy Chicken Biryani Review)
बिरयानी बनाने में कई घंटे लग जाते हैं। लेकिन क्या रेडी-टू-ईट मील हमारा काम आसान कर सकता है? टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी के बारे में इस रिव्यू से जानें।
बिरयानी के मामले में दो तरह के लोग होते हैं- पहले, जिन्हें बिरयानी से प्यार है और दूसरे- जिन्हें बिरयानी पसंद है। सच कहें तो हम किसी ऐसे को नहीं जानते हैं जिसे बिरयानी पसंद नहीं है। देश के अलग- अलग हिस्सों में बिरयानी को पसंद किया जाता है और इसका स्वाद, पकाने का तरीका और अलग मसालें इस्तेमाल किए जाते हैं। बिययानी पसंद करने वाले हर एक शख्स को चाहे वो लखनवी, हैदराबादी या कोलकाता बिरयानी हो, इनकी खुशबू से ही मुंह में पानी आ जाता है और बिरयानी खाने से रोक नहीं पाते हैं।
टाटा क्यू क्विक क्यूज़ीन कई तरह के रेड-टू-ईट मील्स लेकर आएं हैं जिन्हें सिर्फ 60 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म करना होता है और यह खाने के लिए तैयार हैं। इससे पहले हमने टाटा क्यू चिकन पास्ता का रिव्यू किया है जिसमें सॉस अच्छी थी लेकिन पास्ता ज्यादा पका हुआ था जिससे चिकन पास्ता खाने का पूरा अनुभव अच्छा नहीं रहा। इस बार हमने टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं कि इसका स्वाद कैसा है।
विषय सूची
वीडियो- टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी रिव्यू
टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
- इसमें सोय प्रोडक्ट और डेयरी के अर्क हैं।
- इस 100 ग्राम बिरयानी से 164.2 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
#फर्स्टइंप्रेशन टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी
कीमत और पैकेजिंग- टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी के 330 ग्राम पैक की कीमत 125/- रुपए है। बिरयानी बॉक्स पैकेजिंग में आती है। बॉक्स के अंदर सभी सामग्री प्लास्टिक कंटेनर में हैं। पैकेजिंग इस बात को ध्यान में रखकर की गई है कि आप ऑफिस में गर्म कर सकते हैं या ट्रेवलिंग के समय सुविधाजनक तरीके से खा सकते हैं। पैक में टिश्शू और प्लास्टिक काटे की चम्मच भी आती है।
बिरयानी गर्म करें- हमने 60 सेकेंड तक बिरयानी को माइक्रोवेव में गर्म किया। अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है तो पैक पर दूसरे तरीके से भी बिरयानी गर्म करना बताया गया है।
बिरयानी को टेस्ट करने से पहले हमने कई बातों पर ध्यान दिया है। हमने इस बात पर का ध्यान रखा है कि घंटों की मेहनत से बनाई गई ताज़ा बिरयानी और रेडी-टू-ईट बिरयानी की तुलना नहीं की जा सकती है।
खुशबू और सूरत- टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी के स्वाद में पुदीने और मिर्च की खुशबू ज्यादा थी और बिरयानी की असली खुशबू कहीं गुम थी। गर्म करने के बाद बिरयानी में गांठ बनी गई और इसका दबा हुआ ब्राउन रंग देखने में अच्छा नहीं लगता है जिससे खाने का मन नहीं करता है।
बिरयानी से अकसर लोगों को यह शिकायत रहती है कि चिकन के टुकड़े काफी नहीं होते हैं। लेकिन यहां ऐसा नहीं है क्योंकि हम कई चिकन के टुकड़े देख सकते थे।
स्वाद और टैक्शर- सबसे पहली बात है कि सब कुछ अच्छे से पका हुआ है। चावल मसाले से अच्छे से लिपटा हुए हैं। हमने जैसे ही बिरयानी माइक्रोवेव से निकाली तब चिकन के टुकड़े सोफ्ट थे लेकिन बाद में चिकन के टुकड़े सूखे, सख्त हो गए। बिरयानी मसालेदार है। यह बात सच है कि पेक्ड मील होने के कारण हम हांडी जैसी बिरयानी की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।
टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी चिकन + चावल है जो मसालो से भरपूर हैं। हम फ्लेवर चाह रहे थे या कोई सामग्री जो उभर कर आए। दुख की बात है कि ऐसा कुछ नहीं था।
टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी
टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी से हमें बहुत उम्मीद थी। चिकन सूखा और सख्त हो गया था जिससे बिरयानी का पूरा फ्लेवर अच्छा नहीं था।
कीमत- 125/- रुपए*
मात्रा- 330 ग्राम
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से टाटा क्यू स्पाइसी चिकन बिरयानी को 2 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।