सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव रिव्यू
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव देखने में है और साथ ही छोटी किचन के लिए परफेक्ट है।
मिश्री रेटिंग
SUPERB!
Summary
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव मजबूत गिलास से बना है जो छोटी किचन और ऑफिस पैंट्री के लिए अच्छा है। डिजाइन और इस्तेमाल की जानकारी रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।
यह रिव्यू किसके लिए है? अगर आप अकेले रहते हैं और रोजाना की कुकिंग के लिए सिंगल बर्नर चाहिए या ऑफिस में चाय बनाने में ज्यादा जगह ना ले, तो इस रिव्यू की मदद से आप बेहतर खरीद सकते हैं।
हमने सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव रिव्यू लैब में 30 दिन तक टेस्ट किया है। 11 तरह के पॉट्स और पैन पर 15 से ज्यादा डिश बनाने के बाद, सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव के बारे में हमारा यह कहना है। क्या आपको यह खरीदना चाहिए?
आधिकारिक रिव्यू के बाद भी हम पॉट्स, पैन और अप्लायंस इस्तेमाल करते रहते हैं। अगर इनमें किसी प्रकार का बदलाव दिखाई देता है तो हम रिव्यू अपडेट कर देते हैं।
विषय सूची
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव – एक झलक
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव | प्रोजक्ट की जानकारी |
कीमत | 2,825/- रुपए |
मॉडल | सिंगल बर्नर डीएक्स बीके |
वारंटी | 2 साल |
आयाम | 24 x 27 x 9 सेंटीमीटर |
मिश्री रेटिंग | 4 |
खरीदें | अमेज़न पर खरीदें |
3 बर्नर स्टोव टॉप खरीदना चाहते हैं? हमने फैबर गैस स्टोव का रिव्यू किया है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
हम क्या ढूंढ रहे हैं? हाई क्वालिटी, आसान नोब फंक्शन के साथ टिकाऊ गैस स्टोव और बराबर मात्रा में गैस का विभाजन।
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव रिव्यू फैक्टर कुछ इस प्रकार हैं-
1. डिजाइन
मटेरियल- स्टोव टॉप, बर्नर, नोब, पैन स्पोर्ट की जांच की गई।
लेग्स – क्या खाना बनाते समय गैस स्टोव के पैर फिसलते हैं?
2. उपयोगिता
इस कैटेगरी में क्या बराबर मात्रा में हीट मिलती है और पैन स्पोर्ट जैसे फेक्टर पर ध्यान दिया गया।
3. सफाई
साफ गैस स्टोव बेहद जरूरी है। इसलिए हमने इस बात की जांच की कि गैस स्टोव को साफ करना कितना आसान है – गैस टॉप, बर्नर, डिप ट्रे और पैन स्पोर्ट।
4. अन्य फैक्टर
यह फैक्टर रिजल्ट तय करने के लिए नहीं हैं लेकिन गैस स्टोव इस्तेमाल करने के अनुभव के बारे में अच्छे से जानने में मदद करते हैं।
- पैकेजिंग- हमने ऑनलाइन ऑर्डर किया था, तो पैक कैसा मिला था? क्या यह सुरक्षित तरह से पैक किया गया था? क्या कुछ टूटा हुआ या कोई पार्ट गुम था?
- वारंटी- प्रोडक्ट के पार्ट पर वारंटी या उत्पादन का दोष?
- कीमत- क्या यह किफायती है?
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव – रिव्यू
पैकेजिंग
बर्नर आयताकार कार्टन पैक में आया था। बर्नर को स्पोर्ट करने के लिए बॉक्स के अंदर दोनों तरफ थर्माकोल थे। बॉक्स में पैक करने से पहले हर पार्ट प्लास्टिक बैग में पैक किया गया था। बॉक्स के अंदर मैनुअल है। पैक के साथ एलपीजी पाइप, रेगुलेटर या सिलेंडर नहीं आता है।
मैनुअल में दिया गया है कि बर्नर पर रखने वाले सभी बर्तन बर्नर के मुकाबले थोड़े बड़े होने चाहिए जिससे एक जैसी कुकिंग हो सके।
आयाम + वजन
- रिंग का वजन – 205 ग्राम
- बर्नर का वजन – 255 ग्राम
- लंबाई – 11.2 इंच/ 28.5 सेंटीमीटर
- चौढ़ाई – 10.5 इंच/ 27 सेंटीमीटर
- ऊंचाई (पैर के साथ) – 3 इंच
- रिंग का आयाम – 8 इंच (लगभग)
- बर्नर का आयाम – 4 इंच (लगभग)
देखने में + विशेषताएं
- गैस इनलेट सीधी तरफ है।
- यह सॉफ्ट, मैनुअल इग्निशन है।
- मीडियम साइज ब्रास बर्नर है। इसे निकाल भी सकते हैं।
- लाइट वेट पैन स्पोर्ट है।
- कुकटॉप छोटे पैरों पर खड़ा होता है जो रबड़ से बने हैं और कुकिंग करते समय फिसलते नहीं हैं।
- बेस एल्यूमीनियम से कोट किया गया है और रंग काला है।
- गैस स्टोव का टॉप 6 एमएम मजबूत गिलास से बना है जिस पर खरोंच नहीं लगती है।
- पाउडर कोटेड हैवी ड्यूटी रिंग्स हैं।
- रंग – ब्लैक पाउडर कोटेड
हमने यह बर्नर कैसे टेस्ट किया?
रेगुलर होम और ऑफिस किचन की तरह इस पर रोजाना की डिश बनाई गई जैसे कि चाय, कॉफी और दोबारा खाना गर्म करना आदि। हमने इस पर विभिन्न प्रकार के (छोटे और बड़े) बर्तन इस्तेमाल किए गए हैं जिससे हीट का विभाजन और पैन स्पोर्ट के बारे में अच्छे से पता चल सके।
इस बर्नर पर हमने कई डिश बनाई हैं जैसे कि – डोसा, स्टिर फ्राई वेजिटेबल, चाय, कॉफी, खिचड़ी, ग्रेवी गर्म करना, आलू कचौड़ी, चावल उबालना और डीप फ्राई फ्रोजन स्नैक्स।
इस्तेमाल किए गए बर्तन – 6 विभिन्न नॉन- स्टिक डोसा तवा, सोलिमो ट्राईप्ली सॉस पैन और नॉन- स्टिक फ्राई पैन, क्यूसिनशेफ प्रेशर कुकर, वंडरशेफ फ्राइंग पैन।
हमारा अनुभव
खाना पकाते समय हमने देखा कि खाना कितनी अच्छे और कम समय में पकता है। अलग- अलग हीट लेवल इस्तेमाल किए गए थे। हमने अपनी जरूरत के अनुसार हीट लेवल सेट किए थे। पूरी टेस्टिंग के दौरान हमने देखा कि खाना एक जैसी तरह से और जल्दी बना था। हमें फ्लेम के प्रकार और हीट के विभाजन से किसी तरह की शिकायत नहीं थी।
हमारी जांच
एक महीने से ज्यादा समय की टेस्टिंग के बाद हमने देखा कि ट्रिवेट्स सफेद होने लग गए थे। साफ करने के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड और पानी का इस्तेमाल किया गया था लेकिन यह सिर्फ हल्का हुआ था साफ नहीं। ट्रिवेट्स पर पॉट्स और पैन अच्छे से रखे गए थे और डगमगा नहीं रहे थे। रोजाना गिलास टॉप साफ करना आसान है, सिर्फ साफ गिले कपड़े से पोछने की जरूरत है। हफ्ते की सफाई के लिए आप क्लीनिंग लिक्विड और सॉफ्ट पैड इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या यह गैस बचाने में मदद करता है? हमने एक और महत्वपूर्ण बात पर ध्यान दिया कि गैस नीली है। हमारी रिसर्च के अनुसार, नीली गैस का मतलब है कि खाना पकाते समय ईंधन का उपयोग कुशल तरीके से हो रहा है।
- मजबूत गिलास देखने में सुंदर है और साफ करने में आसान है।
- बर्नर का साइज पर्याप्त है।
- हीट का विभाजन बराबर तरीके से होता है। इसकी हम सराहना करते हैं।
- यह ईंधन का उपयोग पूर्ण रूप से करता है। इसका सबूत नीली गैस है।
- इसे साफ और अच्छे से रखना आसान है।
- सिंगल नोब इस्तेमाल करने में आसान है।
- रबड़ के पैर फिसलते नहीं हैं।
छोटी किचन? अकेले रहते हैं? ऑफिस पैंट्री के लिए कुकटॉप चाहिए? सनफ्लेम सिंगल बर्नर गैस बचाता है और साथ ही आपके किचन काउंटर पर सुंदर लगेगा।
FAQs
सनफ्लेम मैनुअल सिंगल बर्नर गैस स्टोव से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
सिंगल बर्नर गैस स्टोव की कीमत 2,825/- रुपए है।
नहीं। इस पर नॉन- मैग्नेटिक कोटिंग है।
हमारी रिसर्च और अनुभव के अनुसार, यह ईंधन बचाने में कुशल है। इसका सबूत नीली गैस है।
नहीं। इसमें यह शामिल नहीं हैं। इन्हें आप अपने गैस सेवा प्रदाता से ऑर्डर कर सकते हैं।
इस गैस स्टोव में सिंगल मीडियम- बिग साइज ब्रास बर्नर है।
आखिर में
अपनी किचन की सुंदरता बढ़ाने के लिए अच्छा दिखने वाला गैस स्टोव शामिल कर सकते हैं जो साफ और संभालकर रखने में आसान है। एक महीने से ज्यादा समय तक इस पर विभिन्न डिश बनाने के बाद हम कह सकते हैं कि सनफ्लेम गैस स्टोव पर खाना एक जैसे तरह (हीट का बराबर मात्रा में विभाजन) से बनता है, सही तरह से पैन और पॉट्स स्पोर्ट करने के साथ- साथ गैस की बचत भी करता है।
गैस टॉप खरीदते समय आप किस खूबियों पर ध्यान देते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
रिव्यू पर काम करने वाली टीम
इससे जुड़े अन्य रिव्यू
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।