सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ रिव्यू (Sunfeast Dark Fantasy Cookies Review)
Sunfeast Dark Fantasy Cookies Review

सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ रिव्यू (Sunfeast Dark Fantasy Cookies Review)

सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ (Sunfeast Dark Fantasy Cookies) एक अच्छी पसंद बन सकती है क्योंकि कुकी के अंदर सही अनुपात में सॉफ्ट चॉकलेट चिप्स कुकीज़ हैं।

मिश्री रेटिंग

फ्लेवर
4 / 5
4
टैक्शर
4 / 5
4
4
SUPERB!

Summary

सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ (Sunfeast Dark Fantasy Cookies) का हमें क्रंची टैक्शर और चॉकलेटी स्वाद अच्छा लगा है जो कुकी के अंदर चॉकलेट चिप्स से आ रहा है। ग्रोसरी लिस्ट में शामिल होने के लिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट है। आईटीसी सनफीस्ट की चोको चिप कुकी एक सुविधाजनक स्नैक ऑप्शन बन सकता है।

बच्चें ही नहीं, बड़ों को भी चॉकलेट चिप स्नैक्स पसंद होते हैं जैसे कि चोको- चिप केक, पैनकेक या सॉफ्ट चॉकलेट चिप कुकीज़। आईटीसी सनफीस्ट के द्वारा बिस्किट और कुकीज़ की रेंज बहुत बड़ी है और इनमें से डार्क फैंटसी बेहद पॉपुलर स्नैक ऑप्शन है। इस बार हमने सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ का रिव्यू किया है। क्या यह क्रंची हैं? चॉकलेट चिप कैसी हैं? क्या यह बहुत ज्यादा हैं या कम? बिस्किट में चॉकलेट का फ्लेवर कैसा है? इन सभी सवालों के जवाब आप इस रिव्यू से प्राप्त कर सकते हैं।

क्विक रिव्यू

Sunfeast Dark Fantasy Cookies

सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ क्रंची और स्वादिष्ट हैं।

कीमत – 30/- रुपए*

मात्रा – 150 ग्राम

*कीमत रिव्यू के समय

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 9 महीने की है।
  • इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग हैं।
  • यह शाकाहारी प्रोडक्ट है।
  • एलर्जी की जानकारी – इसमें गेहूं, मिल्क सॉलिड, सोया और नट्स हैं। इसमें सल्फाइट्स के निशान हो सकते हैं।

मैदा, शुगर, डार्क चॉकलेट चिप्स (17%) {शुगर, कोको सॉलिड, कोको बटर, डीट्रोक्स, पायसीकारक [आईएनएस 322 (i)] और आर्टिफिशियल फ्लेवर के पदार्थ- वनिला}, रिफाइंड ताड़ का तेल, मिल्क चोको चिप्स (8%) {शुगर, हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल फैट, मिल्क सॉलिड, कोको सॉलिड, पायसीकारक [आईएनएस 322 (i)] और प्राकृतिक फ्लेवर और प्राकृतिक फ्लेवर पदार्थ}, इंवर्ट सिरप, मिल्क सॉलिड, खाद्य desiccated नारियल, रेजिंग एजेंट [आईएनएस 503(ii), आईएनएस 503 (ii), कोको सॉलिड (0.4%), नमक और पायसीकारक [आईएनएस 322 (i)]

इसमें प्रामणित प्राकृतिक रंग (आईएनएस 150c) और फ्लेवर (प्राकृतिक फ्लेवर और प3ाकृतिक फ्लेवर पदार्थ और आर्टिफिशियल फ्लेवर पदार्थ- चॉकलेट, वनीला)

सनफीस्ट डार्क फैंटसी चॉकलेट चिप्स कुकीज़ का क्विक रिव्यू

कीमत और पैकेजिंग – सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ बैंगनी रंग के पैक में आती हैं। पैक में ट्रे नहीं है। पैक खोलने के बाद तुरंत एयर टाइट डिब्बे में कुकीज़ रखें जिससे ताज़ापन और क्रंच बरकरार रहे। 150 ग्राम पैक की कीमत 30/- रुपए है।

सूखी कुकी की जांच – सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ न ज्यादा मोटी हैं और न ज्यादा पतली हैं। हम कुकी पर बहुत सारी चॉकलेट चिप देख सकते हैं। कुकी के ऊपर आकर्षित लहर जैसा डिजाइन है। कुछ कुकी टूटी हुई थी लेकिन ज्यादातर टूटी हुई नहीं थी। एक पैक में लगभग 22 पीस कुकी आती हैं। जैसे ही हमने पैक खोला तब हमें स्ट्रोंग चॉकलेट की खुशबू आई।

सनफीस्ट डार्क फैंटसी चॉकलेट चिप्स कुकीज़

स्वाद और टैक्शर – चॉकलेट कुकीज दोनों तरह की हो सकती हैं – क्रंची या फिर फजी और चबाने लायक। चाहे चॉकलेट कुकी कैसी भी हो लेकिन हम बहुत सारी चॉकलेट चिप्स की उम्मीद करते हैं जिससे डेजर्ट जैसा अनुभव मिले। सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ हमारे उम्मीद के अनुसार है।

सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ में प्यारा क्रंच है और चॉकलेट चिप का स्वाद भी अच्छा है। कुकीज में हल्की डार्क चॉकलेट की कड़वाहट है जो हल्की मिठास के साथ अच्छी लगती है।

सनफीस्ट डार्क फैंटसी चॉकलेट चिप्स कुकीज़ रिव्यू
सनफीस्ट डार्क फैंटसी चॉकलेट चिप्स कुकीज़ रिव्यू

हमें सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ की क्रंचीनेस अच्छी लगी है। मिठास बैलेंस है। पूरी तरह से कहा जाए तो सनफीस्ट डार्क फैंटसी कुकीज़ अच्छी है और आप इसे दूध, कॉफी, चाय के साथ मज़े से खा सकते हैं।

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments