स्टेनलेस स्टील मेदू वड़ा मेकर रिव्यू (Stainless Steel Medu Vada Maker Review)
मेदू वडा मेकर से आप मेदू वडा आसानी से बना सकते हैं, लेकिन क्या यह सच में अच्छे से काम करता है? मिश्री ने आपके लिए यह पता लगाया है।
मेदू वड़ा साउथ इंडिया की पॉपुलर डिश है जिसको उड़द की दाल से बनाया जाता है। इस डिश को ब्रेकफास्ट या फिर स्नैक्स के तौर पर खाया जाता है। मेदू वड़ा बाहर से क्रिस्पी और अंदर से सोफ्ट होता है। अधिकतर साउथ इंडियन अपने हाथों से मेदू वड़ा बनाते हैं लेकिन अब ऐसा विक्रेता आ गए हैं जो स्टेलेस स्टेनलेस स्टील मेदू वड़ा मेकर लेकर आएं हैं। जिन लोगों से मेदू वड़ा का परफेक्ट आकार नहीं बनता है उन लोगों के लिए मेदू वड़ा मेकर मददगार साबित हो सकता है। हमने मेदू वड़ा मेकर ट्राई किया है और इस प्रोडक्ट को लेकर हमारा यह कहना है।
विषय सूची
स्टेनलेस स्टील मेदू वड़ा मेकर (Stainless Steel Medu Vada Maker) से जुड़ी जरुरी बातें
- मेदू वड़ा मेकर प्लास्टिक स्टैंड में आता है।
- इसको डिशवॉशर में धो सकते हैं।
- इसमें प्रेस डाउन नॉब है जिससे परफेक्ट आकार के मेदू वड़ा बना सकते हैं।
- इसको डोनट्स बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेनलेस स्टील मेदू वड़ा मेकर
यह प्रोडक्ट हल्का है और यह परफेक्ट मेदू वड़ा बनाने का दावा करता है। यह स्टेनलेस स्टील से बना है और यह टिकाऊ है।
कीमत- 295/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मेदू वड़ा मेकर कैसे इस्तेमाल करें?
- सबसे पहले कढ़ाई लें। तेल डालें और गर्म करें।
- मेदू वड़ा मेकर में मिश्रण डालें।
- तेल गर्म होने के बाद मेकर को कढ़ाई के ऊपर लाएं और लिवर को दबाएं।
- मिश्रण छेद में से कढ़ाई में गिरने लगेगा।
- जब तक मेदू वड़ा गोल्डन ब्राउन ना हो जाएं तब तक फ्राई करें।
- मेदू वड़ा कढ़ाई से निकालें और चटनी या सांभर के साथ खाएं।
#फर्स्टइंप्रेशन स्टेनलेस स्टील मेदू वड़ा मेकर
हमने हल्दीराम मेदू वड़ा इस्टेंट मिक्स की मदद से मेदू वड़ा बनाए हैं। हमने बस इंस्टेंट मिक्स में पानी मिलाया है जिससे स्थिरता अच्छी बन जाए। हमने 5 बार मेदू वड़ा मेकर में बनाने की कोशिश की लेकिन एक बार भी सही से मेदू वड़ा नहीं बनें। इस दौरान हमने मेदू वड़ा घोल को गाढ़ा, पतला, मीडियम और स्मूद भी रखा, लेकिन कुछ भी काम नहीं किया। हर तरीके में जब भी हम मेदू वड़ा मेकर के लिवर को प्रेस करते वैसे ही घोल तेल में बिखर जाता है और अजीब आकार बन जाता। मेदू वड़ा बनाने के लिए यह बेस्ट प्रोडक्ट नहीं है। हमने अपने हाथ से जो वड़ा बनाए थे वो इसके मुकाबले अच्छे बने थे। यह प्रोडक्ट उन लोगों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है जिन लोगों को मेदू वड़ा बनाना नहीं आता है।
क्यों यह मेदू वड़ा मेकर निराशाजनक है
- मेदू वड़ा मेकर किसी काम का नहीं है। इसका स्टैंड टिकाऊ नहीं है जिससे बैलेंस नहीं बन पाता है।
- यह स्टेनलेस स्टील मेकर किसी भी जानकारी के साथ नहीं आता है। अगर आपको मेदू वड़ा मेकर के बारे में नहीं पता है तो आपको नहीं पता चलेगा कि इसको इस्तेमाल कैसे करते हैं।
- इसके हैंडल बहुत तेज़ हैं। थोड़ा प्रेशर देते ही आपका हाथ भी कट सकता है।
- गाढे, पतले और मीडियम घोल से डोनट्स जैसा आकार नहीं बन पा रहा था।
- इसको साफ करना भी मुश्किल है। इसको अंदर से साफ करना मुश्किल है और हाथ भी कट सकता है।
इस प्रोडक्ट की सलाह हम बिल्कुल भी नहीं देंगे। हालांकि इसको लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है लेकिन यह काम और कठिन बन देगा। इसके साथ ही इससे खाना बहुत बर्बाद होता है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।