स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप रिव्यू (Spotzero By Milton E-Elite Spin Mop Review)
हमने इस स्पिन मोप का इस्तेमाल 6 हफ्तों तक किया है यह देखने के लिए कि किचन और घर के बाकी हिस्सों में इस्तेमाल करने के लिए यह कितना टिकाऊ है। इस प्रोडक्ट की कीमत, मटेरियल की जानकारी यहां से प्राप्त करें।
महामारी ने हम सभी के ज़िदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। हम सभी अपने हाउस हेल्पर को याद करते हैं और खासकर तब जब सफाई करनी होती है। कसरत करने का समय झाडू- पोछे ने ले लिया है। और ऐसे समय में मेजिक मोप सभी की पसंद बन गया है। और अच्छी बात यह है कि स्टिक वाले मोप ऑनलाइन पर आसानी से मिल जाते हैं।
हमने स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप को 6 हफ्तों तक इस्तेमाल किया है। इसको खरीदने से पहले आपको इन बातों के बारे में जरुर पता होना चाहिए।
लॉकडाउन में आप किस टीम की तरफ से काम करते हैं- टीम झाडू या टीम पोछा?
विषय सूची
स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप से जुड़ी जरुरी बातें (About Spotzero By Milton E-Elite Spin Mop)
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- यह 360 डिग्री घूमता है।
- इसकी स्टिक बड़ी है और लॉक हो जाती है।
- मिल्टन का यह मोप दो बाल्टी के साथ आता है।
स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप
यह आरामदायक मोप हैंडल के साथ आता है जो हल्का है और इस्तेमाल करने में आसान है। घर और किचन को साफ करने के लिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।
#फर्स्टइंप्रेशन स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप
स्टिक वाले पोछे की मदद से अब आप आसानी से पोछा लगा सकते हैं। और यह आजकल के स्टिक वाले पोछे के कारण हो पाया है जिसमें आपको अपनी कमर की ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है।
इनमें बहुत सारी खूबियां हैं जिसके बारे में बात करना जरुरी है। सबसे पहले बात करते हैं कि इन सभी में पोछा सूखाने वाली बाल्टी आती है। इसकी मदद से आपको झुक कर पोछा निचोड़ने की जरुरत नहीं है। ऐसा करने से आपके हाथ गंदे पानी में नहीं जाते हैं और यह तरीका ज्यादा सेहतमंद भी है। पोछा सोफ्ट फाइबर से बना हुआ है जो टाइल्स पर भी सोफ्ट है।
अब बात करते हैं कि 6 हफ्तों तक स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप का इस्तेमाल करने का हमारा अनुभव कैसा रहा। टेस्टिंग के समय हमने मोप का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार किया है। हमारा पूरा अनुभव संतोषजनक रहा और इसमें ऐसी कई खूबियां हैं जिस कारण से यह एक अच्छा प्रोडक्ट कहलाता है।
पोछा सूखाने वाली बाल्टी स्टील की बनी हुई है जिस कारण से यह टिकाऊ है। साफ पानी वाली बाल्टी भी बड़ी है। डिस्पेंसर भी अच्छा है लेकिन यह छोटा है जिस कारण से आपको इसे हर 2 दिन में भरना होगा। हमें यह अच्छा लगा कि पोछा कितनी आसानी से घूमती है और साथ ही यह स्मूद और सुविधाजनक है। किचन के जिद्दी दाग और फ्रिज के नीचे के दागों को निकालना बहुत आसान था।
पूरी तरह से देखा जाए तो इसे जोड़ना और फिर इस्तेमाल करना आसान है। इसका वजन कम है और हैंडल की लंबाई अच्छी है और इसका इस्तेमाल सामान्य लंबाई वाला व्यक्ति भी आराम से कर सकते है। अगर आप बहुत लंबे हैं (5’8″ या ज्यादा) इसके बावजूद पूरा मोप खोलने के बाद भी आपको थोड़ा झुकना पड़ सकता है।
कुछ चीजें जो बेहतर हो सकती थी- बाल्टी को इधर- उधर ले जाने के लिए टिकाऊ हैंडल की जरुरत है। हम चाह रहे थे कि इसका हैंडल और टिकाऊ होता। जब बाल्टी पानी से भरी होती है और बाल्टी को खींचकर कहीं और ले जाना होता है तब हैंडल से खींचना सही नहीं लगता है।
मिश्री रेटिंग (0-5) – पूरी तरह से देखा जाए तो इस प्रोडक्ट को 4.5 मिश्री मिलते हैं। यह एक अच्छा निवेश है जो आपके रोजाना के काम को आरामदायक और सुविधजनक बनाने में मदद करता है।
वीडियो- स्पॉट्ज़रो मिल्टन ई- एलीट स्पिन मोप
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।