सो गुड आलमंड फ्रेश रिव्यू – वनिला फ्लेवर (So Good Almond Fresh Review – Vanilla Flavor)
सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर का रिव्यू पढ़ने के बाद आप फैसला ले सकते हैं कि यह खरीदने लायक है या नहीं।
मिश्री रेटिंग
Summary
सो गुड आलमंड फ्रेश मिल्क खुद से मीठा नहीं है लेकिन इसमें नटी फ्लेवर अच्छा है। इस बेवरेज की स्थिरता पानी जैसी है।
मिश्री में हम हमेशा बेहतर और अच्छे प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं जो लैक्टोज फ्री हो। ऐसा क्यों? दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो दुग्धशर्करा असहिष्णु (lactose intolerant) हैं और इन्हें पता भी नहीं चलता है। रिसर्च के अनुसार 75% से 95% तक अमेरिकी, अफ्रिकी और एशियाई लोग दुग्धशर्करा असहिष्णु (lactose intolerant) हैं।
हम इस बात से सहमति रखते हैं कि इंडियन मार्किट में लैक्टोज फ्री बेवरेज के ऑप्शन उपलब्ध नहीं हैं। अगर उपलब्ध हैं भी तो कई बहुत महंगे हैं वहीं कुछ चीनी और एडिटिव्स से भरपूर हैं। हमने सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर का रिव्यू किया है यह देखने के लिए कि इसका स्वाद कैसा है। इस प्रोडक्ट के बारे में हमारा यह कहना है।
विषय सूची
सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर से जुड़ी जरुरी बातें (Facts About So Good Almond Fresh (Vanilla))
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- इसमें प्रेजरवेटिव नहीं हैं।
- इसमें फ्लेवर मिलाए गए हैं।
- यह ग्लूटेन फ्री और लैक्टोज फ्री प्रोडक्ट है।
- एलर्जी की जानकारी – इसमें बादाम हैं।
- 200 एमएल इस बेवरेज से 87 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।
- इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 12 महीने की है।
#फर्स्टइंप्रेशन सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर
कीमत और पैकेजिंग – 200 एमएल सो गुड आलमंड फ्रेश वनिला बेवरेज की कीमत 70/- रुपए है।
सामग्री – सभी सामग्री गैर- पशु उत्पत्ति (non-animal origin) से हैं तो यह शुद्ध शाकाहारी प्रोडक्ट है। इसमें पानी, शुगर, आलमंड (2.8%), मिनरल्स, सोडियम बाइकार्बोनेट, फ्लेवर, पायसीकारक, स्टेबलाइजर, नमक और विटामिन, फोलिक एसिड, सायनोकोबालिन और एर्गोकैल्सीफेरोल हैं। हमें विस्तार से दे गई पोषण लेबल पर जानकारी अच्छी लगी है। इसमें कोलेस्ट्रॉल लेवल नहीं है और यह बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स से फोर्टिफाइड किया गया है।
स्वाद और टैक्शर – इससे पहले हमने कई आलमंड बेवरेज ट्राई किए हैं और उन सभी में क्या सबसे अलग था कि उनकी स्थिरता और बादाम का नटी फ्लेवर। बादाम का दूध रेगुलर डेयरी दूध की तरह मीठा नहीं होता है। इसलिए जिन लोगों को नटी फ्लेवर की आदात नहीं है उन लोगों को बादाम दूध में मीठा मिलाने की जरुरत हो सकती है। सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर में बादाम का फ्लेवर है लेकिन इसमें वो क्रीमीनेस नहीं है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। हमें दूध पानी की तरह लगा है। हमें वनिला की खुशबू और फ्लेवर नहीं मिला है। मिठास का लेवल कम था।
सिर्फ दूध को पीना अच्छा नहीं लगेगा लेकिन किसी और के साथ इसका सेवन करना कुछ हद तक ठीक लग सकता है। इसका उपयोग किसी और आलमंड मिल्क डिश में किया जा सकता है जैसे कि पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार ओट्स रेसिपी। लेकिन पैक पर स्ट्रॉ दिया गया है और 200 एमएल का सुविधाजनक पैक है जिससे कह सकते हैं इसको अकेले पीने के लिए बनाया गया है।
इमेज क्रेडिट – mishry.com
लैक्टोज फ्री बेवरेज के ऑप्शन ज्यादा नहीं हैं और अगर हैं भी तो किफायती नहीं हैं। सो गुड आलमंड फ्रेश की कीमत सामान्य है यह देखते हुए कि यह बादाम का दूध है। अगर आप लैक्टोज फ्री बेवरेज पीना चाहते हैं या फिर डाइट पर हैं तो यह एक सही ऑप्शन है। यह उन लोगों के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो दूध की जगह इसे स्मूदी, ओट्स या सीरियल्स में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
पूरी तरह से देखा जाए तो जब हमने इसे टेस्ट किया तो हमें इसका स्वाद अच्छा नहीं लगा और क्रीमीनेस की कमी थी।
सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर
बेवरेज में नटी आलमंड का फ्लेवर है लेकिन वनिला फ्लेवर नहीं है। और हमें पानी वाला फ्लेवर अच्छा नहीं लगा है।
कीमत – 70/- रुपए*
मात्रा – 200 एमएल
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रेटिंग (0-5) – हमारी तरफ से सो गुड आलमंड फ्रेश – वनिला फ्लेवर को 2.85 मिश्री मिलते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।