स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार रिव्यू
snickers-kesar-pista-review

स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार रिव्यू

क्या स्नीकर्स केसर पिस्ता में कुछ नया है? मिश्री रिव्यू से जानें।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
2 / 5
2
टैक्शर
3 / 5
3
सामग्री
2 / 5
2
2.33

Summary

स्नीकर्स केसर पिस्ता में पिस्ता की भारी कमी है। इसमें केसर का फ्लेवर भी बहुत कम है। यह ओरिजिनल फ्लेवर के मुकाबले ज्यादा मीठी है और इसमें बादाम हैं।

नटी पिस्ता और केसर का कॉम्प्लेक्स फ्लोरल फ्लेवर- इनके बिना देसी डेजर्ट अधूरा लगता है।

कारमेल, मूंगफली से भरपूर चॉकलेट बार अब नए केसर पिस्ता में उपलब्ध है। स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार रिव्यू में फ्लेवर, टैक्शर, उपयोग किए गए नट्स के प्रकार और हमारा अनुभव कैसा रहा से जुड़ी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या हमें यह पसंद आई है या चॉकलेट में किसी प्रकार के ट्विस्ट की जरूरत नहीं थी?

स्नीकर्स फ्रूट एंड नट चॉकलेट के बारे में हमारा यह कहना है

स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार प्रोडक्ट की जानकारी
कीमत 50/- रुपए
मात्रा 42 ग्राम
मिश्री रेटिंग 2.33
खरीदें अमेज़न पर खरीदें
शेल्फ लाइफ 2 महीने

हमारे रिव्यू फैक्टर

हम क्या ढूंढ रहे हैं- स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार में क्या नया है?

हमारे रिव्यू में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि पीनट चॉकलेट बार से केसर पिस्ता कितनी अलग है? केसर का फ्लोरल फ्लेवर या पिस्ता की नटीनेस, क्या ज्यादा महसूस हो रही है? चॉकलेट, नूगा, कारमेल का अनुपात, मात्रा, किस प्रकार के नट्स का इस्तेमाल किया गया है और अन्य जरूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

1. स्वाद

इसका मुख्य स्वाद क्या है- मीठा, कड़वा या नमकीन? नटी या चॉकलेटी? क्या कॉम्प्लेक्स केसर फ्लेवर का स्वाद है? अगर हां, क्या फ्लेवर इंटेंस है या बहुत कम? क्या नट्स का स्वाद ताज़ा है? क्या नट्स से भुना हुआ फ्लेवर मिलता है?

2. टैक्शर

हमने दो स्टेज पर टैक्शर की जांच की है- नट्स और कम्पलीट चॉकलेट बार। क्या नट्स का क्रंच बरकरार रहता है या नट्स गीले हो जाते हैं? कारमेल, नूगा और चॉकलेट- चबाने लायक या चिपचिपी?

3. देखने में

चॉकलेट बार की सतह कैसी है- मुलायम या टैक्शर? क्या नट्स दिखाई दे रहे हैं या चॉकलेट में घुल गए हैं।

4. सामग्री

ब्रांड के द्वारा किस प्रकार के नट्स का इस्तेमाल किया गया है? क्या सामग्री की मात्रा के बारे में जानकारी दी गई है? क्या असली केसर का इस्तेमाल किया गया है या सिंथेटिक फ्लेवर मिलाए गए हैं?

5. अन्य फैक्टर

पैकेजिंग- केसर पिस्ता बार सामान्य चॉकलेट बार की तरह पैक की गई है। पैक के अंदर ट्रे नहीं है।

शेल्फ लाइफ- स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट की शेल्फ लाइफ 2 महीने है।

कैलोरी- 100 ग्राम बार से 463 किलो कैलोरी मिलती है और साथ ही 6.7 ग्राम प्रोटीन, 59.9 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (जिसमें 46.9 ग्राम शुगर) और 21.8 ग्राम फैट है।

कीमत- 42 ग्राम बार की कीमत 50/- रुपए है।

स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार रिव्यू

हमारा अनुभव, हमें क्या पसंद आया और हमें क्या पसंद नहीं आया से जुड़ी विस्तार से जानकारी इस सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।

केसर पिस्ता के ऊपर क्रिस-क्रॉस पैटर्न बना है। अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने चॉकलेट के दो हिस्से कर दिए थे।

इसमें पिस्ता के मुकाबले बादाम के टुकड़े ज्यादा थे। नट्स कारमेल-नूगा के मिश्रण में मिले हुए थे और यह मिल्क चॉकलेट से कवर थे।

स्वाद की बात करें तो, चॉकलेट बार बहुत ज्यादा मीठी है। नट्स से थोड़ा नमकीन स्वाद मिलता है। हालांकि इससे मिठास बहुत ज्यादा कम नहीं होती है। पिस्ता और बादाम का स्वाद ताज़ा है और क्रंच बरकरार रहता है। बादाम भुने गए हैं क्योंकि इनकी नटीनेस ज्यादा है। केसर के रेशे दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि ब्रांड के द्वारा प्राकृतिक-समान केसर फ्लेवर इस्तेमाल किया गया है। मसाले का फ्लेवर हद से ज्यादा कम है।

कारमेल और नूगा में मिठास और चिपचिपे टैक्शर की खूबियां हैं।

स्नीकर्स केसर पिस्ता - पैकेजिंग
स्नीकर्स केसर पिस्ता की पैकेजिंग आकर्षित है
स्नीकर्स केसर पिस्ता - पास से
हालांकि पिस्ता दिखाई दे रहे हैं लेकिन इनकी मात्रा बहुत कम है
स्वाद-2/5
टैक्शर-3/5
देखने में-3/5
सामग्री-2/5
पैकेजिंग-2/5
मिश्री रेटिंग-2.33/5
  • इससे वनीला की दिलकश खुशबू मिलती है।
  • नट्स ताज़ा और क्रंची हैं।
  • पिस्ता बहुत कम मात्रा में है।
  • चॉकलेट बार बहुत ज्यादा मीठी है।
  • केसर फ्लेवर मिलाया गया है।
  • केसर का फ्लेवर बहुत कम है।

FAQs

स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट बार से जुड़े दिलचस्प सवालों के जवाब यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

इस चॉकलेट में ताड़ का तेल, डेक्सट्रोज और भारी मात्रा में शुगर का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इनका सेवन नियमित और समझदारी के साथ करें।

स्नीकर्स केसर पिस्ता में पिस्ता के मुकाबले बादाम है।

हां, यह कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होती हैं जो दल्दी एनर्जी देते हैं।

हां, इसमें आइएनएस 322 है जो क्रिस्टलीकरण रोकता है।

एक 42 ग्राम बार में 194-195 किलो कैलोरी है।

आखिर में

टीम मिश्री स्नीकर्स केसर पिस्ता चॉकलेट के लिए उत्साहित थी लेकिन यह हमारी उम्मीद के अनुसार नहीं थी। यह बहुत ज्यादा मीठी थी और ओरिजिनल स्नीकर्स से मिलती- झुलती थी।

इसमें पिस्ता के मुकाबले बादाम की मात्रा ज्यादा थी।

क्या आपको नटी चॉकलेट बार्स पसंद हैं?

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments