बेस्ट पैक्ड नारियल पानी ब्रांड- मिश्री रिव्यू (Best Packaged Coconut Water Brand – Mishry Reviews)

बेस्ट पैक्ड नारियल पानी ब्रांड- मिश्री रिव्यू (Best Packaged Coconut Water Brand – Mishry Reviews)

क्या कभी नारियल पानी खराब हो सकता है। यह सुनकर आप हैरान रह गए होगें। आपको बता दें कि हमने 8 ब्रांड के नारियल पानी को चखा है और यह पता लगाया है कि मार्किट में बेस्ट नारिलय पानी कौन सी ब्रांड का है। हमारे रिव्यू के अनुसार सबसे स्वादिष्ट नारिलय पानी रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ब्रांड का है। इस ब्रांड को हमारे रिव्यू में नंबर 1 स्थान मिला है। यह स्वाद में तो नंबर 1 है ही इसकी खास बात यह है कि इसमें शुगर नहीं है और यह 100% नारियल पानी की सामग्री से बना हुआ है। बेस्ट पैक्ड नारियल पानी ब्रांड से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

बेस्ट पैक्ड नारियल पानी ब्रांड- रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी

रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ने हमारे रिव्यू में 1 नंबर का स्थान प्राप्त किया है। इसका स्वाद असली नारियल पानी के बहुत करीब है। इस ब्रांड के नारियल पानी की शैल्फ लाइफ कम होने की वज़ह से (प्रिजरवेटिव न होने के कारण) यह हमारे रिव्यू में नंबर 1 पर है। बाकी सभी ब्रांड में से सिर्फ रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ही एक ऐसा ब्रांड है जो कंसंट्रेशन से नहीं बना है और इसमें शुगर भी नहीं है।

मात्रा- 25 एमएल, कीमत- 80/- रुपए*

*रिव्यू के समय

स्वाद के साथ साथ रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी फूड क्वालिटी की बोतल में आता है। इसके साथ ही बाकी ब्रांड के मुकाबले हैल्थ के मामले में भी नंबर 1 पर है।

बेस्ट पैक्ड नारियल पानी ब्रांड- (रनरअप) कोकोजल 100% प्राकृतिक नारियल पानी

ब्रांड रिव्यूड

रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी

कोकोजल 100% प्राकृतिक नारियल पानी (अमेज़न पर खरीदें)

पेपर बोट नारियल पानी (बिग बास्केट पर खरीदें)

गो कोको टेंडर नारियल पानी

कोको फ्लाए शुद्ध नारियाल पानी

टेंडो टेंडर नारियल पानी

डाबर रियल एक्टिविटी 100% टेंडर नारियल पानी (अमेज़न पर खरीदें)

वाइलड टेंडर नारियल पानी

हमने ब्रांड को कैसे चुना-

जैसे जैसे लोग सेहत के प्रति जागरुक होते जा रहें हैं वैसे ही नारियल पानी की डिमांड मार्किट में आने वाले दिनों में बढ़ती नज़र आने वाली है। नारियल पानी सेहत के बहुत लाभदायक होता है। लोगों को नारियल पानी की याद खासकर गर्मी में आती है। इसलिए हमने उन नारियल पानी की ब्रांड को अपने रिव्यू शामिल किया है जो ब्रांड हैल्थ का ज्यादा ध्यान रखती है।

इस कारण से हमने इंपोर्टेंट ब्रांड को अपने रिव्यू से बहार रखा है। इंपोर्टेंट नारियल पानी की ब्रांड की ज्यादा सैल्फ लाइफ होगी जिसके कारण उसकी कीमत भी ज्यादा होगी। नारियल पानी पीना एक अच्छी आदत है लेकिन मिलावट का नारियल पानी पीना नहीं। इसलिए हमने ऐसे ब्रांड के नारियल पानी को अपने रिव्यू में रखा है जो रोज़ाना पिया जा सकता है।

हमारे रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड आपको मार्किट में आसानी से मिल जाएगी। सभी ब्रांड को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीदा गया है। दिल्ली-एनसीआर के 3-4 मार्किट में जाकर हम सभी ब्रांड के नारिल पानी को लेकर आए हैं। इसके अलावा हमने अमेज़न और बिग बास्केट पर देखा कि किस ब्रांड का नारियव पानी मिलता है। रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड आपको आसानी से मिल जाएगी।

यह रिव्यू किसके लिए है?

यह रिव्यू उन लोगों के लिए जो रोज़ाना ताज़ा नारियल पानी नहीं पी सकते हैं। और वो लोग जो मार्किट से नारियल पानी की बोतल खरीद सकते हैं और नारियल पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि खु़द नारियल से निकले हुए पानी से अच्छा, हैल्थी और स्वादिष्ट नारिलय पानी आपको कहीं नहीं मिल सकता है। लेकिन आपको मार्किट में बोतल का नारियल पानी जरुर मिल सकता है।

मार्किट में कई सारे ब्रांड हैं जो नारियल पानी बनाते है। लेकिन इतने सारे ब्रांड में से कौन सा नारियल पानी बेस्ट है उसके बारे में सारी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं। यह रिव्यू उन लोगों के लिए भी है जो लो केलोरी और नो शुगर वाली ड्रिंक पीना पसंद करते हैं।

हमने कैसे जांच की

हमारे रिव्यू में शामिल हुई सभी ब्रांड की हमने पैकेजिंग, पोषण और सबसे जरुरी स्वाद को ध्यान में रखा है। इस रिव्यू के माध्यम से हमारा यह जानना जरुरी था कि इन सभी ब्रांड में से प्राकृतिक स्वाद जैसा नारियल पानी कौन सी ब्रांड का है। यह पता लगाने के लिए हमने कई बार बिना किसी ब्रांड को देखे उसके नारियल पानी को चखा है।

रिव्यू के समय हमने किन बातों का ध्यान रखा

पोषण लेबल- किसी भी खाने की चीज़ के लिए उसका पोषण सबसे जरुरी होता है। कुछ ब्रांड ने नारियल पानी की शैल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए प्रिजरवेटिव का इस्तेमाल किया हुआ है। कुछ ब्रांड ने नारियल पानी कंसंट्रेशन को मुख्य सामग्री बताई हुई है। वहीं कुछ ब्रांड के नारियल पानी में शुगर भी मिली हुई है।

हमारा मानना है कि लोग हमेशा हैल्थी चीज़ को खरीदने में विश्वास रखते हैं। इस रिव्यू में उन ब्रांड को नीचे का स्थान मिला है जिन ब्रांड ने प्रिजरवेटिव और शुगर का इस्तेमाल किया है। इन दोनों चीज़ों के मिल जाने से नारियल पानी का असली स्वाद चला जाता है और हैल्थ के मुकाबले भी अच्छी नहीं होती है।

स्वाद- हमारे रिव्यू के समय हमने 8 ब्रांड के नारिलय पानी को बार-बार चखा है, जिससे की हम फ्लेवर के बारे पता लगा सकें।

निष्कर्ष

मिश्री नारियल पानी रिव्यू में यह सामने आया है कि रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ने हमारे रिव्यू में नंबर 1 पर है।

रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ने हमारे रिव्यू में 1 नंबर का स्थान प्राप्त किया है। इसका स्वाद असली नारियल पानी के बहुत करीब है। इस ब्रांड के नारियल पानी की शैल्फ लाइफ कम होने की वज़ह से (प्रिजरवेटिव न होने के कारण) यह हमारे रिव्यू में नंबर 1 पर है। बाकी सभी ब्रांड में से सिर्फ रॉ प्रेसरी 100% प्राकृतिक नारियल पानी ही एक ऐसा ब्रांड है जो कंसंट्रेशन से नहीं बना है और इसमें शुगर भी नहीं है।

मात्रा- 25 एमएल, कीमत- 80/- रुपए*

*रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *