रियल फ्रूट जूस फ्लेवर - इनमें मसाला है! (Real Fruit Juice Flavors - These Fruit Juices Have Masala!)
real fruit juices

रियल फ्रूट जूस फ्लेवर – इनमें मसाला है! (Real Fruit Juice Flavors – These Fruit Juices Have Masala!)

रियल फ्रूट जूस (Real Fruit Juice) के सभी लाजवाब फ्लेवर में मसाला है। अमरूद, अनार और मिक्स्ड फ्रूट फ्लेवर जूस का स्वाद कैसा है, इस रिव्यू से पता लगाएं।

मिश्री रेटिंग

स्वाद
4 / 5
4
स्थिरता
4 / 5
4
पोषण
3 / 5
3
3.67
GOOD!

Summary

रियल फ्रूट जूस (Real Fruit Juice) - मसाला गवावा फ्लेवर में मसाले और मिठास का बैलेंस अच्छा है। मिक्स्ड फ्रूट जूस में मसाले की कमी है और अनार के जूस में हल्का कड़वापन है जिससे जूस पीने के अनुभव पर असर पड़ता है। अलग स्थिरता और मसाले की मात्रा को देखते हुए आप अपनी पसंद के अनुसार फ्लेवर चुन सकते हैं। नीचे दी गई मिश्री रेटिंग गवावा मसाला जूस की है।

पेक्ड फ्रूट जूस सिर्फ शुगर से भरपूर होते हैं और कुछ नहीं। लेकिन क्या हम आपको फ्रूट जूस में मसाला मिक्स करने की सलाह दे सकते हैं? ताज़ा जूस और मसाला, दोनों एक साथ आ जाए तो लाजवाब स्वाद मिलता है। लेकिन क्या पेक्ड जूस में भी मसाले का स्वाद अच्छा लगता है? यही जानने के लिए हमने यह रिव्यू किया है। भारत में रियल फ्रूट जूस बहुत पॉपुलर फ्रूट जूस ब्रांड है जिसने हाल ही में मसाला फ्रूट जूस लांच किए हैं। हमने रियल फ्रूट जूस के तीन फ्लेवर का रिव्यू किया है – मसाला गवावा, मसाला पोमेग्रेनेट और मसाला मिक्स्ड फ्रूट जूस। अधिक जानकारी के लिए यह रिव्यू पूरा पढ़ सकते हैं।

  • रियल फ्रूट जूस – मसाला गवावा
  • रियल फ्रूट जूस – मसाला पोमेग्रेनेट
  • रियल फ्रूट जूस – मसाला मिक्स्ड फ्रूट जूस

*पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार

  • यह रेडी टू ड्रिंक फ्रूट जूस हैं।
  • इस प्रोडक्ट की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।
  • इसमें प्रमाणित प्राकृतिक रंग हैं।

क्विक रिव्यू

Real Fruit Juice Flavors

रियल फ्रूट जूस (मसाला) के सभी फ्लेवर में ताज़ा फल का स्वाद है जिनमें मसाले है।

कीमत – 100/- रुपए*

मात्रा – 1 लीटर

*कीमत रिव्यू के समय

रियल फ्रूट जूस – मसाला गवावा का क्विक रिव्यू

रियल फ्रूट जूस - मसाला गवावा
रियल फ्रूट जूस - मसाला गवावा

कीमत और पैकेजिंग – रियल फ्रूट जूस – मसाला गवावा हरे रंग की गत्ते के पैक में आता है। पैक से जूस निकालना आसान है। 1 लीटर पैक की कीमत 100/- रुपए है।

सामग्री और लेबल – पानी, गवावा पल्प (20%), चीनी, नमक, एसिडिटी रेगुलेटर, स्टेबलाइजर, एंटीऑक्सीडेंट, मसाले, मसाले के अर्क (0.015% – मिर्च, काली मिर्च, शिमला मिर्च)। इस जूस के 100 एमएल से 46 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।

खुशबू और स्थिरता – जैसे ही हमने पैक से नारंगी रंग का मसाला गवावा जूस गिलास में डाला तो हमें ताज़ा खुशबू मिली। जूस में पके हुए अमरूद और चाट मसाला की खुशबू ज्यादा आ रही थी। हम गिलास में अमरूद के फाइबर देख सकते थे लेकिन जूस ज्यादा पल्पी नहीं था। जूस की स्थिरता गाढ़ी थी। जूस में अमरूद के बीज के कारण जूस दरदरा लग रहा था।

स्वाद – हमें अच्छा लगा कि रियल मसाला गवावा जूस ज्यादा मीठा नहीं है। जूस का स्वाद बासी या औद्योगिक नहीं लगता है। जूस का स्वाद ताज़ा लगता है। गवावा जूस पीने के बाद का स्वाद फ्रूट चाट की तरह लगता है। तीनों फ्लेवर में से यह जूस सबसे गाढ़ा है। फल की मिठास और चाट मसाले से आने वाले नमकीन स्वाद का बैलेंस अच्छा है। तीनों फ्लेवर में से यह मसाला फ्रूट जूस सबसे स्वादिष्ट है।

रियल फ्रूट जूस – मसाला पोमेग्रेनेट का क्विक रिव्यू

रियल फ्रूट जूस - मसाला पोमेग्रेनेट
रियल फ्रूट जूस - मसाला पोमेग्रेनेट

कीमत और पैकेजिंग – रियल फ्रूट जूस – मसाला पोमेग्रेनेट लाल- गुलाबी रंग की गत्ते के पैक में आता है। पैक से जूस निकालना आसान है। 1 लीटर पैक की कीमत 100/- रुपए है। इस जूस की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

सामग्री और लेबल – पानी, पोमेग्रेनेट पल्प (20%), चीनी, नमक, एसिडिटी रेगुलेटर, स्टेबलाइजर, एंटीऑक्सीडेंट, मसाले, मसाले के अर्क (जीरा, काली मिर्च, अदरक, शिमला मिर्च)। इस जूस के 100 एमएल से 50 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।

खुशबू और स्थिरता – ताज़ा अनार! जूस की खुशबू से आपको ताज़े अनार की खुशबू मिलेगी। मसाला गवावा के मुकाबले यह जूस पतला है।

स्वाद – गवावा जूस की तरह ही अनार का जूस पीने पर मुंह में अनार के बीज आ रहे थे। ऐसा लगता है कि अनार का जूस बनाते समय बीज भी पीस दिए गए हैं। हालांकि मसाला ज्यादा नहीं है लेकिन फ्रूट जूस की मिठास सही है। पूरी तरह से कहा जाए तो जूस स्वादिष्ट है लेकिन जूस पीने के बाद थोड़ा कड़वा स्वाद आता है जिससे जूस पीने का अनुभव थोड़ा कम हो जाता है।

रियल फ्रूट जूस – मसाला मिक्स्ड फ्रूट जूस का क्विक रिव्यू

रियल फ्रूट जूस - मसाला मिक्स्ड फ्रूट
रियल फ्रूट जूस - मसाला मिक्स्ड फ्रूट

कीमत और पैकेजिंग – रियल फ्रूट जूस – मसाला मिक्स्ड फ्रूट जूस नारंगी रंग की गत्ते के पैक में आता है। पैक से जूस निकालना आसान है। 1 लीटर पैक की कीमत 100/- रुपए है। इस जूस की शेल्फ लाइफ 6 महीने की है।

सामग्री और लेबल – पानी, चीनी, मिक्स्ड फ्रूट कंसंट्रेट (4%) [ऑरेंज कंसंट्रेट (1.5%), एप्पल कंसंट्रेट (1.32%), पिंक गवावा प्यूरी (0.33%), एप्रीकॉट कंसंट्रेट (0.29%), मैंगो कंसंट्रेट (0.16%), बनाना प्यूरी (0.16%), ऑरेंज प्यूरी (0.13%), पैशन फ्रूट कंसंट्रेट (0.09%), लाइम कंसंट्रेट (0.01%), लेमन कंसंट्रेट], मैंगो पल्प, एसिडिटी रेगुलेटर, नमक, स्टेबलाइजर, एंटीऑक्सीडेंट, मसाले (0.017%) [मिर्च, जीरा, धनिया, काली मिर्च और हल्दी]।

इस जूस के 100 एमएल से 49 किलो कैलोरी एनर्जी मिलती है।

खुशबू और स्थिरता – पेक्ड जूस की इतनी पतली स्थिरता देखकर हैरानी हुई थी। यह पानी की तरह पतला था। इस फ्रूट जूस में किसी एक तरह की खुशबू नहीं है।

स्वाद – इस जूस में मसाला बहुत कम है। यह लगभग ओरिजनल फ्रूट जूस जैसा लगता है जिसमें शुगर की मात्रा कम की गई है। मसाला फ्लेवर बहुत कम है और इसके होने से जूस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। स्वाद की बात करें तो किसी भी फल का फ्लेवर टेस्ट नहीं किया जा सकता है। बाकी दो फ्लेवर के मुकाबले यह मीठा भी है।

आखिर में

आज से कुछ साल पहले तक कोई भी प्रोडक्ट का पोषण लेबल नहीं पड़ता था, खासकर बच्चों की ड्रिंक्स के। लेकिन हाल ही के कुछ समय में पोषण की जानकारी पता होने का महत्व जानने के बाद अब अधिकतर लोग हर एक प्रोडक्ट का लेबल पढ़ते हैं और फिर खरीदते हैं। इसलिए हम हमेशा पैक पर दिए गए पोषण की जानकारी पर खास ध्यान देते हैं। क्या फ्रूट जूस रोजाना पीने के लिए हैं? बिल्कुल नहीं। पेक्ड फ्रूट जूस में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। हालांकि फिज़ी कोलो ड्रिंक्स के मुकाबले पेक्ड फ्रूट जूस बेहतर हैं लेकिन ताज़े या घर में बने फ्रूट जूस का मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। मसाला फ्लेवर के फ्रूट जूस बच्चों को कम पसंद आ सकते हैं लेकिन अगर आपको अपने ब्रेकफास्ट में कभी- कभी बदलाव लाना है तो यह जूस ट्राई कर सकते हैं।

रिव्यू पर काम करने वाली टीम

*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।

*अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।

*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments