रक्षाबंधन 2020- राखी और गिफ्ट आइडिया 500/- रुपए तक (Unique Gifts & Rakhi Ideas Starting At Rs. 500)
Rakhi Ideas

रक्षाबंधन 2020- राखी और गिफ्ट आइडिया 500/- रुपए तक (Unique Gifts & Rakhi Ideas Starting At Rs. 500)

रक्षाबंधन 2020 के लिए आप राखी के साथ अपने भाई के लिए गिफ्ट भी खरीद सकते हैं जो आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

रक्षाबंधन 2020- रक्षाबंधन क्या है?

रक्षाबंधन हिंदुओं का पारंपरिक त्यौहार है जिसमें भाई बहन के रिश्ते को मनाया जाता है। यह त्यौहार कई सदियों से मनाया जा रहा है और इसके साथ ही रक्षाबंधन से कई कहानियां भी जुड़ी हुई हैं। इस त्यौहार को राखी के नाम से भी जाना जाता है जिसमें भाई बहन को राखी गिफ्ट देते हैं। रक्षाबंधन कब मनाया जाता है? रक्षाबंधन का त्यौहार अगस्त महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है और फिर भाई बहन को गिफ्ट देता है। अगर आप सोच रहे हैं कि रक्षाबंधन पर क्या गिफ्ट खरीदना चाहिए तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आपके लिए राखी के साथ गिफ्ट के कई ऑप्शन लेकर आएं हैं जिसकी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

इस साल रक्षाबंधन 3 अगस्त 2020 को है। रक्षाबंधन 2020 शुभ मुहूर्त सुबह 9:28 से लेकर रात 9:17 तक का है। पूरे दिन में इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार धूम- धाम से मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन 2020- भाई के लिए रक्षा बंधन गिफ्ट आइडियाज़

रक्षाबंधन मनाने के तरीके कई हैं और हर तरीके में मज़ा आता है। रक्षाबंधन के दिन बहनों को राखी और मिठाई की जरुरत होती है और वहीं भाइयों को अपनी बहन के खास राखी गिफ्ट की। इस मुश्किल का हल हम आपके लिए लेकर आएं हैं। मिश्री से आप कुछ ऐसे रक्षाबंधन गिफ्ट के आइडिया ले सकते हैं जिससे आपका काम आसान हो जाएगा। इसमें आपको राखी और उसके साथ गिफ्ट भी मिलेंगे जिससे आपका भाई खुश हो जाएगा। और यह उन बहनों के लिए भी खास है जिनके भाई दूर रहते हैं और राखी वाले दिन आ नहीं सकते हैं लेकिन बहन की राखी और गिफ्ट जरुर पहुंच सकते हैं।

रक्षाबंधन पर बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट

रक्षाबंधन 2020- इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।
इमेज क्रेडिट- commons.wikimedia.org

राखी और ड्राई फ्रूट

भारतीय त्यौहार ड्राई फ्रूट होने से ही पूरे होते हैं। रक्षाबंधन वाले दिन यह गिफ्ट के रुप में और सेहत के लिए अच्छे हैं। आप इसी टाइप में कई रक्षाबंधन गिफ्ट अमेज़न पर खरीद सकते हैं। इन गिफ्ट में राखी के साथ- साथ तिलक और रोली भी आती है।

रुद्राक्ष राखी विद ड्राए फ्रूट

  • रुद्राक्ष राखी भाई के लिए
  • हाई क्वालिटी गिफ्ट बॉक्स
  • ड्राए फ्रूट- किशमिश, काजू, बादाम और पिस्ता

शिवराम पेशावरी और ब्रदर्स स्पेशल ड्राई फ्रूट गिफ्ट बॉक्स

  • मुंह में पानी लाने वाले ड्राए फ्रूट
  • हाई क्वालिटी, प्रीमियम बॉक्स
  • 150 ग्राम काजू/ ड्राए फ्रूट बॉक्स

रिव्यू किए गए गिफ्ट को छोड़कर इन्हें क्यों चुना गया है-

जब आपका भाई दूर रहता है तो आप गिफ्ट के तौर शगुन भेज सकते हैं। शिवराम पेशावरी काजू का बॉक्स सिल्वर रंग में आता है। यह एक छोटा सिल्वर बॉक्स है जिसमें 150 ग्राम काजू हैं। बॉक्स के अंदर काजू को एयर टाइट पैक में रखा गया है। काजू की क्वालिटी बहुत अच्छी और क्रंची है। इसके साथ ही हमें बिना टूटे हुए काजू मिले हैं।

राखी और पारंपरिक मिठाई

हर त्यौहार में सभी के घरों में मिठाई जरुर मिलती है। मिठाई परंपरा के अनुसार भी हो सकती है या फिर त्यौहार और स्वाद के अनुसार भी पाई जा सकती है। जैसे कि सावन के मौसम में अधिकतर घर में आपको घेवर मिलेंगे। ऐसे ही रक्षाबंधन स्पेशल मिठाई आप खरीद सकते हैं जो खास रक्षाबंधन के पावन त्यौहार के लिए तैयार की जाती है।

घसीटाराम की राखी स्पेशल प्योर काजू कतली मिठाई बॉक्स

  • काजू कतली एक सुदंर मजबूत बॉक्स में है।
  • इसका वजन 499 ग्राम है।
  • निर्माता: पंजाबी घासीताराम हलवाई।

बोगाची सोन पापड़ी राखी कोम्बो गिफ्ट

  • पारंपरिक सोन पापड़ी जो कोमल और मीठी है।
  • इसका कुल वजन 400 ग्राम है।
  • इसकी सेल्फ लाइफ 180 दिन की है।
  • इसमें राखी कार्ड, राखी और रोली-चावल फ्री हैं।

राखी और चॉकलेट

आजकल राखी पर अधिकतर चॉकलेट ही खरीदी जाती हैं। अगर आपको राखी बांधने के लिए दूर जाना है तो चॉकलेट एक अच्छा ऑप्शन है। रक्षाबंधन पर आप मिठाई के अलावा चॉकलेट भी दे सकते हैं जो रक्षाबंधन के समय स्पेशल ऑफर में आती है और यह छोटे भाई बहनों को खास पसंद आती है।

बोगाची राखी गिफ्ट हैम्पर

  • चॉकलेट बॉक्स का वजन 118 ग्राम है।
  • इसकी सेल्फ लाइफ 270 दिन की है।
  • इसको कूल और ड्राए जगह पर रखना है।
  • पैकेट में 12 चॉकलेट, राखी कार्ड, राखी और रोली-चावल हैं।

राखी और सेहतमंद गिफ्ट

इसके साथ ही गिल्ट-फ्री ऑप्शन भी उपलब्ध हैं जो स्वादिष्ट भी होते हैं। अपने अगर आपका भाई सेहत के प्रति सर्तक है तो रक्षाबंधन वाले दिन ड्राई फ्रूट भी खिला सकते हैं। रक्षाबंधन पर इससे अच्छा गिफ्ट और क्या हो सकता है।

रोस्ता स्पेशल राखी सेलिब्रेशन एडिशन

  • इसमें एक राखी और ड्राए फ्रूट आते हैं।
  • इसमें ड्राए फ्रूट आते हैं जैसे कि- ब्लैकबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी।
  • इसमें एक राखी भी आती है।

ईट एनीटाइम हेल्दी रक्षाबंधन गिफ्ट बॉक्स

  • अपने चाहने वालों को इस त्यौहार स्वस्थ गिफ्ट दें।
  • इसमें 3 ग्रेनोला बार, 2 एनर्जी बार और 5 बेहतरीन फ्लेवर हैं।
  • लो शुगर और फैट, कहीं भी ले जाने में आसानी और स्वाद में लाजवाब हैं।
  • प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हैं।

साल 2020 में मुश्किलें थोड़ी ज्यादा हैं लेकिन रक्षाबंधन 2020 की खुशियां रंग भर सकती हैं। रक्षाबंधन ऐसा त्यौहार है जो बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव पूरा परिवार एकसाथ मिलकर मनाता है। हर त्यौहार की तरह इस त्यौहार की भी तैयारियां खूब ज़ोर शोर से करें। आशा करते हैं कि ऊपर दी गई जानकारी से रक्षाबंधन में क्या गिफ्ट दे का जवाब आपको मिल गया होगा जिससे यह त्यौहार मनाने में मदद मिलेगी।

जरुरी सूचना- हमारे रिव्यू स्पॉन्सर्ड नहीं होते हैं वैसे ही ऊपर दी गई सलाह पूरी तरह हमारे अनुभव को ध्यान में रखकर दी गई है। हमारे द्वारा दिए गए लिंक की मदद से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर मिश्री को कमीशन मिलता है, लेकिन यह हमारे रिव्यू पर असर नहीं डालती है। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी एथिक्स स्टेटमेंट यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments