नए साल की पार्टी के लिए स्वादिष्ट स्नैक्स जिनका हमने रिव्यू किया है
आखिरी समय में मेहमान घर में आ गए हैं? फ्रिज में कुछ नहीं है? चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि फ्रोजन स्नैक्स आपकी मदद करने के लिए हाज़िर हैं।
फ्रोजन स्नैक्स की सुविधा और शहरी भारत में इनके उपलब्ध होने का मुकाबला कोई और नहीं कर सकता है। सुपर मार्किट में जाने के बाद इतने सारे फ्रोजन फूड में से चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। जब आप कुछ गर्म और जल्दी से बनने वाले स्नैक्स की तलाश में हैं, इस समय फ्रोजन फूड आपकी बहुत मदद कर सकता है। लेकिन मार्किट में मौजूद सभी फ्रोजन फूड स्वादिष्ट नहीं होते हैं। कुछ का स्वाद अच्छा नहीं होता है और कुछ फ्राई करने पर टूट जाते हैं। आपको बता दें कि अच्छे फ्रोजन फूड भी उपलब्ध हैं जो स्वादिष्ट हैं। हमने कई सारे फ्रोजन फूड का रिव्यू किया है जिससे आपको फैसला करने में आसानी मिलेगी। यहां से आप हमारी टॉप सलाह के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विषय सूची
बेस्ट फ्रोजन फूड क्रिसमस और नए साल की पार्टी के लिए
1. फलाफल
इसको बेसन के आटे से बनाया गया है। इन स्नैक्स में मसालों और हर्ब की अच्छाई है। आमतौर पर फलाफल खुरदुरे और हल्के होते हैं। आईटीसी लेबानीज फलाफल कबाब ताज़ा बने हुए कबाब के बराबर हैं।
आईटीसी लेबानीज फलाफल कबाब
- ताज़ा और मिंटी
- मिंट, धनिया और अजवायन का फ्लेवर है
- इसको शैलो, डीप या एयर फ्राई किया जा सकता है
2. वडा पोप्स
अगर आपके अंदर का मुंबई के इंसान को भूख लगी है तो आप आईटीसी मास्टरशेफ मुबंई वडा पोप्स खा सकते हैं क्योंकि यह असली के करीब हैं। इनका साइज एक बाइट जितना है जिसमें लहसुन का फ्लेवर है जो पार्टी का अलग स्नैक्स बन सकता है।
आईटीसी मास्टरशेफ मुबंई वडा पोप्स
- इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं हैं
- इसमें लहसुन का स्ट्रोंग फ्लेवर है
- इसको शैलो, डीप या एयर फ्राई किया जा सकता है
कैसे खाएं- इसको आप चटनी के साथ खा सकते हैं या फिर बन के बीच में दबाकर भी खा सकते हैं।
3. चिकन नगेट्स
आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची नगेट्स
- अंदर से रसीले हैं
- बाहर से क्रंची हैं
- आकार एक जैसा है
कैसे खाएं- चिकन नगेट्स को आप पुरानी कैचअप के साथ, सरसों, बीबक्यू सॉस, थाई चिल्ली सॉस या फिर देसी हरी चटनी के साथ खा सकते हैं।
4. चिकन समोसा
कोई भी पार्टी देसी स्नैक्स के बिना अधूरी है। गर्म चिकन जो बाहर से क्रंची और जूसी है, पार्टी के लिए परफेक्ट बन जाता है। हमने 2 पॉपुलर ब्रांड के चिकन समोसा का फैस ऑफ किया है जिसमें विजेता पूरी तरह से स्वाद पर आधारित है।
ब्लू फ्लेम चिकन समोसा
- बाहर से क्रिस्पी
- धनिया का स्वाद
- बाकी ब्रांड के मुकाबले स्वादिष्ट और चंकी
कैसे खाएं- चिकन समोसा को कैचअप या ताज़ा मिंट- धनिया चटनी के साथ खाएं।
5. वेजिटेरियन मिनी समोसा
देश में समोसा को बहुत पसंद किया जाता है और यह आसानी से हर जगह मिल जाता है। अधिकतर समोसा को हलवाई से लाया जाता है लेकिन बदलते हुए समय में मिनी समोसा भी आ गए हैं। इनको पार्टी स्नैक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि यह सामान्य समोसा से अलग हैं क्योंकि इनमें आलू की फिलिंग नहीं है।
देश में मौजूद 4 पॉपुलर ब्रांड के मिनी समोसा को हमने अपने रिव्यू में शामिल किया है। स्वाद, क्रंच, क्वालिटी और मात्रा के आधार पर हमने रिव्यू किया है। कुछ ब्रांड में कॉर्न- चीज़ की फिलिंग है और कुछ भी वही आलू- मटर की फिलिंग है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमारे पास साफ- साफ विजेता है।
मैक्केन मिनी समोसा विद चीज़ कॉर्न फिलिंग
- कॉर्न चीज़ फिलिंग
- बाहर से क्रिस्पी और क्रंची
- हर समोसे में अच्छी मात्रा में फिलिंग
- बाकी ब्रांड के मुकाबले फिलिंग का स्वाद सबसे अच्छा है
कैसे खाएं- मिनी समोसा को केचअप, इमली की चटनी या हरी चटनी के साथ खाएं।
6. पिज्जा पॉकेट
किसी भी पार्टी के लिए पिज्जा पॉकेट शाकाहारी स्नैक्स है। इसमें सब्जियों, पिज्जा सॉस, मोत्ज़ारेला चीज़ की फिलिंग है जो कभी गलत नहीं जा सकती हैं।
हमने 3 आसानी उपलब्ध पिज्जा पॉकेट ब्रांड को चुना है और इनको स्वाद, फिलिंग, क्रस्ट और आटे के अनुपात के आधार पर रिव्यू किया है। सभी फेक्टर के आधार पर हमें विजेता मिल गया है।
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट
- एक जैसा आकार
- कोमल और बाहर से क्रंची
- सही मात्रा में सब्जियों और चीज़ की फिलिंग
- बाकी ब्रांड के मुकाबले फ्राई करने पर यह बेस्ट हैं
7. चीज़ एंड पोटेटो स्नैक्स
चीज़ और पोटेटो स्नैक्स हर पार्टी में ट्रे और पेट, दोनों भर देते हैं। चीज़ और आलू का फ्लेवर बहुत अलग है जिसमें पतला और क्रंची बाहरी हिस्सा होता है।
हमने 3 पॉपुलर ब्रांड को चुना है जिसमें आलू और चीज़ मुख्य हैं। इनको फिलिंग, क्रलस्ट और स्वाद के आधार पर रिव्यू किया गया है। हमारे विजेता को रिव्यू में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं।
आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल
- बाहर से क्रिस्पी
- सोफ्ट आलू, अच्छा चीज़ वो भी सही मात्रा में
- फिलिंग के लिए हल्की सब्जियों का इस्तेमाल (मक्का और शिमला मिर्च)
और क्या?
आपको पता ही है कि कोई भी पार्टी बिना स्नैक्स के अधूरी होती है। गोर्मेंट पॉपकॉर्न– यह कई सारे फ्लेवर में उपलब्ध है जैसे कि ऑरेंज चिल्ली कारमेल पॉपकॉर्न और हवाई बारबेक्यू चीज़ पॉपकॉर्न, यह पार्टी के लिए परफेक्ट हैं। इसके साथ ही यह ग्लूटेन फ्री हैं, इनमें प्रेज़रवेटिव और रंग नहीं मिलाए गए हैं और पूरी तरह से ट्रांस फैट फ्री हैं।
सभी सुनें
आपको कोई भी पार्टी कॉकटेल के बिना नहीं सुनी होगी। &स्टिरड (&Stirred) कॉकटेल मिक्स कई सारे अच्छे कॉकटेल और मॉकटेल के साथ आया है जिसकी मदद से बारटेंडर की जरुरत नहीं है। इनकी कीमत बहुत सामान्य है और बारटेंडर को एक पार्टी के लिए रखने से सस्ता भी है। 4- 6 लोगों के साथ भी आप इसे पार्टी में शामिल कर सकते हैं जिससे ड्रिंक्स में आपको अलग- अलग प्रकार भी मिल जाते हैं। आपको बस पानी, बर्फ और अपनी पसंद की अल्कोहॉल मिलानी है। हमारी टॉप पिक ब्लडी मैरी है।
एक अच्छी पार्टी की चर्चा कई दिनों तक होती है। इस बात का ध्यान रखें कि उन होने वाली चर्चा में आपकी पार्टी भी शामिल है।