स्वादिष्ट पिज्जा पॉकेट- मिश्री रिव्यू (The Tastiest Pizza Pocket – Mishry Reviews)
पिज्जा पॉकेट में आमतौर पर चीज़ी और सब्जियों की अच्छाई के साथ परफेक्ट फिलिंग होती है। इस रिव्यू में हमने स्वाद के साथ- साथ पैकेजिंग और कीमत पर भी खास ध्यान दिया है।
रेडी-टू-कुक फ्रोजन फूड जैसे कि पिज्जा पॉकेट आपको पार्टी के लिए कई सारे फ्लेवर देता है और साथ ही इन स्नैक्स को कभी भी खा सकते हैं। इतनी स्वादिष्ट डिश को बनाना भी बेहद आसान है वो भी सिर्फ कुछ स्टेप्स में जिनको आप सुविधाजनक तरीके से अपनी टेबल पर लेकर आ सकते हैं। कई फ्रोजन फूड्स का रिव्यू करने के बाद हम यह कह सकते हैं कि मार्किट में मिलने वाला हर फ्रोजन फूड स्वादिष्ट नहीं होता है। कुछ का स्वाद अच्छा नहीं होता है, वहीं कुछ फ्राई करते समय टूट जाते हैं और कुछ जलने के बाद सारा स्वाद खराब कर देते हैं। लेकिन फ्रोजन फूड्स अच्छे भी हैं और हमारे रिव्यू का यह मकसद है कि स्वादिष्ट फ्रोजन फूड का पता लगाएं।
इस रिव्यू में हम बेस्ट टेस्टिंग फ्रोजन पिज्जा पॉकेट ब्रांड ढूंढ रहे हैं। हमने 3 आसानी से मिलने वाली ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है। इस रिव्यू के बाद हम कह सकते हैं कि आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा कॉकेट बाकी सभी ब्रांड के पिज्जा पॉकेट के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है जिस कारण से यह हमारा टॉप पिक बना है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट पिज्जा पॉकेट ब्रांड
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट, 340 ग्राम
इसमें आपको चीज़, हर्ब और क्लासिक टोपिंग जैसे कि शिमला मिर्च, मक्का की गोल्डन फिलिंग मिलेगी। आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट अच्छे से पकता है और खाने में स्वादिष्ट भी है।
कीमत- 156/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट हमारा टॉप पिक है-
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट में सब्जियों और चीज़ की फिलिंग है और ऐसे आपको 9 पिज्जा पॉकेट मिलते हैं। साथ ही सभी का आकार एक जैसा है जिस कारण से फाइनल डिश देखने में अच्छी लगती है। फ्रोजन फूड को पार्टी स्नैक्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है तो हमें लगता है कि यह एक जरुरी बात है।
सभी 9 पिज्जा पॉकेट को बोक्स में अलग- अलग डिब्बों में अच्छे से रखा गया है। इन डिब्बों के कारण आपको पिज्जा पॉकेट टूटे हुए नहीं मिलते हैं।
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट में आपको चीज़, मक्का, हर्ब के साथ सब्जियों की फिलिंग मिलती है जैसे कि शिमला मिर्च, बीन्स, गाजर और प्याज। पिज्जा पॉकेट में फिलिंग की मात्रा सही है।
फ्राई करने के बाद हमें यह लगा कि आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट का फ्लेवर रेगुलर पिज्जा के सबसे करीब है। इसमें चीज़ और बाकी सभी सामग्री मिलकर एक अच्छा स्वाद देती है।
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट अच्छे से फ्राई हो जाता है, बाहर का लेयर मजबूत है जो क्रंच देता है। कुछ सब्जियां जैसे कि गाजर और बीन्स का फ्लेवर फ्राई करने के बाद भी हर बाइट में आता है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
जब भी हम किसी रिव्यू के लिए कोई भी प्रोडक्ट अपनी रिव्यू किचन में लाते हैं, तब हम सामान्य ग्राहक की तरह प्रोडक्ट को खरीदने के हर दौर से गुजरते हैं। हम किसी भी ब्रांड से फ्री सैंपल नहीं लेते हैं। हम खुद सुपर मार्किट जाकर उसकी शेल्फ से सामान खरीदते हैं। रिव्यू सैंपल के लिए हम खुद खर्च करते हैं।
हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है जो आसानी से मार्किट में उपलब्ध हैं।
हम उन स्नैक्स की तलाश में हैं जो ‘पिज्ज पॉकेट’ बेचते हैं- जिसका मतलब है कि एक पॉकेट जिसमें पिज्जा फ्लेवर वाली फिलिंग है।
हमने इस रिव्यू में सिर्फ शाकाहारी प्रोडक्ट को शामिल किया है। यह सही नहीं होगा कि हम शाकाहारी और नॉन वेज प्रोडक्ट के बीच मुकाबला कर रहे हैं।
ब्रांड रिव्यूड
फ्रेश नेचुरली पिज्जा पॉकेट
आईटीसी मास्टरशेफ पिज्जा पॉकेट
गोदरेज यम्मीज़ पिज्जा पॉकेट
हमने ब्रांड को कैसे चुना
हमने कई सुपर मार्किट और ऑनलाइन किराने के स्टोर को देखा है। यह तीन ब्रांड हमें शाकाहारी फ्रोजन फूड सेक्शन में आसानी से मिल गए हैं। कीमत की बात करें तो हर ब्रांड के प्रोडक्ट की कीमत एक जैसी है। हमने किसी गोर्मेंट, बुटीक या आयातित ब्रांड (imported brands) को शामिल नहीं किया है जिससे कीमत बढ़ जाती और साथ ही यह ब्रांड भारत में ज्यादा संख्या में लोगों के पास उपलब्ध भी नहीं होती हैं।
यह रिव्यू किसके लिए है?
फ्रोजन फूड्स सुविधाजनक होने के साथ- साथ स्वादिष्ट भी होते हैं जो आपकी पार्टी और सर्दियों के लिए परफेक्ट स्नैक्स बन जाते हैं।
यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो इस तरह के स्नैक्स अकसर खाते रहते हैं।
यह रिव्यू शाकाहारी डाइट फोलो करने वाले लोगों की भी मदद करेगा। शाकाहारी लोगों के पास वही पुराने स्नैक्स का ऑप्शन रह जाता है। पिज्जा पॉकेट शाकाहारी खाने की लिस्ट में विभिन्नता लेकर आएगा।
हम तला हुआ खाना रोजाना खाने की सलाह नहीं देते हैं। डीप- फ्राई खाना रोजाना खाने से कई सेहत से जुड़ी बीमारी हो सकती हैं जैसे कि मोटापा, दिल की बीमारी आदि। हालांकि इस बात पर भी हमने ध्यान दिया है कि फ्रोजन फूड अपने साथ सुविधा लेकर आते हैं जिसको नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है। आखिर में यह ग्राहक पर निर्भर करता है कि वो इस तरह का फूड खाना चाहता है या नहीं। हमारा रिव्यू किसी भी तरह से अस्वस्थ खाने का प्रचार नहीं करता है। इस रिव्यू में हमने सभी प्रोडक्ट को कम फ्राई किया है और डीप फ्राई नहीं किया है। इसके अलावा मिश्री के पाठकों को हम डीप फ्राई की जगह पैन- फ्राई करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
टीम मिश्री
रिव्यू करते समय किन बातों का ध्यान रखा गया
इस रिव्यू में स्वाद के साथ- साथ पैकेजिंग और कीमत जैसी बातों पर भी ध्यान दिया गया है।
फिलिंग- पिज्जा पॉकेट में क्रस्टी ब्रेड और चीज़ी फिलिंग का जबरदस्त मेल होता है। पिज्जा पॉकेट की सामग्री में सब्जियां होती हैं जैसे कि गाजर, शिमला मिर्च, मक्का आदि, चीज़ और स्वाद का बैलेंस बनाने के लिए मसाले भी डाले जाते हैं। हमारा टॉप पिक- आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट ने बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले हमें सबसे स्वादिष्ट फिलिंग दी है।
क्रस्ट- पिज्जा पॉकेट के बहार का कवर अंदर की फिलिंग को पकड़कर रखता है जिससे मसालेदार और चीज़ी फ्लेवर का बैंलेंस बना रहता है और देखने में भी यह लाजवाब लगते हैं। क्रस्ट की सबसे जरुरी बात यह होती है कि यह फ्राई करने पर अच्छे से पकना चाहिए, सिर्फ/ ज्यादा ब्रेड जैसा स्वाद नहीं आना चाहिए। आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट फ्राई करने के बाद खाने में स्वादिष्ट लगता है।
फिलिंग और आटे की मात्रा- क्या आपने ऐसे फिलिंग वाले स्नैक्स खाने का अनुभव किया है जिसमें बाहर का कवर ज्यादा है और अंदर फिलिंग कम है? हमने बाहर के कवर और अंदर की फिलिंग की मात्रा पर खास ध्यान दिया है। आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट में दोनों का ही परफेक्ट बैलेंस है।
स्वाद- फ्रोजन फूड स्वाद के लिए ही होते हैं। क्रस्ट और फिलिंग पर पूरे प्रोडक्ट का स्वाद निर्भर करता है।
निष्कर्ष
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट हमारा टॉप पिक है। बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले इसकी फिलिंग स्वादिष्ट है जो पिज्जा जैसी है। और साथ ही इसको फ्राई करने के बाद इसका क्रिस्पी क्रस्ट और चीज़ी फिलिंग एक साथ बुहत अच्छे से एक साथ आते हैं। इसकी फिलिंग में नमी है जो आपको लाजवाब स्वाद देगी। इसके साथ ही आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट दिखने में सबसे साफ हैं, सबका आकार एक जैसा है और इनके कोने टूटे हुए नहीं हैं जिस कारण इनको देखते ही मुंह में पानी आ जाता है।
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट
आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट, 340 ग्राम
इसमें आपको चीज़, हर्ब और क्लासिक टोपिंग जैसे कि शिमला मिर्च, मक्का की गोल्डन फिलिंग मिलेगी। आईटीसी मास्टरशेफ वेजी पिज्जा पॉकेट अच्छे से पकता है और खाने में स्वादिष्ट भी है।
कीमत- 156/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।