स्वादिष्ट राजमा मसाला (रेडी-टू-ईट)- मिश्री रिव्यू- Tastiest Rajma Masala (Ready To Eat) – Mishry Reviews
इस रिव्यू में हमने 8 आसानी से मिलने वाली ब्रांड के राजमा मसाला को टेस्ट किया है यह जानने के लिए कि कौन- सा राजमा मसाला घर में बने राजमा मसाला के सबसे करीब है।
उत्तरी भारत में गर्म राजमा चावल से भरी प्लेट सबसे आरामदायक खाना है। राजमा चावल का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। हमने आसानी से मिलने वाली 8 ब्रांड के राजमा मसाला को टेस्ट किया है यह पता लगाने के लिए सबसे ताज़ा, स्वादिष्ट और घर में बने राजमा करी के स्वाद के सबसे करीब कौन- सी ब्रांड का राजमा मसाला है। सबकी सहमति से गिट्स राजमा मसाला को टॉप पिक चुना गया है और इसकी स्वादिष्ट ग्रेवी और फ्लेवर से भरपूर होने के साथ- साथ राजमा अच्छे से पके हुए होने के कारण यह विजेता बना है।
विषय सूची
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट राजमा मसाला (रेडी-टू-ईट)
टॉप पिक- गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला
गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला, 300 ग्राम
गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला हमारे रिव्यू में सबसे स्वादिष्ट राजमा मसाला है। अगर आप घर से दूर रहते हैं और आपको घर की याद आ रही है तो आप इसको ट्राए कर सकते हैं।
मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 85/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला हमारा टॉप पिक है-
गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला की ग्रेवी का रंग लाल है जो ताज़ा और होममेड लगता है। ग्रेवी बिल्कुल भी तेलिए नहीं है जो एक अहम बात है। ग्रेवी का स्वाद बहुत ताज़ा लगता है। किसी तरह के प्रेज़रवेटिव का स्वाद नहीं आता है। ग्रेवी में राजमा की मात्रा सही है और ग्रेवी, राजमा का अनुपात (मात्रा) दो लोगों के लिए परफेक्ट है। राजमा टूटे हुए नहीं है जैसे बाकी कुछ ब्रांड के हैं।
राजमा अच्छे से पका हुआ है, इसमें जामुन राजमा की हल्की मिठास है जिस चीज़ के लिए यह पॉपुलर है। राजमा का अपना ही फ्लेवर है जो गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला को स्वादिष्ट बनाता है और हर बाइट में घर जैसा स्वाद आता है।
हमें गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला इसलिए भी अच्छा लगा क्योंकि इसमें किसी तरह के प्रेज़रवेटिव, आर्टिफिशियल फ्लेवर और आर्टिफिशियल रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसका स्वाद अच्छा है और जब आप घर से दूर हैं तो यह सुविधाजनक भी है। साथ ही यह आपको घर में बने राजमा मसाला की याद दिलाता है।
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट राजमा मसाला (रेडी-टू-ईट)
मिश्री रनरअप- आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला
आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला
आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला बहुत स्वादिष्ट है। इसे हम उन लोगों को खाने की सलाह देंगे जो मसालेदार खाना पसंद है।
मात्रा- 285 ग्राम, कीमत- 90/- रुपए*
*रिव्यू के समय
हम किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला ट्राए करने की सलाह देंगे-
हमने यह पाया है कि किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला हमारे टॉप पिक की तरह लगभग अच्छा है। इसमें स्वादिष्ट टमाटर- प्याज की ग्रेवी है जो गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला के मुकाबले मसालेदार है, यह तेलिए नहीं है और राजमा अच्छे से पके हुए हैं। किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला जिस कारण से हमारे टॉप पिक से पीछे है वो है राजमा की खुद की हल्की मिठास। इसको छोड़कर किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला बहुत स्वादिष्ट है और इसे हम उन लोगों को खाने की सलाह देंगे जिनको मसालेदार खाना पसंद है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
हमने अलग- अलग राजमा मसाला ब्रांड को चुना है यह जानने के लिए कि कौन- सी ब्रांड का राजमा मसाला सबसे स्वादिष्ट है। रिव्यू प्रोसेस में हमने कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर की जांच की है। रेडी-टू-ईट मार्किट में अचानक से तेज़ी आ गई है इसलिए हमने ज्यादा से ज्यादा ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल करने की कोशिश की है।
हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू के लिए चुना है जो पूरे देश में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं।
हमने सभी ब्रांड के राजमा मसाला को पैक पर दी गई जानकारी के अनुसार गर्म किया है। और सभी ब्रांड के राजमा मसाला को तुरंत गर्म कर टेस्ट किया और किसी को भी लंबे समय के लिए रखने के बाद दोबारा गर्म कर टेस्ट नहीं किया है। सभी ब्रांड को एक ही दिन में एक के बाद एक टेस्ट किया है।
हमने उबले हुए चावल (दावत रोज़ाना) को राजमा के साथ इस्तेमाल किया है।
ब्रांड रिव्यूड
आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला
हल्दीराम मिनट खाना राजमा रसीला
कोहीनूर एक्सप्रेस ईट्स राजमा मसाला
एमटीआर रेडी-टू-ईट राजमा मसाला
रिव्यू किसके लिए है?
रेडी-टू-ईट मील्स उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो भारत से बाहर ट्रेवल कर रहे हैं और घर का खाना पसंद करते हैं, कॉलेज जाने वाले छात्र या फिर जो लोग अकेले रहते हैं और जल्दी से बन जाने वाले खाने पर निर्भर रहते हैं। यह रिव्यू उन लोगों के लिए भी है जिनका व्यस्त शेड्यूल रहता है और जिनको सिंपल लेकिन पेट भरने वाला खाना चाहिए।
लेकिन सभी रेडी-टू-ईट मील्स स्वादिष्ट और सेहतमंद नहीं होते हैं। हमारे रिव्यू में हम हमेशा दोनों के बीच में बैलेंस ढूंढते हैं। स्वाद अहम रूप निभाता है लेकिन हम इनमें इस्तेमाल की गई सामग्री और पोषण आहार पर भी खास ध्यान देते हैं और फिर सलाह देते हैं।
टेस्टिंग प्रोसेस
रिव्यू स्वाद पर निर्भर था। राजमा में खुद का फ्लेवर होता है जो टमाटर- प्याज की ग्रेवी को सिंग्नेचर स्वाद देता है। मसाले करी को मसालेदार बनाने के लिए डाले गए हैं। इस बात का ध्यान रखते हुए हमने यह देखा कि किस तरह से सभी ब्रांड यह फ्लेवर बरकरार रखने में कामयाब होते हैं।
निष्कर्ष
अधिकतर ब्रांड की राजमा मसाला ग्रेवी में सिर्फ मसाले और गरम मसाला का स्वाद आ रहा था जिसको कोई और डिश बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला और आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला स्वादिष्ट होने के साथ- साथ घर का अनुभव भी देते हैं।
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट राजमा मसाला (रेडी-टू-ईट)
टॉप पिक- गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला
गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला, 300 ग्राम
गिट्स रेडी मील्स राजमा मसाला हमारे रिव्यू में सबसे स्वादिष्ट राजमा मसाला है। अगर आप घर से दूर रहते हैं और आपको घर की याद आ रही है तो आप इसको ट्राए कर सकते हैं।
मात्रा- 300 ग्राम, कीमत- 85/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
मिश्री रनरअप- आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला
आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला
आईटीसी किचन ऑफ इंडिया राजमा मसाला बहुत स्वादिष्ट है। इसको हम उन लोगों को खाने की सलाह देंगे जो मसालेदार खाना पसंद है।
मात्रा- 285 ग्राम, कीमत- 90/- रुपए*
*रिव्यू के समय
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।