सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स: #फर्स्टइंप्रेशन (Sunfeast Mom’s Magic – Nuts & Raisins: #FirstImpressions)
सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स का टैक्शर बहुत अच्छा है लेकिन क्या इनका स्वाद भी उतना ही अच्छा है? आइए पता लगाते हैं।
खरीदारी करते समय हर कोई स्नैक्स जरुरी लेता है क्योंकि छोटी-छोटी भूख के समय स्नैक्स की याद आती है। इसके साथ ही सही और स्वादिष्ट स्नैक्स को चुनना भी बेहद जरुरी है। आईटीसी सनफीस्ट को इसकी बिस्किट और कुकीज़ की बड़ी रेंज के लिए जाना जाता है। मॉम्स मैजिक के अंतर्गत नया स्नैक्स शामिल हुआ है जिनको कभी भी खाने के लिए परफेक्ट माना गया है। आमतौर पर जब भी आप कुकीज़ का नाम लेते हैं तो आपके मन में कुकी की अच्छी तस्वीर बन जाती है। हमने सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स कुकी टेस्ट की है और टेस्ट करने के बाद हमारा यह कहना है।
अधिक कुकीज़ रिव्यू यहां से पढ़ें
कुकीज़ रिव्यू
विषय सूची
सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स से जुड़ी जरुरी बातें
*पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार
- एक पैकेट में 6 अलग-अलग पैक की गई कुकीज़ हैं।
- इसमें प्राकृतिक फ्लेवर वाले पदार्थ हैं।
- इसमें ड्राई फ्रूट हैं जैसे कि किशमिश, काजू और बादाम।
- 100 ग्राम में 489 किलो कैलोरी हैं।
सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स
सनफीस्ट नट्स एंड रेज़िन्स कुकीज़ क्रंची, मलाईदार हैं और इसमें नट्स हैं और हल्का वनिला का फ्लेवर है।
मात्रा- 60 ग्राम, कीमत- 30/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
#फर्स्टइंप्रेशन सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स
हमने सनफीस्ट मॉम्स मैजिक- नट्स एंड रेज़िन्स ट्राई किया है। यह कुकीज़ डीप ब्लू बेज रंग के बॉक्स में आती हैं और सभी कुकीज़ अलग-अलग पैक की गई हैं।
बॉक्स पर लिखा गया है कि बदलते तापमान और नमी के कारण कुकीज़ पर फैट/शुगर की सफेद परत बन सकती है जो खान के लिए खराब बिल्कुल भी नहीं है। जो पैक हमने खरीदा है उसमें ऐसी कोई परत नहीं थी। कुकीज़ में ताज़ा खुशबू थी और देखने में भी परफेक्ट थी।
स्वाद की बात करें तो कुकीज़ बहुत क्रंची और भुरभुरी थी। इनकी हर एक बाइट चंकी और चबाने लायक है जिसमें किशमिश के टुकड़े हैं। कुकीज़ हल्की, हवादार और मलाईदार हैं। कभी-कभी जब आप कुकी की बाइट लेते हैं तो यह बहुत सूखी लगती हैं और आसानी से टूट जाती हैं। यहां पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
इसमें बहुत सारे ड्राई फ्रूट हैं जैसे कि किशमिश, काजू और बादाम। यह अपने नाम के अनुसार है नट्स एंड रेज़िन्स। मार्किट में मौजूद बाकी प्रोडक्ट की तरह नहीं हैं जो सिर्फ ड्राई फ्रूट का नाम इस्तेमाल करते हैं। इनमें वनिला का फ्लेवर और खुशबू बहुत अच्छे से आती है।
हर बाइट में ड्राई फ्रूट और किशमिश आती है। कुकी का स्वाद और टैक्शर बहुत अच्छा है।
अगर आपको ड्राई फ्रूट पसंद नहीं हैं तो आप हमारा स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकीज़ रिव्यू पढ़ सकते हैं और अगर आप सेहत से जुड़े स्नैक्स की तलाश में हैं तो सनफीस्ट सत्तू इलायची बिस्किट रिव्यू पढ़ सकते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।