प्रेस्टीज स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन: #फर्स्टइंप्रेशन (Prestige’s Stainless Steel Fry Pan: #FirstImpressions)
किचन के लिए जब भी बर्तन खरीदने की बात आती है तो सबसे पहले प्रेस्टीज का नाम ही याद आता है। लेकिन क्या हर बार यह ब्रांड अपना वादा पूरा कर पाती है? आइए पता लगाते हैं।
सेहत, स्वाद और बचत को देखते हुए स्टेनलेस स्टील काफी पॉपुलर हो रहे हैं। इनमें खाना अच्छे से बनता है और गैस भी ज्यादा बर्बाद नहीं होती है। मार्किट में प्रेस्टीज ब्रांड कई साल से है जिसके चलते ब्रांड विश्वसनीय बन गई है। बाकी सभी स्टेनलेस स्टील बर्तन की ब्रांड के मुकाबले प्रेस्टीज थोड़ी नई है। इस बार फर्स्टइंप्रेशन के लिए हमने प्रेस्टीज स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन को चुना है। आइए देखते हैं कि इस ब्रांड को लेकर क्या हमारा विश्वास बना रहेगा।
विषय सूची
प्रेस्टीज स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन (Prestige’s Stainless Steel Fry Pan) से जुड़ी जरुरी बातें
- फ्राई पैन को बराबर मात्रा में हीट मिलती है।
- स्टेनलेस स्टील होने के कारण यह मजबूत, टिकाऊ और जंग रहित है।
- इसको गैस स्टोव और इंडक्शन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसको डिशवॉशर में धो सकते हैं।
- फ्राई पैन इस्तेमाल करते समय हैंडल गर्म नहीं होता है जिससे हाथ जलते नहीं है।
प्रेस्टीज स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन
यह मजबूत और टिकाऊ फ्राई पैन है जिससे खाना अच्छे से पकता है।
#फर्स्टइंप्रेशन प्रेस्टीज स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन
प्रेस्टीज प्लैटिना फ्राई पैन हर तरफ से बराबर गर्म होता है जिससे खाना अच्छे से पकता है। यह टिकाऊ है और स्टेनलेस स्टील से बना है। इसमें जंग नहीं लगता है। इसको गैस स्टोव के साथ-साथ इंडक्शन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्राई पैन इस्तेमाल करना आसान है और साथ ही इसको साफ करना भी आसान है। इनको लंबे समय के लिए इस्तेमाल करने के लिए स्टेनलेस स्टील बर्तनों को अच्छे से साफ करना भी जरुरी है।
यह भी पढ़ें
विनोद स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन
पिजन ट्राई-प्लाई फ्राई पैन
प्रेस्टीज प्लैटीना फ्राई पैन में हैंडल पर सिलिकॉन स्लीव है जिससे फ्राई पैन इस्तेमाल करते समय हाथ जलता नहीं है। मोटी तली होने के कारण ज्यादा तापमान पर भी खाना जलता नहीं है। इसका व्यास (diameter) 240 एमएम है। यह प्रोडक्ट 5 साल की गारंटी के साथ आता है।
मिश्री टीम ने 2,000/- रुपए की कीमत तक 5 फ्राई पैन को रिव्यू में शामिल किया है। 5 हफ्तों तक चले इस रिव्यू के बाद टीम बेस्ट फ्राई पैन ब्रांड के साथ आई है। इस रिव्यू में डीप फ्राई, स्टिर फ्राई और पार्टी टेस्ट किया है जिसमें फ्राई पैन को कई बार गर्म और फिर ठंड करने के लिए रखा गया।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।