पिजन ट्राई-प्लाई फ्राई पैन: #फर्स्टइंप्रेशन (Pigeon Tri-Ply Fry Pan: #FirstImpressions)
आइए इस बार पिजन का ट्रिपल कोटिड स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन के बारे में जानते हैं जो कुशल और अच्छे तरीके से कुकिंग करने का दावा करता है।
आजकल अधिकतर सभी की किचन में आपको स्टेनलेस स्टील बर्तन मिलेंगे। स्टेनलेस स्टील में जंग नहीं लगता है और यह अच्छे से गर्म होते हैं जिस कारण इनमें खाना कुशल तरीके से बनता है। लेकिन असल में कितनी ब्रांड ने इन सभी चीज़ों पर सच में ध्यान देती है। यह पता लगाने के लिए हमने पिजन का ट्रिपल कोटिड स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन का रिव्यू किया है जो मार्किट में जानी-मानी ब्रांड है।
विषय सूची
पिजन ट्राई-प्लाई फ्राई पैन (Pigeon Tri-Ply Fry Pan) से जुड़ी जरुरी बातें
- यह हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है।
- इसकी तली चपटी हुई है जिस कारण से यह हर तरफ से अच्छे से गर्म होता है।
- इसका हैंडल गर्म नहीं होता है जिससे खाना बनाने में आसानी होती है।
- यह खाने के पोषण को खराब नहीं करता है।
- इसको डिशवॉशर में धो सकते हैं।
- इसको इंडक्शन और गैस स्टोव पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या आपकी किचन में बेस्ट स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन है?
बेस्ट रिजल्ट के लिए कैसे इस्तेमाल करें
- कम से कम तेल का इस्तेमाल करें।
- इस्तेमाल करने से पहले बर्तन धोने वाली साबुन और गर्म पानी से फ्राई पैन साफ करें।
- ऑन गैस पर खाली फ्राई पैन ना रखें।
पिजन ट्राई-प्लाई फ्राई पैन, 20 सीएम
कुशल कुकिंग के लिए ट्रिपल कोटिड स्टेनलेस स्टील फ्राई पैन अच्छा है।
#फर्स्टइंप्रेशन पिजन ट्राई-प्लाई फ्राई पैन
पिजन ट्राई- प्लाई फ्राई पैन का हैंडल गर्म नहीं होता है जिस कारण से खाना बनाते समय आपके हाथ नहीं जलते हैं। यह हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है और इसको गैस स्टोव के साथ-साथ इंडक्शन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल और साफ करना बेहद आसान है।
खाना बनाते समय फ्राई पैन को बहुत कम तेल की जरुरत पड़ती है। इसको डिशवॉशर में भी धो सकते हैं। फ्राई पैन खाने के सभी पोष्टिक आहार को बनाए रखता है। इसका व्यास (diameter) 20 सीएम का है। इसकी तली चपटी हुई है जिस कारण से यह हर तरफ से बराबर गर्म होता है।
वंडरशेफ स्टैंटन फ्राई पैन हमें इसलिए पसंद आया है।
मिश्री टेस्ट किचन में चुने गए टॉप 5 फ्राई पैन में से पिजन ट्राई- प्लाई फ्राई पैन एक है। पैन को सुविधा, सुरक्षा और कुशलता के आधार पर टेस्ट किया गया है। 5 हफ्तों तक 5 फ्राई पैन का रिव्यू किया गया है जिनकी कीमत 2000 रुपए तक है।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।