एमटीआर 3-मिनट ब्रेकफास्ट पोहा: #फर्स्टइंप्रेशन (MTR 3-Minute Breakfast Poha: #FirstImpressions)
हमने एमटीआर 3-मिनट पोहा ट्राए किया है। इसके टेस्ट और वैल्यू को लेकर हमारा यह कहना है।
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कप मील्स पकाने में कम समय लगता है। यह जल्दी बनने के साथ-साथ स्नैक्स के अच्छे ऑप्शन, किफायती दाम और फ्रेंडली भी हैं। रेडी-टू-ईट मील्स को लेकर कई सारे विक्रेता अपने प्रोडक्ट लेकर आएं हैं जिनमें फ्लेवर और पोषण का बैलेंस सही है। इस प्रोडक्ट का स्वाद खाने के बाद ही पता चलेगा। पैकेजिंग देखकर और पोषण की जानकारी पढ़ने के बाद टेस्ट के बारे में नहीं बताया जाता है। जिन लोगों के पास शुरु से खाना बनाने का समय नहीं है उन लोगों के लिए कप मील्स सुविधाजनक ऑप्शन है। एमटीआर 3 मिनट ब्रेकफास्ट पोहा को लेकर हमारा यह कहना है।
विषय सूची
एमटीआर 3-मिनट ब्रेकफास्ट पोहा (MTR 3-Minutes Breakfast Poha) से जुड़ी जरुरी बातें
- एमटीआर ब्रेकफास्ट पोहा में अनाज की प्राकृतिक अच्छाई है।
- इसमें प्रिजर्वेटिव नहीं है।
- एक सर्विंग से 327 किलो कैलोरी प्राप्त होती है।
- पैक पर दी जानकारी साफ और आसान है।
एमटीआर 3-मिनट ब्रेकफास्ट पोहा, 80 ग्राम
मसालों और हर्ब के कारण इसमें पारंपरिक स्वाद मिलता है। जिनका शेड्यूल सख्त रहता है उनके लिए 3 मिनट ब्रेकफास्ट अच्छा ऑप्शन है।
कीमत- 50/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
एमटीआर 3-मिनट ब्रेकफास्ट पोहा बनाने की विधि
एमटीआर 3 मिनट ब्रेकफास्ट पोहा बनाने की विधि बेहद सिंपल है और यह जानकारी पैक पर भी दी गई है।
- कप में से सामग्री निकाल लें।
- इसके बाद पानी उबालें और पानी में सामग्री डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- अब 3 मिनट तक पोहा ढक दें।
- अब अच्छे से मिक्स करें और आपका पोहा तैयार है।
#फर्स्टइंप्रेशन एमटीआर 3-मिनट ब्रेकफास्ट पोहा
एमटीआर ब्रेकफास्ट पोहा बनने में 3 मिनट लगते हैं। यह सुविधाजनक कप में आता है जिसमें आप पोहा पका सकते हैं और कहीं लेकर भी जा सकते हैं। इसमें मसालों और हर्ब का अच्छा स्वाद है जिस कारण पारंपरिक स्वाद आता है।
इसकी खुशबू बहुत अच्छी है। इसका अच्छा स्वाद आपको घर के खाने की याद दिला देगा। हालांकि पकने के बाद पोहा थोड़ा सूखा लगने लगता है। पैक पर पोहा बनाने की जानकारी दी गई है जिनको फोलो करना बेहद सिंपल है। एक सर्विंग से 327 कैलोरी मिलती है जो ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट है।
हमारे द्वारा किए गए इंस्टेंट पोहा रिव्यूू में से एमटीआर इंस्टेंट पोहा 5 ब्रांड में से एक है। इंस्टेंट पोहा रिव्यू से जुड़ी पूरी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।