स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी- मिश्री रिव्यू (The Tastiest Chocolate Chip Cookie – Mishry Reviews)
क्रंची, चॉक्लेटी और ढेर सारी चॉकलेट चिप्स की खूबी के कारण स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी हमारे रिव्यू में विजेता है। दो दिन तक हमने 6 पॉपुलर ब्रांड की चॉकलेट चिप कुकी को टेस्ट कर यह रिव्यू तैयार किया है।
चॉकलेट चिप कुकी को 2 चीज़ स्वादिष्ट बनाती है- पहला, चॉकलेट फ्लेवर और दूसरा, उसमें डाले गए चॉकलेट चिप कुकी जो हर बाइट को एक नया स्वाद देते हैं। हम इस बात से हैरान थे कि भारत में कितनी सारी ब्रांड हैं जो चॉकलेट चिप कुकी बनाती है। हम उस ब्रांड की तलाश में हैं जो सबसे स्वादिष्ट कुकी बनाती है और जिसका फ्लेवर हमारे प्यार को चॉकलेट कुकी के लिए और बढ़ा देगा। 6 ब्रांड की चॉकलेट चिप कुकी को टेस्ट कर हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि पारले मिलानो सबसे स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी पारले मिलानो कुकीज़
पारले मिलानो कुकीज़, 120 ग्राम
इसका स्वाद बहुत अच्छा है साथ ही इसमें बड़े चॉकलेट चिप के टुकड़े हैं। इसमें सही मात्रा में क्रंच है जो इसको हमारा टॉप पिक बनाता है।
मात्रा- 120 ग्राम, कीमत- 47.50/- रुपए*
*रिव्यू के समय
इन कारण से पारले मिलानो चॉकलेट चिप कुकी मिश्री टॉप पिक है-
इस ब्रांड की कुकी में चॉकलेट फ्लेवर बहुत अच्छा है। इसके साथ ही इसमें बड़े चॉकलेट चिप हैं जो मुंह में जाते ही पिघल जाते हैं। यह दोनों मिलकर क्रंची और क्रीमी टैक्शर लेकर आते हैं।
पारले मिलानो चॉकलेट चिप कुकी चॉकलेट चिप्स से भरी हुई है जिसको खाने के बाद हमें और खाने का मन करता है।
पारले की चॉकलेट चिप्स कुकीज़ अंदर से हल्की है। बाकी ब्रांड के मुकाबले इसकी कुकीज़ बड़ी हैं। जब आपको चॉकलेट चिप कुकी खाने का मन करें तो इसकी एक कुकी आपके लिए काफी है।
वैल्यू फॉर मनी- स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी ब्रिटानिया गुड डे चॉकलेट चिप
ब्रिटानिया गुड डे चॉकलेट चिप से भरपूर हैं। इसका स्वाद, टैक्शर और फ्लेवर संजोषजनक है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
चॉकलेट चिप कुकी प्रीमियम प्रोडक्ट है। इन प्रोडक्ट को कभी मेहमान या फिर परिवार वालों के लिए खरीदा जाता है। जिन लोगों को चॉकलेट चिप कुकीज़ पसंद है उन लोगों के लिए फ्लेवर और टैक्शर बहुत मायने रखता है। आप बड़े कुकीज़ को चॉकलेट और चॉकलेट चिप को सही मात्रा में खाना पसंद करेंगे। चॉकलेट चिप कुकी का आटा सही से लगाया जाए तो खाने पर इसके टुकड़े नहीं गिरते है। जिसका मतलब है कि आटा अच्छे से लगाया गाया है।
ब्रांड रिव्यूड
पारले हाइड एंड सीक (अमेज़न पर खरीदें)
ब्रिटानिया गुड डे
क्रीमिका चॉकलेट चिप कुकीज़
यूनीबिक चॉकलेट चिप कुकीज़
पारले मिलानो कुकीज़ (अमेज़न पर खरीदें)
सनफीस्ट मॉम मैजिक (अमेज़न पर खरीदें)
हमने ब्रांड को कैसे चुना
इस रिव्यू के लिए हमने उन ब्रांड को चुना है जो पॉपुलर हैं साथ ही उनको भी चुना है जो नई हैं। ब्रिटानिया, पारले और आईटीसी ब्रांड को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। इसके साथ ही यूनीबिक और क्रीमिका मार्किट में नए हैं, इसके बावजूद इन्होंने मार्किट में नाम जमा लिया है। हमने ज्यादा से ज्यादा ब्रांड को चुनने की कोशिश की है जो चॉकलेट चिप कुकीज़ बनाती हैं। सभी ब्रांड की कीमत और वजन लगभग एक जैसा ही है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
चॉकलेट चिप कुकी हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। इसके चलते इस रिव्यू का मकसद बेस्ट चॉकलेट चिप कुकी का पता लगाने का है जिससे आप अपने मजे का दोगुना कर सकें।
यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो स्वादिष्ट स्नैक्स की तलाश में हैं और जो ट्रेवल के समय भी आपका साथी बन सकते हैं।
संबंधित आर्टिकल
बेस्ट बिस्किट- सभी रिव्यू के विजेता।
मिश्री रिव्यू- बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट।
रिव्यू करते समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा
किसी भी चीज़ का रिव्यू करने से पहले कुछ बातों को तय कर लेना चाहिए। रिव्यू करते समय इन सारी बातों को ध्यान में रखना चाहिए और फिर रिव्यू करना चाहिए। यह रिव्यू करते समय जिन बातों का हमने ध्यान रखा है उसकी जानकारी आप नीचे से पढ़ सकते हैं।
टैक्शर- कुकी खाते ही आप सबसे पहले उसके टैक्शर पर ध्यान देते हैं जो एक अहम रुप निभाता है। क्रंची फ्लेवर के साथ टैक्शर होना चाहिए तभी कुकी स्वादिष्ट लगती है। रिव्यू के दौरान कुछ कुकी हल्का सा ज़ोर लगाने पर ही टूट रही थी। यहां तक की कुछ पैकेट में तो साबुत कुकी ढूढ़ना मुश्किल हो गया था।
चोको चिप्स की मात्रा- चॉकलेट चिप कुकीज़ को पसंद करने का एक यह कारण है कि इसमें चॉकलेट चिप होते हैं। इन प्रोडक्ट में चॉकलेट चिप की मात्रा कितनी है, यह एक जरुरी बात है। किसी- किसी में तो बहुत कम चॉकलेट चिप कुकी थी जिस कारण हम निराश हो गए थे।
स्वाद- आखिर में स्वाद ही है जो सबसे जरुरी है। चोको चिप्स का कड़वा-मीठा स्वाद ही चॉकलेट चिप कुकी में अहम होता है। चॉकलेट कुकी के लिए कोमल आटा और सही टैक्शर से स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी बनती है।
निष्कर्ष
सभी 6 ब्रांड की चॉकलेट चिप कुकी को चखने के बाद हम इस फैसले पर आएं है कि पारले मिलानो हमारे रिव्यू का विजेता है। यह देखने में बहुत अच्छा है साथ ही इसमें मौजूद चॉकलेट चिप कुकी सोफ्ट है। इसकी हर बाइट में अच्छा स्वाद आता है। साथ ही इसका टैक्शर भी तारीफ के लायक है जो इसको विजेता की दौड़ में एक कदम आगे लेकर जाता है। कहा जाए तो यह हर तरीके से परफेक्ट कुकी है जो हमें बहुत पसंद आई है।
मिश्री टॉप पिक- पारले मिलानो कुकीज़
पारले मिलानो कुकीज़, 120 ग्राम
इसका स्वाद बहुत अच्छा है साथ ही इसमें बड़े चॉकलेट के टुकड़े हैं। इसमें सही मात्रा में क्रंच है जो इसको हमारा टॉप पिक बनाता है।
मात्रा- 120 ग्राम, कीमत- 47.50/- रुपए*
*रिव्यू के समय
वैल्यू फॉर मनी की बात की जाए तो ब्रिटानिया गुड डे भी अच्छा ऑप्शन है। हालांकि बाकी ब्रांड के मुकाबले इसकी कुकी छोटी जरुरी है लेकिन चॉकलेट चिप से भरपूर है। जिस वजह से यह आपको खाने में अच्छी लगेगी।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।