सेहतमंद ऑरेंज जूस (टेट्रा पैक) कौन-सा है?- मिश्री रिव्यू (The Healthier Orange Juice Tetra Pack – Mishry Reviews)
हमने जानी- मानी ऑरेंज जूस ब्रांड के टेट्रापैक का रिव्यू किया है यह जानने के लिए कि कौन- सा ऑरेंज जूस सबसे सेहतमंद है।
देश में सबसे पॉपुलर ऑरेंज जूस ब्रांड हैं- रीयल, ट्रॉपिकाना और बी नेचुरल। हमने सभी ब्रांड के 200 एमएल टेट्रापैक को टेस्ट किया है और इनके पोषण लेबल को ध्यान से देखा है। सभी ब्रांड के जूस में कुछ मात्रा में शुगर है लेकिन जब बात टेस्ट और इसमें डाली गई चीजों की आती है तो आईटीसी के द्वारा बी नेचुरल ऑरेंज जूस सबसे सेहतमंद है इसलिए यह हमारे रिव्यू में टॉप पर आया है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- सेहतमंद ऑरेंज जूस टेट्रापैक
बी नेचुरल ऑरेंज जूस
बी नेचुरल ऑरेंज जूस, 1 लीटर (2 का पैक)
बी नेचुरल ऑरेंज जूस हमारे रिव्यू का विजेता है क्योंकि इसका स्वाद अच्छा है और इसमें डाली गई सामग्री सेहतमंद है।
मात्रा- 1 लीटर, कीमत- 176/- रुपए*
*रिव्यू के समय
किन कारण से बी नेचुरल ऑरेंज जूस हमारा टॉप पिक है?
सभी ब्रांड के मुकाबले बी नेचुरल ऑरेंज जूस सबसे स्वादिष्ट ऑरेंज जूस है। इस जूस को अधिकतर बच्चों के द्वारा पसंद किया जाता है इसलिए यह ज्यादा मीठा नहीं है। जिस कारण ऑरेंज जूस को बच्चें और बड़ें दोनों पी सकते हैं।
बी नेचुरल ऑरेंज जूस में डाली गई सामग्री सेहतमंद है। बाकी ब्रांड के जूस को ऑरेंज जूस कंसंट्रेट से बनाएं गए हैं। वहीं बी नेचुरल ऑरेंज जूस में किन्नू जूस और थोड़ी मात्रा में ऑरेंज पल्प भी डाला गया है।
बी नेचुरल ऑरेंज जूस में आर्टिफिशियल रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
इस रिव्यू में हमने सेहतमंद ऑरेंज जूस के बारे में पता लगाया है। टेट्रापैक को अधिकतर बच्चों के द्वारा स्नैक्स के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है या फिर परिवार के द्वारा ट्रेवल करते समय इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर भी यह बच्चों के बीच ज्यादा पॉपुलर है जिनको मीठा पसंद है। सबसे ज्यादा ऑरेंज जूस या फिर मिक्स जूस को पसंद किया जाता है।
हमारे रिव्यू प्रोसेस में दो स्टेप्स शामिल हैं। सबसे पहले हमने पॉपुलर ब्रांड के बारे में पता लगाया है। इस दौरान हमें ज्यादा हैरानी नहीं हुई क्योंकि इस केटेगरी में पॉपुलर बेवरेज ब्रांड कई सालों से काम कर रही हैं। हमारे रिव्यू का विजेता एक नया ब्रांड है जो बाकी दो ब्रांड के मुकाबले नया है।
ब्रांड रिव्यूड
रीयल ऑरेंज जूस
बी नेचुरल ऑरेंज जूस
ट्रॉपिकाना ऑरेंज जूस
हमें ब्रांड को कैसे चुना
रीयल और ट्रॉपिकाना ब्रांड को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। जब भी आप सुपर मार्किट में होते हैं और फ्रूट जूस खरीदने की सोचते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में इन्हीं दो ब्रांड के नाम आता है। साथ ही यह ब्रांड मार्किट में कई सालों से पॉपुलर हैं। इन दो ब्रांड के अलावा बी नेचुरल अभी नई ब्रांड है लेकिन इसके बावजूद इसने कम समय में ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। इन सभी ब्रांड को आप आसानी से सुपर मार्किट, किराना स्टोर या फिर ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं।
यह रिव्यू किसके लिए है?
ऑरेंज जूस ऐसा बेवरेज है जिसको दिन के किसी भी समय पीया जा सकता है। खासकर गर्मी के मौसम में यह जूस आराम देता है। पैक्ड जूस का मुकाबला ताजे जूस से बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। लेकिन पैक्ड जूस को कहीं भी लेकर जाना सुविधाजनक जरुर है। खासकर तब, जब आपको जल्दी से कुछ सेहतमंद ड्रिंक पीकर अपनी प्यास बुझानी है।
पैक्ड जूस के पॉपुलर होने का कारण इसको कहीं भी आसानी से लेकर जानी वाली सुविधा है। स्कूल जाने वाले बच्चें इसको आसानी से ले जा सकते हैं जो सेहतमंद है और मिलावटी नहीं है।
पैक्ड जूस
अधिकतर सभी जूस आपको मार्किट में टेट्रापैक में मिल जाएंगे। ज्यादा लेयर वाली पैकेजिंग जूस की शेल्फ लाइफ बढ़ाती है और जूस को सेहतमंद भी बनाती है। सबसे ज्यादा जरुरी जानने वाली बात यह है कि इन जूस को कैसे प्रोसेस किया जाता है जिससे इनकी शेल्फ लाइफ और क्वालिटी पर असर पड़ता है।
सबसे जरुरी बात यह है कि इन जूस को कंसंट्रेट कर बनाया जाता है। शुद्ध फ्रूट जूस में से पानी को भाप में उड़ाकर बनाया जाता है। हालांकि बाद में कंसंट्रेट जूस को पानी, फ्लेवर, रंग जो प्राकृतिक या फिर आर्टिफिशियल हो सकते हैं के साथ मिलाया जाता है। इस प्रोसेस के दौरान जूस की पोष्टिक वेल्यू कम हो जाती है।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए और साथ ही यह देखते हुए कि ऑरेंज जूस को बच्चों के द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है, हमने रिव्यू करते समय नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखा है।
- स्वाद- स्वाद हमारे रिव्यू के लिए सबसे ज्यादा जरुरी नहीं था लेकिन इसको पीने वाले लोगों के लिए यह जरुरी है। खासकर बच्चें, जिनको मीठा जूस पीना पसंद है।
- सेहत- हमारे रिव्यू के सेहत फेक्टर को प्राथमिकता दी गई है। हम जास के पैकेट पर जूस को बनाने वाली चीजों की लिस्ट में सेहतमंद चीजों के नाम देखना चाहते हैं। और साथ ही हम कम वैज्ञानिक वाले नामों को देखना चाहतें हैं। और पोषण की जानकारी विस्तार से दी होनी चाहिए।
निष्कर्ष
बी नेचुरल ऑरेंज जूस हमारे रिव्यू का टॉप पिक है।
इसका स्वाद अच्छा है बिना ज्यादा मीठा हुए। जिसके कारण यह बच्चों और बड़ो, दोनों की पसंद है।
बी नेचुरल ऑरेंज जूस में किन्नू जूस और थोड़ी मात्रा में ऑरेंज पल्प भी डाला गया है। पूरी तरह जूस कंसंट्रेट से न बनाए जाने के कारण यह एक सेहतमंद ऑप्शन है। बी नेचुरल ऑरेंज जूस में आर्टिफिशियल रंग और प्रेज़रवेटिव नहीं डाले गए हैं।
हम फ्रेश निकाले गए जूस की जगह पैक्ड जूस को पीने की सलाह नहीं देते हैं। बल्कि फ्रेश जूस से भी अच्छा है कि आप फ्रेश फल खाएं। बच्चों और बड़ो को यह जूस इनकी सुविधा और सेहत के कारण पसंद आते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं तो बी नेचुरल ऑरेंज जूस एक अच्छा ऑप्शन है।
मिश्री टॉप पिक- सेहतमंद ऑरेंज जूस टेट्रापैक
बी नेचुरल ऑरेंज जूस
बी नेचुरल ऑरेंज जूस, 1 लीटर (2 का पैक)
बी नेचुरल ऑरेंज जूस हमारे रिव्यू का विजेता है क्योंकि इसका स्वाद अच्छा है और इसमें डाली गई सामग्री सेहतमंद है।
मात्रा- 1 लीटर, कीमत- 176/- रुपए*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।