बेस्ट एगलेस मेयो भारत में- मिश्री रिव्यू (The Best Eggless Mayo You Can Buy In India – Mishry Reviews)
अच्छे मेयो की स्थिरता मुलायम और क्रीम होती है। आखिर में हर बाइट में खट्टा स्वाद होना चाहिए जो आपके सैंडविच और बर्गर को फ्लेवर से भरपूर बना देता है। हमारे टॉप पिक में यह सारी खूबियां हैं।
एक के बाद एक कई तरह के मेयो टेस्ट करना आसान काम नहीं है। भरोसा कीजिए, हमें पता है। मेयो चाहे कितना भी स्वादिष्ट, खट्टा और क्रीमी है लेकिन इसका सिग्नेचर स्वाद आपको इसका ज्यादा सेवन नहीं करने देगा, खासकर सिर्फ मेयो खाना वो भी कई दिनों तक। बेस्ट एगलेस मेयो में हमारा टॉप पिक सबसे स्मूद होने के साथ- साथ बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट भी है।
अच्छे मेयो की स्थिरता मुलायम और क्रीम होती है। आखिर में हर बाइट में खट्टा स्वाद होना चाहिए जो आपके सैंडविच और बर्गर को फ्लेवर से भरपूर बना देगा। यह ज्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए जैसे कई पॉपुलर मेयो होते हैं। बेस्ट एगलेस मेयो रिव्यू में एक लोकल और नई ब्रांड विजेता बनी है। वीबा एगलेस मेयोनेज़ स्वादिष्ट, समृद्ध और कीमत को देखते हुए मूल्य है जिसकी स्थिरता क्रीमी है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- बेस्ट एगलेस मेयो भारत में
वीबा एगलेस मेयोनेज़
वीबा मेयोनेज़- एगलेस, 275 ग्राम
यह 100% एगलेस मेयो है जिसको खासतौर से शाकाहारी भारतीयों के लिए बनाया गया है। यह गाढ़ा है और इसका टैक्शर क्रीमी है, वीबा एगलेस मेयोनेज़ में फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है जिस कारण से यह हमारा टॉप पिक है।
कीमत- 75/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से वीबा एगलेस मेयोनीज़ हमारा टॉप पिक है-
वीबा एगलेस मेयोनीज़ बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है। इसमें हल्का मीठा और खट्टा फ्लेवर का बैलेंस बहुत सही है।
जब हमने इसे सैंडिवच और बर्गर पर लगाकर कई दिनों तक खाया है तब इसके स्वाद की स्थिरता अच्छी लगी है। और बिना ब्रांड देखे टेस्ट करते समय भी इसका स्वाद अच्छा लगा है।
वीबा एगलेस मेयोनीज़ की स्थिरता अच्छी है जिससे इसे आसानी से ब्रेड पर फैलाया जा सकता है। यह पतला/ चिपचिपा या मोटा नहीं है।
मेयो को घर में रोजाना बढ़ते बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कीमत को देखते हुए भी हमें वीबा एगलेस मेयोनीज़ किफायती लगा है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड को बिना ब्रांड देखे टेस्टिंग प्रोसेस में कई बार टेस्ट किया गया है। ऐसा हमने कई दिनों तक किया है। हमने सभी ब्रांड के मेयो की कीमत, पैकेजिंग, पोषण की जानकारी को अच्छे से देखा है और सभी ब्रांड के बीच इन सभी चीजों को लेकर तुलना भी की है।
ब्रांड रिव्यूड
वीबा एगलेस मेयोनीज़ (अमेज़न पर खरीदें)
विनग्रीन्स फार्म प्रीमियम वेज मेयोनीज़ (अमेज़न पर खरीदें)
अमेरिकन गार्डन वेजिटेरियन मेयोनीज़
क्रेमिका मेयोनीज़ वेज (अमेज़न पर खरीदें)
हमने ब्रांड को कैसे चुना
जिन ब्रांड को आमतौर पर हम अपने रिव्यू के लिए चुनते हैं वो मार्किट में पॉपुलर होती हैं और कीमत भी सभी की एक जैसी होती है। हालांकि, इस रिव्यू में हम शाकाहारी/ एगलेस ऑप्शन को ढूंढ रहे हैं, तो हमने कीमत को देखते हुए ब्रांड का चुनाव नहीं किया है जब तक यह प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध नहीं हो जाते हैं। अगर एक गोर्मेंट मेयोनीज़ स्प्रेड सिर्फ एक शहर में उपलब्ध है और ऑर्डर करने पर खरीदा भी जा सकता है, चाहे वो शाकाहारी और सस्ता भी क्यों ना हो लेकिन इसके बावजूद ऐसे प्रोडक्ट को इस रिव्यू में शामिल नहीं किया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हमने 4 ब्रांड के मेयो को अपने रिव्यू में शामिल किया है जो क्लासिक शाकाहारी प्रकार के हैं।
यह रिव्यू किसके लिए है?
जो लोग अपने खाने में क्रीमी, खट्टा स्वाद लेकर आना चाहते हैं उनके बीच मेयोनीज़ एक पॉपुलर नाम है। यह ब्रेड के साथ अच्छा लगता है और किसी भी डिश को फ्लेवर से भरपूर और मसालेदार बनाने का अच्छा तरीका है। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह रिव्यू बेस्ट मेयोनीज़ सिर्फ कुछ विशेष लोगों के लिए नहीं है, बल्कि यह रिव्यू उन सभी लोगों के लिए जो खाना खाने के अपने अनुभव को और बेहतर बनाना चाहते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप छात्र हैं या फिर जॉब कर रहे हैं, आप बेस्ट प्रोडक्ट चुनने योग्य हैं और हमारे रिव्यू आपको बेस्ट प्रोडक्ट चुनने में मदद करते हैं।
टेस्टिंग प्रोसेस
इस रिव्यू के लिए टेस्टिंग प्रोसेस को दो भाग में किया गया है। पहले भाग में हमने चीज़ और मेयो के साथ सैंडविच बनाया है और दूसरे भाग में हमने सिंपल मेयो के साथ सैंडविच बनाकर टेस्ट किया है। इससे हमें यह पता चला कि कैसे अलग- अलग ब्रांड के मेयो का स्वाद चीज़ के साथ और बिना चीज़ के सैंडविच के साथ आता है। पहला भाग करने के लिए हमने बेस्ट चीज़ स्लाइस होममेड बर्गर रिव्यू के विजेता को इस्तेमाल किया है।
इसके साथ ही हमने कुछ जरुरी बातों को तय किया है जिसके आधार पर सभी ब्रांड को रिव्यू करने के साथ- साथ उनके बीच तुलना भी की गई है।
टैक्शर- मेयो चाहे पतला हो या फिर जमा हुआ, इसे खाने के अनुभव में टैक्शर का महत्तपूर्ण रूप होता है। इसके साथ ही टैक्शर अच्छा होने के कारण इसको ब्रेड पर फैलाना आसान हो जाता है।
स्वाद- मेयोनीज़ का खट्टा स्वाद सबसे जरुरी फैक्टर है। अगर मेयोनीज़ का स्वाद अच्छा नहीं है तो प्रोडक्ट की कीमत और टैक्शर भी काम के नहीं रह जाते हैं।
निष्कर्ष
इस रिव्यू में वीबा एगलेस मेयोनीज़ टॉप पिक है क्योंकि इसका टैक्शर गाढ़ा और क्रीमी है। पहले यह चटपटा और खट्टा लगता है, इसको खाने के बाद का स्वाद मीठा है जो मेयो खाने के अनुभव को और अच्छा बना देता है।
मिश्री टॉप पिक- वीबा एगलेस मेयोनेज़
वीबा मेयोनेज़- एगलेस, 275 ग्राम
यह 100% एगलेस मेयो है जिसको खासतौर से शाकाहारी भारतीयों के लिए बनाया गया है। यह गाढ़ा और क्रीमी टैक्शर है, वीबा एगलेस मेयोनेज़ में फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है जिस कारण से यह हमारा टॉप पिक है।
कीमत- 75/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।