स्वादिष्ट रेडी टू ईट (फ्रोजन) आलू टिक्की- मिश्री रिव्यू (Tastiest Ready-To-Eat (Frozen) Aloo Tikki – Mishry Reviews)
इस रिव्यू में हमने 4 ब्रांड की फ्रोज़न टिक्की को अपने रिव्यू के लिए चुना है। हमने यह पता लगाया कि कौन सी आलू टिक्की सबसे स्वादिष्ट है।
आलू टिक्की एक ऐसा स्नैक्स है जिसको हम अकेले भी खा सकते हैं या फिर सैंडविच और चाट बनाकर भी का सकते हैं। अगर आप घर में आलू टिक्की नहीं बना सकते हैं तो मैक्केन आलू टिक्की एक स्वादिष्ट ऑप्शन है। 4 पॉपुलर ब्रांड की आलू टिक्की का रिव्यू करने के बाद हमने मैक्केन आलू टिक्की को टॉप पर माना है क्योंकि यह सोफ्ट, स्पाइसी और क्रिस्पी है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- मैक्केन आलू टिक्की
मैक्केन आलू टिक्की- मज़ेदार मसाला
मैक्केन की फ्रोज़न आलू टिक्की मार्किट में सबसे बेस्ट है। यह क्रिस्पी है जो आलू टिक्की के असली स्वाद से रुबरु करवाती है।
इन कारण से मैक्केन आलू टिक्की हमारी लिस्ट में टॉप पर है-
सभी रिव्यूड ब्रांड में से मैक्केन आलू टिक्की सबसे स्वादिष्ट है। यह क्रिस्पी है और आलू का फ्लेवर भी परफेक्ट है।
सभी टिक्की का साइज और आकार एक जैसा है। इसको अकेले भी खाया जा सकता है।
टिक्की में जीरे का और थोड़ा मसालेदार फ्लेवर है। लहसुन, काली मिर्च और जीरे का बैलेंस एकदम सही है जो हमें बहुत पसंद आया है।
टिक्की अच्छे से पक गई। टिक्की में आलू का टैक्शर सही है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
क्रंची आलू टिक्की के साथ मीठी दही और स्पाइसी हरी चटनी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। लेकिन इस डिश को बनाने के लिए आपको शुरु से शुरुआत करनी होगी। लेकिन कभी ऐसा हुआ कि आपके पास समय की कमी है और घर में मेहमान आ गए हैं तो फ्रोज़न आलू टिक्की बुरा ऑप्शन नहीं है। इसलिए हमने 4 पॉपुलर ब्रांड को अपने रिव्यू के लिए चुना है। हमने इनको अपनी टेस्ट किचन में बनाया है और हमने टेस्ट, क्रंच की जांच की है।
ब्रांड रिव्यू
मैक्केन आलू टिक्की
गोदरेज यम्मीज़ आलू टिक्की
सफल फ्रोज़न आलू टिक्की
आईटीसी मास्टर शेफ आलू टिक्की
हमने ब्रांड को कैसे चुना
कुछ ब्रांड हैं जो फ्रोज़न फूड मार्किट में पॉपुलर हैं। साथ ही यह ब्रांड विश्वसनीय है जिनका नाम हर घर में जाना जाता है। हमने उन ब्रांड की आलू टिक्की को अपने रिव्यू में शामिल किया है जो आसानी से मिल जाती हैं। सभी ब्रांड की आलू टिक्की के मसाले और रेसिपी अलग अलग होती है, इसलिए सबके फ्लेवर भी अलग होते हैं।
रिव्यू करते समय हम क्या देख रहें हैं?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि सभी ब्रांड की रेसिपी अलग होती है। हम ऐसी आलू टिक्की ढूंढ रहें हैं जिसको अकेले खाया जा सकता है साथ ही घर में बने सैंडविच, बर्गर या फिर चाट के साथ भी खाया जा सकता है। हम इनके आकार और साइज का भी ध्यान रखेंगे। कई बार फ्रोज़न फूड पैकेट खुलने से पहले ही टूट जाते हैं जो दिखने में भी खराब लगते हैं और खाने की बर्बादी भी होती है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
आलू टिक्की सबसे पुराना और पॉपुल इंडियन स्नैक्स है। ज़ाहिर सी बात है कि यह हर उम्र के लोगों को पसंद है तो यह रिव्यू सभी के लिए है। यह हमें अच्छे से पता है कि आलू टिक्की तली हुई चीज़ है इसलिए वो लोग इसका सेवन न करें जो दिल की बीमारी और वज़न की परेशानी से गुज़र रहे हैं।
रिव्यू करते समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा
सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की का पता लगाने के लिए हमने सभी ब्रांड की आलू टिक्की को एक के बाद एक को टेस्ट किया।
बनावट- किसी भी खाने की बनावट उसके स्वाद में अहम रुप निभाती है, जिसको अधिकतर लोग नज़रअंदाज कर देते हैं। चाहे आलू टिक्की क्रंची, क्रिमी हो लेकिन बनावट से असर पड़ता है।
क्रिस्प- किसी भी फ्राइड खाने में क्रंच होना जरुरी है। एक परफेक्ट आलू टिक्की में क्रंच होना बहुत जरुरी है।
स्वाद- आलू टिक्की का स्वाद उसकी सामग्री, क्रिस्पी और बनावट पर निर्भर करता है। अगर यह सारी खूबी आलू टिक्की में है तो वो सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की है।
वीडियो- मिश्री सीक्रेट सोस की मदद से स्वादिष्ट आलू टिक्की (फ्रोज़न) का पता लगाया
निष्कर्ष
हमारे टेस्ट के अनुसार मैक्केन आलू टिक्की सबसे स्वादिष्ट आलू टिक्की है। इसमें सभी फ्लेवर सही मात्रा में हैं। इसमें हल्का लहसुन और स्पाइसी स्वाद भी है जिस कारण इसको हम अकेले भी खा सकते हैं। साथ ही इसको सैंडविच या फिर बर्गर के बीच में दबाकर भी खाया जा सकता है। फ्राई करते समय आलू टिक्की क्रंची और क्रिस्पी थी। जिस कारण यह हमारी लिस्ट में टॉप पर है।
मिश्री टॉप पिक- मैक्केन आलू टिक्की
मैक्केन आलू टिक्की- मज़ेदार मसाला
मैक्केन की फ्रोज़न आलू टिक्की मार्किट में सबसे बेस्ट है। यह क्रिस्पी है जो आलू टिक्की के असली स्वाद से रुबरु करवाता है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।