स्वादिष्ट चीज़ और पोटेटो स्नैक्स- मिश्री रिव्यू (The Tastiest Cheese & Potato Snack – Mishry Reviews)
पोटेटो चीज़ शॉट्स का बाहर से क्रंची और अंदर से चीज़ का परफेक्ट बैलेंस होना चाहिए। इस रिव्यू में हमने फ्रोज़न फूड मार्किट में सबसे स्वादिष्ट पोटेटो चीज़ स्नैक्स की ब्रांड का पता लगाया है।
सभी खाने की जोड़ियो में से आलू और चीज़ की जोड़ी सबसे बेस्ट है। इसी जोड़ी का फायदा उठाते हुए कई ब्रांड ने पोटेटो + चीज़ के स्नैक्स तैयार किए हैं। हमने 3 टॉप ब्रांड के फ्रोज़न पोटेटो चीज़ स्नैक्स को टेस्ट किया है। हमने 2 दिन तक इन स्नैक्स को टेस्ट किया और यह रिव्यू तैयार किया है। मिश्री रिव्यू के अनुसार आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल सबसे स्वादिष्ट पोटेटो चीज़ स्नैक्स है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल
आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल
इसमें पोटेटो और चीज़ सही मात्रा में होने से यह सबसे बेस्ट स्नैक्स है। इसको आप साइड डिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस कारण से आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल हमारी लिस्ट में टॉप पर है-
अगर आपको कुछ चीज़ी स्नैक्स खाने का मन है तो आप यह चाहेंगे कि उसमें चीज़ की मात्रा ज्यादा हो। इसको देखते हुए चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल स्नैक्स आपके लिए परफेक्ट है।
इसमें पोटेटो अच्छा और कोमल है। इसको खाते समय आपको 3 टैक्शर मिलेंगे- क्रिस्पी, सोफ्ट पोटेटो और मुलायम चीज़।
इसके साथ ही इसमें बहुत कम शिमला मिर्च और कॉर्न डाला गया है, जो हर बाइट में एक अच्छा फ्लेवर लेकर आते हैं। और इसका आकार (ट्रायंगल) भी अच्छा है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
फ्रोज़न फूड अब लोगों में मशहूर होता जा रहा है। इसमें कई फ्लेवर आते हैं साथ ही कई वराइटी भी आती है जैसे कि प्लेन आलू टिक्की, चिकन कटलेट, समोसा, फ्रैंच फ्राई। इससे कहा जा सकता है कि फ्रोज़न फूड की मार्किट बढ़ती जा रही है। हमने पोटेटो चीज़ का रिव्यू इसलिए किया है क्योंकि यह बच्चों और शाकाहारी के बीच काफी पॉपुलर है।
हमने रिव्यू के लिए पॉपुलर ब्रांड को चुना जो मार्किट में आसानी से मिल जाती हैं। हमने उन प्रोडक्ट को अपने रिव्यू में शामिल किया है जिनमें पोटेटो और चीज़ शामिल हैं। साथ ही प्रोडक्ट के पैकेट पर आलू और चीज़ की फोटो साफ दिखाई दे रही है।
ब्रांड रिव्यूड
मैक्केन पोटेटो चीज़ शॉट्स
आईटीसी चीज़ कॉर्न ट्रायगंल
यमीज़ चीज़ कॉर्न नगेट्स
हमने ब्रांड को कैसे चुना
फ्रोज़न मार्किट में आईटीसी, मैक्केन और यमीज़ सबसे पॉपुलर ब्रांड हैं। और ऐसा हो नहीं सकता कि आपको यह तीन ब्रांड फूड मार्किट में न मिलें। इन सभी ब्रांड में पोटेटो चीज़ शॉट्स/ बाइट उपलब्ध हैं। यह तीनों ब्रांड के प्रोडक्ट की कीमत लगभग एक ही है। इन ब्रांड के प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होती है इसलिए हमने इन्हें अपने रिव्यू के लिए चुना है।
हर सुपरस्टोर में आपको फ्रोज़न फूड सेक्शन में यह तीन ब्रांड जरुरी मिलेंगी। इन सभी ब्रांड में पोटेटो चीज़ शॉट्स उपलब्ध हैं।
टीम मिश्री
यह रिव्यू किसके लिए है?
फ्रोज़न फूड आजकल बहुत पॉपुलर हो रहे हैं। जिन लोगों को कुछ जल्दी से गर्म खाने का मन करता है, वो यह खा सकते हैं। फ्रोज़न फूड पार्टी के लिए भी अच्छे हैं क्योंकि यह खाने में वराइटी देता है। अगर आपके घर में मेहमान अचानक से आ जाते हैं तो आप तब फ्रोज़न फूड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको आप हमेशा अपने फ्रीज़र में रख सकते हैं।
फ्रोज़न फूड का फ्लेवर बहुत अलग होता है। इनको फ्राई किया जाता है जिसके बाद यह बाहर से क्रिस्पी हो जाते हैं और अंदर से चीज़ी होते हैं। जिन लोगों को यह पसंद आते हैं उन लोगों के लिए यह रिव्यू काम का है।
हम रोज़ाना तली हुई चीज़े खाने के लिए नहीं कह रहें हैं। रोज़ाना तला हुआ खाना खाने से आपको कई परेशानी हो सकती है जैसे कि मोटापा, दिल की बीमारी आदि। फ्रोज़न फूड हमें सुविधा जरुर देता है लेकिन हम अस्वस्थ खाना खाने को बिल्कुल नहीं कह रहे हैं। यह फैसला ग्राहक पर निर्भर करता है कि वो यह खाना चाहता है या नहीं। जहां तक इस रिव्यू की बात की जाए तो हमने सभी को शेलो फ्राई किया है, डीप फ्राई नहीं किया। इसके अलावा हम अपने रिडर्स को डीप फ्राई ऑप्शन की जगह पैन फ्राई ऑप्शन को चुनने की सलाह देंगे।
टीम मिश्री
रिव्यू करते समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा-
इस रिव्यू में कुछ ज्यादा कठिन नहीं था। इसमें हमने स्वाद को ध्यान में रखा है और साथ ही नीचे दी गई बातों को भी ध्यान में रखा है।
फिलिंग- किसी भी खाने की चीज़ का एंड टेस्ट बहुत जरुरी है। अधिकतर पोटेटो चीज़ शॉट्स में कॉर्न, शिमला मिर्च और मसाले होते हैं। अच्छे स्वाद के लिए इन सभी का सही मात्रा में होना जरुरी है।
क्रस्ट- किसी भी तली हुए चीज़ में सबसे जरुरी उसका क्रस्ट होता है। यह अच्छे से फ्राई होना चाहिए जो खाने में और देखने में स्वादिष्ट लगे।
स्वाद- सबसे जरुरी है स्वाद। जिसका स्वाद सबसे अच्छा है उसी को बेस्ट माना गया है।
निष्कर्ष
सभी ब्रांड के मुकाबले आईटीसी चीज़ कॉर्न ट्रायगंल हमारा टॉप पिक है। इसकी हर बाइट में क्रंच और चीज़ी फ्लेवर है। पोटेटो बहुत क्रीमी है जो चीज़ के साथ परफेक्ट हैं। इसमें चीज़ की मात्रा एकदम सही है जिसने इसको लाजवाब बना दिया है। इसका हर पीस स्वादिष्ट है साथ ही आकार भी परफेक्ट है, जिसको देखते ही खाने का मन करता है।
आईटीसी मास्टर शेफ चीज़ी कॉर्न ट्रायंगल
इसमें पोटेटो और चीज़ सही मात्रा में होने से यह सबसे बेस्ट स्नैक्स है। इसको आप साइड डिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।