सबसे स्वादिष्ट देसी चाय मसाला ब्रांड- मिश्री
अच्छा चाय मसाला ढूंढना मुश्किल हो सकता है। हमने 1 हफ्ते तक आसानी से मिलने वाली 10 ब्रांड के चाय मसाला टेस्ट और ट्राए किए हैं। आखिर में हमारे पास विजेता हैं।
चाय के प्रति अपने प्यार के बारे में हमें ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है। दिन की शुरुआत स्वादिष्ट चाय के साथ होने पर ताज़ा महसूस होता है, खासकर सर्दियों में। आजकल मसाला चाय मार्किट में बहुत पॉपुलर हो गई है वो भी इसके खुशबूदार मसालों और हर्ब के कारण जो आपको गर्म रखने के साथ- साथ सेहत से जुड़े फायदे भी देते हैं। चाय मसाला में आमतौर पर इलायची, सौंफ, लौंग, दालचीनी और काली मिर्च होती है जिसको काली चाय पत्ति के साथ मिलाया जाता है।
कई ब्रांड चाय मसाले के कई प्रकार के साथ आ गई हैं जैसे कि पाउडर और खड़े मसाले। हमने 10 ब्रांड के चाय मसाला को टेस्ट और ट्राए किया है। परफेक्ट चाय के कप के लिए हमारी चाय मसाले को लेकर यह सलाह है।
विषय सूची
मिश्री रिव्यू- सबसे स्वादिष्ट चाय मसाला
टॉप पिक- मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला
मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला
मसाला मोंक अम्मीजी चाय मसाला हमारा विजेता है क्योंकि इसमें अदरक, पीप्ली और सौंफ की बहुत सुंदर खुशबू है।
मात्रा- 100 ग्राम, कीमत- 699/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला – डाइजेशन हमारा टॉप पिक है-
चाय मसाला में रस्टिक (ग्रामीण) स्वाद है। यह घर में बनाए गए मसाले के स्टाइल में है जिसमें आप इस्तेमाल किए गए मसालों को साफ- साफ देख सकते हैं। मार्किट में मौजूद अधिकतर चाय मसाला पाउडर में होते हैं।
मसाले में सौंफ की स्ट्रोंग खुशबू है जो बहुत सुहावनी है और बाकी मसालों की खुशबू को दबाती नहीं है।
चाय बनाने के बाद जहां सौंफ का फ्लेवर पीछे हो जाता है वहीं अदरक के फ्लेवर को आगे आने का मौका मिलता है। मसाला मोंक अम्मीजी चाय मसाला सबसे स्वादिष्ट चाय मसाला है। यह चाय मसाला उन लोगों के लिए है जिनको चाय की खुशबू और मसाले में अदरक और सौंफ की खुशबू पसंद है।
मसाला मोंक अम्मीजी चाय मसाला में अगर किसी को परेशानी हो सकती है तो वो है इसकी कीमत को लेकर क्योंकि यह महंगा है। जहां फ्लेवर में इसने बहुत अच्छा काम किया है वहीं कीमत के कारण कई लोग इससे दूर रहना चाहेंगे। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि रिव्यू के दौरान हम आपके लिए वैल्यू फॉर मनी यानी कि किफायती चाय मसाला भी लेकर आए हैं। यह भी हमारा टॉप पिक है और साथ ही वैल्यू फॉर मनी को ध्यान में रखते हुए हम इसकी सलाह भी देते हैं।
मिश्री रिव्यू- सबसे स्वादिष्ट चाय मसाला
वैल्यू फॉर मनी- चायोस चाय मसाला
चायोस चाय मसाला में अदरक और दालचीनी का फ्लेवर सबसे ज्यादा आता है। चाय पीने के बाद काली मिर्च का हल्का स्वाद भी आता है।
मात्रा- 100 ग्राम, कीमत- 199/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
किन कारण से चायोस चाय मसाला हमारा टॉप पिक है-
चायोस चाय मसाला आपको फ्लेवर और कीमत का बैलेंस देता है।
चायोस चाय मसाला में सुंदर और असरदार खुशबू है। इसमें अदरक, इलायची, दालचीनी, लौंग और काली मिर्च है।
जिन लोगों को कड़क चाय पसंद है वो लोग चायोस चाय मसाला चुन सकते हैं जिसमें दालचीनी और लौंग गर्मी देते हैं।
चाय बनाने के बाद अदरक का स्वाद ज्यादा आता है। इस बात को हमने नोटिस किया है कि सही खुशबू और फ्लेवर के लिए बहुत कम मात्रा में चायोस चाय मसाला डालना होगा।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
भारतीयों की चाय के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ करना नहीं चाहिए। बहुत कम लोग हैं जिनको चाय पसंद नहीं होती है। और जिन लोगों को चाय पसंद है उन लोगों के लिए चाय एक जुनून की तरह है।
हमारे चाय मसाला रिव्यू के लिए हमने प्रोसेस को दो भागों में बांटा है-
भाग 1- भाग एक में हमने सभी चाय मसाला की खुशबू की जांच की है। सभी चाय मसाला में सौंफ और दालचीनी होने के कारण अपने आप खुशबू आ जाती है। जिन चाय मसाला में जायफल, तेज पत्ता, गदा और स्टार ऐनीज़ होता है उनकी खुशबू गरम मसाला की तरह होती है। जिनमें सबसे ज्यादा खुशबू थी वो चाय मसाला भाग 2 में शामिल हो गए हैं। जो ब्रांड भाग 1 में पास हो गए हैं वो हैं-
- केया
- चायोस
- मसाला मोंक
- टी ट्रेज़र कड़क चाय मसाला
भाग 2- इस भाग में हमने टैक्शर और स्वाद की जांच की है। हमने चारों चाय मसाला को एक मात्रा में ली गई चाय पत्ति, दूध और चीनी में बनाया है। चाय बनाने के लिए टोन्ड दूध का इस्तेमाल किया गया है। चाय मसाला को चाय उबलने से पहले डाला गया है। चाय मसाला को पैकेजिंग पर दी गई मात्रा की जानकारी के अनुसार डाला गया है लेकिन अगर पैकेजिंग पर कोई मात्रा की जानकारी नहीं दी गई है तो 1/4 मात्रा में चाय मसाला इस्तेमाल किया गया है। पूरे प्रोसेस को एक के बाद एक किया गया है जिससे तुलना करने में आसानी हो जाए।
यहां से हमें विजेता मिल गए।
ब्रांड रिव्यूड
एवरेस्ट टी मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
गीरनार टी मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
अर्बन प्लैटर बोम्बे चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
केया चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
छायो चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
मसाला मोंक अम्मीजी चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
चाय कोलिंग चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
फर्स्टबड ऑर्गेनिक्स होममेड चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
टी ट्रेज़र कड़क चाय मसाला (अमेज़न पर खरीदें)
टी ट्रेज़र प्रीमियम चाय मसाला
यह रिव्यू किसके लिए है?
चाय मसाला उन लोगों के लिए है जिनको चाय पीना बेहद पसंद है और साथ ही जिन लोगों को अपनी चाय के साथ कुछ ना कुछ नया करने की चाह रहती है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जिनको अपनी चाय में मसालों का तीखापन और गर्मी पसंद है। कुछ लोग अपनी चाय में मसालों का इस्तेमाल सेहत से जुड़े फायदो के लिए भी करते हैं।
हमने रिव्यू कैसे किया
वैसे तो हमारा रिव्यू स्वाद पर आधारित है लेकिन स्वाद के अलावा हमने खुशबू और टैक्शर पर भी ध्यान दिया है।
खुशबू- आमतौर पर चाय मसाला की प्रमुख खुशबू होती है, जिसकी मदद से आप आसानी से मसालों का पता लगा सकते हैं। कुछ चाय मसाला में ऐसे मसाले होते हैं जो बाकी मसालों के दबा देते हैं जिससे चाय पीने का अनुभव अच्छा या बुरा हो सकता है। हम ऐसा चाय मसाला ढूंढ रहे हैं जो सभी मसालों को एक साथ बैलेंस तरीके से लेकर आ सकता है।
टैक्शर- चाय मसाला का टैक्शर ऐसा होना चाहिए हैं कि यह चाय के साथ अच्छे से घुल जाए। यह ज्यादा खुरदुरा या मोटा, या फिर पाउडर की तरह नहीं होना चाहिए। चाय मसाला परफेक्ट होना चाहिए जिससे यह चाय में अच्छे से मिक्स हो जाए।
स्वाद- आखिर में स्वाद ही है जो चाय मसाला को बेहतर बनाता है।
रिजल्ट
अधिकतर ब्रांड के चाय मसाला में दालचीनी, सौंफ, लौंग आदि के अलावा तेज पत्ता, जायफल, गदा और चक्र फूल (star anise) भी पाया जाता है। कुछ की खुशबू आखिर में गरम मसाले की तरह होती है। एक अच्छे चाय मसाले की खुशबू ताज़ा और सुहावनी होनी चाहिए और स्ट्रोंग तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। कुछ ब्रांड के चाय मसाला में काली मिर्च हद से ज्यादा होती है जो चाय को मसालेदार बना देती है। यह तब काम आ सकती है जब आप हर्बल चाय पीना चाहते हैं या फिर जब आपको खांसी या गले के दर्द से आराम चाहिए। इस प्रकार का चाय मसाला रोजाना की चाय के फ्लेवर और खुशबू को बढ़ाता नहीं है।
हमारे दोनों ब्रांड के विजेता को आप अपनी रोजाना की चाय में मिला सकते हैं। यह आपकी चाय को स्वादिष्ट और खुशबूदार बना देंगे। दोनों में प्राकृतिक सामग्री है और साथ ही यह अलग- अलग तरह के चाय पीने के अनुभव भी देते हैं।
टॉप पिक- मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला
मसाला मोंक अम्मीजी होम मेड चाय मसाला
मसाला मोंक अम्मीजी चाय मसाला हमारा विजेता है क्योंकि इसमें अदरक, पीप्ली और सौंफ की बहुत सुंदर खुशबू है।
मात्रा- 100 ग्राम, कीमत- 699/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
वैल्यू फॉर मनी- चायोस चाय मसाला
चायोस चाय मसाला में अदरक और दालचीनी का फ्लेवर सबसे ज्यादा आता है। चाय पीने के बाद काली मिर्च का हल्का स्वाद भी आता है।
मात्रा- 100 ग्राम, कीमत- 199/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
*अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।