सबसे स्वादिष्ट क्लासिक नमकीन पोटेटो चिप्स- मिश्री रिव्यू (Tastiest Classic Salted Potato Chips To Buy – Mishry Reviews)
Plain chips-mishry

सबसे स्वादिष्ट क्लासिक नमकीन पोटेटो चिप्स- मिश्री रिव्यू (Tastiest Classic Salted Potato Chips To Buy – Mishry Reviews)

हमारे रिव्यू में दो टॉप पिक हैं और दोनों का ही अलग टैक्शर है जो अलग- अलग लोगों को पसंद आते हैं।

सबसे पॉपुलर स्नैक्स, पोटेटो चिप्स ने अभी भी अपनी जगह बना रखी है। जब भी दोस्तों के साथ मिलना होता है तब पोटेटो चिप्स जरुर याद होते हैं। इसलिए इस बार हमने सबसे स्वादिष्ट पोटेटो चिप्स का रिव्यू करने का फैसला लिया है।

वैसे तो पोटेटो चिप्स के अनगिनत फ्लेवर हैं कुछ का नाम लिया जाए तो- बारबेक्यू, चिली- टोमेटो, क्रीम-प्याज, हॉट एंड सोर आदि। लेकिन क्लासिक सोलटिड ने अपना शासन अच्छे से जमा रखा है। यह बहुत स्वादिष्ट है और इसका चलन कभी नहीं जाता है। 6 ब्रांड के पोटेटो चिप्स का रिव्यू करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि लेज़ क्लासिक सोलटिड (रिब्ड) और अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड (वेफर- स्टाइल) सबसे क्रंची और स्वादिष्ट पोटेटो चिप्स हैं।

मिश्री टॉप पिक (रिब्ड)- स्वादिष्ट क्लासिक सोलटिड पोटेटो चिप्स

लेज़ क्लासिक सोलटिड

लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड

लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड स्नैक्स में नमकीन और क्रंची फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है। अगर आपको रिब्ड चिप्स पसंद हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। यह नमक, आलू और रिफाइंड ऑयल से बने हुए हैं।

मात्रा- 90 ग्राम, कीमत- 35/- रुपए*

*रिव्यू के समय

किन कारण से लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड हमारा टॉप पिक है
क्लासिक प्लेन सोलटिड के लिए हमने 6 ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है। यह रिब्ड और वेफर स्टाइल चिप्स हैं। लेज़ पोटेटो चिप्स सच में राजा कहने लायक है। यह अपने आप में परफेक्ट हैं और सॉस, डिप्स के साथ में लाजवाब लगते हैं। मस्टड मेयो या फिर स्वीट- चिली सॉस, बैलेंस सोल्टी फ्लेवर सोलटिड आपको चिप्स को अलग- अलग तरीके से खाने का मौका देता है। लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड के पैकट में चिप्स का साइज भी सबसे बड़ा है जो इसका एक प्लस प्वाइंट है।

मिश्री टॉप पिक (वेफर)- स्वादिष्ट क्लासिक सोलटिड पोटेटो चिप्स

अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड

अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड

अंकल चिप्स खाने के बाद आपको और चिप्स खाने का मन करेगा। नमक और क्रंच के परफेक्ट बैलेंस के साथ यह वेफर कैटेगरी में टॉप पिक है।

मात्रा- 55 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*

*रिव्यू के समय

किन कारण से अंकल चिप्स प्लेन क्लासिक (वेफर) हमारा टॉप पिक है
अंकल चिप्स, फ्रीटो ले ब्रांड के चिप्स हैं। यह क्रिस्पी, पतले, क्रंची और परफेक्ट फ्लेवर के साथ हैं। यह सैंडिवच, बर्गर, डिप्स के साथ अच्छे लगते हैं या फिर इनको अकेले भी खाया जा सकता है। अगर आप पोटेटो स्टाइल वेफर चिप्स की तलाश में हैं तो अंकल चिप्स प्लेन क्लासिक एक अच्छा ऑप्शन है।

हमारा रिव्यू प्रोसेस

ब्रांड रिव्यूड

ओपेरा पोटेटो क्रिस्प सोल्ट एंड ब्लैक पेपर (बिग बास्किट पर खरीदें)

अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड (बिग बास्किट पर खरीदें)

लेज़ क्लासिक सोलटिड (बिग बास्किट पर खरीदें)

प्रिंगल्स द ओरिजिनल (बिग बास्किट पर खरीदें)

बिंगो सोलटिड पोटेटो चिप्स

हल्दीराम क्लासिक सोलटिड चिप्स

हमने ब्रांड को कैसे चुना

इस रिव्यू में हम ऐसे चिप्स की तलाश में हैं जो स्वादिष्ट, क्रंची क्लासिक सोलटिड/ प्लेन सोलटिड कैटेगरी में उपलब्ध हैं। आसानी से मिल जाने वाली सभी ब्रांड हमारे क्लासिक कैटेगरी रिव्यू में शामिल हैं। इस रिव्यू में रिब्ड और वेफर स्टाइल चिप्स को शामिल किया गया है।

ब्रांड को चुनते समय हमने कीमत का भी ध्यान रखा है। हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है जो एक जैसी कीमत की हैं। कुछ गोरमेंट और इंपोटिड ब्रांड में भी प्लेन सोलटिड चिप्स उपलब्ध हैं लेकिन कीमत के कारण इनको हमने अपने रिव्यू में शामिल नहीं किया है।

यह रिव्यू किसके लिए है?

किसको पोटेटो चिप्स/ पसंद नहीं हैं?

जब बात चिप्स और वेफर की आती है सबकी अपनी पसंद होती है। बेसिक प्लेन और सोलटिड चिप्स का चलन कभी नहीं जाता है। इस रिव्यू से आपको जो पहले से पसंद है उसके बारे में पता चलेगा या फिर आपको नया फ्लेवर ट्राए करने का मौका मिलेगा।

बाकी फ्लेवर वाले चिप्स के मुकाबले प्लेन सोलटिड फ्लेवर को लोगों के द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप रात में या फिर घर में बनी किसी डिश के साथ कुछ खाने के ऑप्शन की तलाश में हैं तो आप हमारे टॉप पिक पर एक नज़र डाल सकते हैं।

रिव्यू करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा गया

स्वाद की बात की जाए तो हम ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में हैं जिसमें नमकीन और क्रंचीनेस का परफेक्ट बैलेंस है। इसके अलावा पैकेट पर दी गई सामग्री की जानकारी को भी रिव्यू करते समय ध्यान में रखा गया है। नीचे से आप उन बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनको हर ब्रांड को रिव्यू करते समय ध्यान में रखा गया है-

क्रंच- हर बाइट में पोटेटो चिप्स में क्रंच बेहद जरुरी है जो सभी लोगों को पसंद आता है। कुछ पोटेटो चिप्स क्रंची होने की जगह चंकी होते हैं।

फ्लेवर- यह फ्लेवर आपको सिंपल लग सकता है लेकिन क्लासिक सोलटिड का फ्लेवर सही तरीके से लाना मुश्किल हो सकता है। यह ज्यादा सोल्टी नहीं होने चाहिए। यह ऐसे होने चाहिए कि आपको बार- बार खाने का मन करता रहे।

निष्कर्ष

इस रिव्यू में हमारे दो टॉप पिक हैं। यह दोनों टॉप पिक अलग- अलग कैटेगरी से हैं- रिब्ड और वेफर स्टाइल जो अलग- अलग लोगों को पसंद आते हैं।

मिश्री टॉप पिक (रिब्ड)- स्वादिष्ट क्लासिक सोलटिड पोटेटो चिप्स

लेज़ क्लासिक सोलटिड

लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड

लेज़ पोटेटो चिप्स क्लासिक सोलटिड स्नैक्स में नमकीन और क्रंची फ्लेवर का परफेक्ट बैलेंस है। अगर आपको रिब्ड चिप्स पसंद हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन है। यह नमक, आलू और रिफाइंड ऑयल से बना हुआ है।

मात्रा- 90 ग्राम. कीमत- 35/- रुपए*

*रिव्यू के समय

मिश्री टॉप पिक (वेफर)- स्वादिष्ट क्लासिक सोलटिड पोटेटो चिप्स

अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड

अंकल चिप्स प्लेन सोलटिड

अंकल चिप्स खाने के बाद आपको और चिप्स खाने का मन करेगा। नमक और क्रंच के परफेक्ट बैलेंस के साथ यह वेफर कैटेगरी में टॉप पिक है।

मात्रा- 55 ग्राम, कीमत- 20/- रुपए*

*रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments