टेस्टी चिकन नगेट्स (फ्रोजन)- मिश्री रिव्यू (Tastiest Chicken Nuggets (Frozen) – Mishry Reviews)
हमने 2 दिन तक 4 ब्रांड के 40 चिकन नगेट्स को पकाया है और टेस्ट किया है। मार्किट में सबसे स्वादिष्ट फ्रोजन चिकन नगेट्स कौन से हैं, इस रिव्यू से आप पता लगा सकते हैं।
रेडी टू ईट फूड में चिकन नगेट्स पॉपुलर होते जा रहे हैं। मार्किट में फ्रोजन सेक्शन में यह आसानी से मिल जाते हैं। इनको बनाना बेहद आसान है। सिर्फ पैकेट से निकालो और फ्राई करो और यह खाने के लिए तैयार है। बारिश के मौसम में इनका स्वाद ज्यादा अच्छा लगता है। इन सभी वजह से हमने चिकन नगेट्स को टेस्ट किया है और यह रिव्यू तैयार किया है। सभी ब्रांड के चिकन नगेट्स को टेस्ट करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि आईटीसी मास्टर शेफ के चिकन नगेट्स सबसे स्वादिष्ट हैं।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- टेस्टी चिक नगेट्स (फ्रोजन) आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची नगेट्स
आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची नगेट्स, 450 ग्राम
आईटीसी के चिकन नगेट्स हमारा टॉप पिक है। यह बाहर से क्रंची और अंदर से जूसी होने के कारण यह हमारे रिव्यू के विजेता है। इनका स्वाद वैसा ही है जैसा हम चाह रहे थे।
किन कारण से आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची नगेट्स हमारा टॉप पिक है-
हम इस बात को मानते हैं कि सभी लोग किसी भी खाने को सबसे पहले आंखों से खाते हैं। आईटीसी मास्टशेफ चिकन नगेट्स दिखने में फ्रैश हैं। इनका आकार छोटा त्रिकोण है। यह बिखरे हुए नहीं हैं जैसा अधिकतर फ्रोजन फूड के साथ होता है।
लोग अकसर शिकायत करते हैं कि चिकन नगेट्स बेस्वाद और रबड़ जैसे होते हैं। लेकिन आईटीसी मास्टशेफ चिकन नगेट्स के साथ ऐसा नहीं है। बल्कि इस ब्रांड के चिकन नगेट्स स्वादिष्ट और जूसी हैं।
नगेट्स के ऊपर जो मसालें डालें गए हैं वो अच्छे हैं। इसके कारण आप इनको अपनी पसंद की डिप या चटनी के साथ खा सकते हैं। चिकन नगेट्स को हमने चाइनीज स्टाइल की मिर्च और लहसुन की चटनी और घर में बनी हरी चटनी के साथ खाया है। और हमें दोनों चटनी के साथ चिकन नगेट्स अच्छे लगे।
बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले हमें आईटीसी मास्टर शेफ चिकन नगेट्स बेस्ट लगे। आपको यह बाहर से क्रंची लगेंगे और हर बाइट में बहुत सारे चिकन मिलेंगे।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड को हमने बार- बार टेस्ट किया है। हमने दो दिनों सभी ब्रांड के चिकन नगेट्स को टेस्ट किया है और दूसरे दिन बिना ब्रांड का नाम देखे टेस्ट किया है।
सभी चिकन नगेट्स को पैन में रिफाइंड तेल में फ्राई किया गया है। सभी ब्रांड के पैकेट को गुरुग्राम से ही खरीदा गया है और टेस्ट किचन में एक साथ रखा गया।
ब्रांड रिव्यूड
गोदरेज यमीज चिकन नगेट्स
आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची चिकन नगेट्स
स्विस चिकन नगेट्स
वेंकी चिकन नगेट्स
हमने ब्रांड को कैसे चुना
फ्रोजन फूड मार्किट में चिकन नगेट्स को बाकी फ्रोजन प्रोडक्ट में शामिल कर लिया गया है। इससे घर में चिकन नगेट्स को आसानी से खाया जा सकता है। हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है जिनका नाम आपने जरुर सुना होगा। या फिर ऊपर दी गई 4 ब्रांड में से आपने 1 ब्रांड का नाम तो जरुर ही सुना होगा। इस रिव्यू से आपको पता चलेगा कि आपकी पंसदीदा ब्रांड बाकी ब्रांड के सामने कैसी है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
बाहर से क्रंची और अंदर से जूसी होने के कारण चिकन नगेट्स बच्चों की पसंद बन गए हैं। इसका टैक्शर, स्वाद, क्रंची और जूसी होने के कारण यह सभी लोगों के बीच पॉपुलर हैं। यह रिव्यू उन सभी लोगों के लिए है जो चिकन नगेट्स के परफेक्ट स्वाद को ढूंढ रहे हैं।
रिव्यू करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा गया-
रिव्यू करने से पहले उन चीजों की लिस्ट बना लेनी चाहिए जिनका आप खास ध्यान रखना चाहते हैं। नीचे से आप उन खास चीजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
आकार और बनावट- किसी भी चीज को खाने से पहले आप उसके आकार और बनावट को देखते हैं। सभी ब्रांड के चिकन नगेट्स का आकार अलग- अलग हो सकता है। आप चिकन नगेट्स को बहुत बड़े आकार में नहीं खाना चाहेंगे, लेकिन वो इतने बड़े तो होने चाहिए की आप उसकी 1- 2 बाइट ले सकें।
दिखने में- फ्रोजन फूड स्नैक्स को खासकर पार्टी के लिए चुना जाता है। इसलिए आप इनको फ्रैश और खाने लायक चाहेंगे। यह दबे हुए और इनका रंग उड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
संतुलन- चिकन नगेट्स को खाते समय इनमें क्रंची और जूसी का सही बैलेंस होना चाहिए। सही संतुलन होने से ही इसका असली स्वाद आता है।
स्वाद- ऊपर दी गई सारी चीजें फेल हो जाएंगी अगर स्वाद अच्छा नहीं होगा। इसलिए हमारे रिव्यू में जिस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया वो है ‘स्वाद’।
निष्कर्ष
सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम अपने फैसले पर पहुंच गए हैं। उनमें से एक जरुरी फेक्टर है ‘पैकेजिंग’। गोदरेज और स्विस चिकन नगेट्स दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले पैकेट में आते हैं, जो यूजर फ्रेंडली है। जहां तक स्वाद की बात है गोदरेज और स्विस ब्रांड के चिकन नगेट्स में हमें स्वाद में बैलेंस की कमी लगी। गोदरेज यमीज के चिकन नगेट्स में नमक ज्यादा था वहीं स्विस चिकन नगेट्स में जीरा का फ्लेवर बहुत ज्यादा था। साथ ही इसमें चिकन की मात्रा भी बहुत कम थी। वहीं वेंकी चिकन नगेट्स की बात की जाए तो यह बेस्वाद थे। इनको खाकर आप यह नहीं बता सकते हैं कि आप चिकन नगेट्स खा रहे हैं या फिर कुछ और। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी क्रंची चिकन नगेट्स में क्रंच और चंक का परफेक्ट बैलेंस है जिससे हर बाइट स्वादिष्ट लगती है। चिकन अच्छा और जूसी है और बाहर से यह क्रंची भी है। यह अच्छे से पक गया जिसके बाद यह स्वादिष्ट लगा और साथ ही यह दिखने में भी लाजवाब है, जिस कारण यह हमारा विजेता बना है।
आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची चिकन नगेट्स
आईटीसी मास्टर शेफ क्रंची नगेट्स, 450 ग्राम
आईटीसी के चिकन नगेट्स हमारा टॉप पिक है। बाहर से क्रंची और अंदर से जूसी होने के साथ- साथ यह हमारे रिव्यू के विजेता हैं। इनका स्वाद वैसा ही है जैसा हम चाह रहे थे।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।