स्वादिष्ट आटा नूडल्स कौन- सी है?- मिश्री रिव्यू (Tastiest Atta Noodles – Mishry Reviews)
स्वादिष्ट आटा नूडल- इस रिव्यू का प्रोसेस बेहद सिंपल है। पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने नूडल को बनाया है। इसके बाद हमने सभी ब्रांड की नूडल को टेस्ट किया है।
इंस्टेंट नूडल्स के टाइप, फ्लेवर जो मार्किट में उपलब्ध हैं वो बहुत दिलचस्प हैं। अब आपको कैसे पता चलेगा कि कौन- सा नूडल्स स्वादिष्ट है? इस रिव्यू को करने में हमें पूरा दिन लगा है और 4 ब्रांड के आटा नूडल्स को बनाया है फिर टेस्ट किया है। इस रिव्यू के बाद हम कह सकते हैं कि मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स (Maggi’s nutri- licious atta noodles) सबसे स्वादिष्ट आटा नूडल्स हैं। हम ऐसे नूडल्स की तलाश में हैं जिसका स्वाद अच्छा हो, अच्छे से पक जाए, उसे देखते ही खाने का मन करें और उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है जो रेगुलर नूडल्स की जगह आटा नूडल्स ढूंढ रहे हैं। इस रिव्यू में सभी ब्रांड की नूडल्स को टेस्ट करने के बाद हम इस फैसले पर आएं हैं कि मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट आटा नूडल्स
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स
सेहतमंद और स्वादिष्ट स्नैक्स का यह अच्छा ऑप्शन है जो बेहतर पोष्टिक आहार और फ्लेवर के साथ आता है।
मात्रा- 290 ग्राम, कीमत- 78 रुपएॉ
रिव्यू के समय
किन कारण से मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स हमारी टॉप पिक है?
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स में अच्छी मात्रा में नूडल्स बनाने के लिए गेंहू का आटा इस्तेमाल किया गया है- इसमें 85.3% आटा है जो बाकी सभी ब्रांड से ज्यादा है।
रिफांइड आटा न होने के बावजूद नूडल्स को चबाने में मुश्किल नहीं होती है और साथ ही यह रबड़ की तरह नहीं है। यह अच्छे से पक गई और इनको खाने में भी अच्छा लग रहा था।
फ्लेवर की बात करें तो मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स यह सबसे स्वादिष्टि है। मैगी लवर्स को यह मैगी मसालेदार नहीं लगेगी लेकिन यह स्वादिष्ट है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
अगर आपने हमारा स्नैक्स चुनने का तरीका देखा है तो उसमें आप यह जरुर देखेंगे कि हम अपने स्नैक्स को लेकर कितने गंभीर हैं। और क्यों न हो, स्नैक्स ही हैं जो खाने के बीच भूख लगने पर हमारा पेट भरने में मदद करते हैं।
इंस्टेंट नूडल्स सच में इंस्टेंट, प्रोसेसड स्नैक्स होते हैं जो अपने फ्लेवर, स्वाद और सुविधा के अनुसार आते हैं। इसमें आटा डालने का मतलब यह नहीं है कि यह सेहतमंद खाना बन गया है, यह प्रोडक्ट के पोषण को अच्छा कर देता है। हमारा मानना है कि जब आप बैलेंस डाइट को फोलो कर रहे हैं और एक्टिव जीवन जी रहे हैं तो कभी- कभी नूडल्स खाना कोई बुरी बात नहीं है। हर किसी को पता है कि यह खाना रोजाना के लिए सेहतमंद नहीं हो सकता है। इस बार इस रिव्यू में हम स्वादिष्ट आटा नूडल्स को ढूंढ रहे हैं न ही सेहतमंद आटा नूडल्स को ढूंढ रहे हैं।
क्या सेहतमंद इंस्टेंट नूडल्स जैसा कुछ है?
अगर आप हमसे पूछंगे तो हमारा कहना है- नहीं। ऐसा कुछ नहीं होता है। यह किसी के लिए बेवकूफी की बात होगी कि आटा नूडल्स सेहतमंद होते हैं। लेकिन क्या यह सेहतमंद है? हमें लगता है यह ज्यादा सही प्रशन है। एक डिश को अच्छा या बुरा उसको बनाए जाने वाली सामग्री से बताया जाता है। जब हम उस डिश की सामग्री बदल देते हैं तो उसको स्वाद/ सेहतमंद भी बदल जाता है। इस केस में, जब मैदा (रिफाइंड आटा) के गेंहू के आटे से बदला गया तो उस डिश के पोष्टिक त्तव अच्छे हो गए।
टीम मिश्री
ब्रांड रिव्यूड
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स (बिग बास्किट पर खरीदें)
यिप्पी आटा नूडल्स
टॉप रेमन आटा नूडल्स
पतंजलि आटा नूडल्स चटपटा (अमेज़न पर खरीदें)
हमने ब्रांड को कैसे चुना
ब्रांड को चुनते समय हमने उस ब्रांड के उपलब्ध होने को ध्यान में रखा है। आटा नूडल्स में जो भी आसानी से उपलब्ध हैं हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
इंस्टेंट नूडल्स ऐसा स्नैक्स है जिसको सभी लोगों के द्वारा मज़े से खाया जाता है। इसमें उम्र को नहीं देखा जाता है। आटा नूडल्स और किसी और नूडल्स में इनके पोषण त्तव में अंतर में होता है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो लोग अपने नूडल्स को सेहतमंद बनाना चाहते हैं। पोष्टिक आहार को चुनने का मतलब यह नहीं है कि आप स्वाद से कोई समझौता कर रहे हैं। इस रिव्यू का मकसद है कि हम आपको सेहत के साथ- साथ स्वादिष्ट आटा नूडल्स के बारे में जानकारी दे सकें।
संबंधित आर्टिकल
बेस्ट पार्टी स्नैक्स- मिश्री के द्वारा फ्राइड एंड टेस्टिड।
#फर्स्टइंप्रेशन- मैगी 2- मिनट नूडल्स बिना प्याज और लहसुन।
रिव्यू के समय हमने किन बातों का खास ध्यान रखा
इस रिव्यू का प्रोसेस बेहद सिंपल है। पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने नूडल्स को बनाया है। इसके बाद हमने सभी ब्रांड की नूडल्स को टेस्ट किया है। जिन बातों का अपने हर ब्रांड को रिव्यू करते समय ध्यान में रखा है उसकी जानकारी आप नीचे से देख सकते हैं-
पोष्टिक त्तव- रेगुलर, मैदा नूडल्स के मुकाबले आटा नूडल्स में पोष्टिक त्तव ज्यादा होता है।
स्वाद- किसी भी खाने की चीज का रिव्यू करते समय स्वाद सबसे अहम होता है। हम सेहत और स्वाद के बैलेंस वाली नूडल्स को ढूंढ रहे हैं।
वीडियो- बेस्ट इंस्टेंट आटा नूडल्स
निष्कर्ष
सभी ब्रांड को टेस्ट करने के बाद हमने सामग्री और स्वाद को ध्यान में रखा है। यिप्पी आटा नूडल्स का स्वाद अच्छा है लेकिन पोष्टिक त्तव में यह पीछे रह गई। वहीं पतंजलि आटा नूडल्स चटपटा में राइस ब्रेन ऑयल इस्तेमाल किया गया है लेकिन यह स्वाद में पीछे रह गई। वहीं मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स का स्वाद भी अच्छा है और इसके पोष्टिक त्तव भी अच्छे हैं। लेबल के अनुसार मैगी में सबसे ज्यादा मात्रा में होल वीट इस्तेमाल किया गया है। यह अच्छे से पक गई और इसने अपना वही मैगी वाला स्वाद भी बरकरार रखा है।
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट आटा नूडल्स
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स
मैगी न्यूट्री- लीशियस आटा नूडल्स
सेहतमंद और स्वादिष्ट स्नैक्स का यह अच्छा ऑप्शन है जो बेहतर पोष्टिक आहार और फ्लेवर के साथ आता है।
मात्रा- 290 ग्राम, कीमत- 78/- रुपए*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।