बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल- मिश्री रिव्यू (Best Insulated Water Bottles To Buy – Mishry Reviews)
insulated bottles-mishry

बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल- मिश्री रिव्यू (Best Insulated Water Bottles To Buy – Mishry Reviews)

गर्मी में प्लास्टिक की बोतल से काम नहीं चलता है। इसके लिए आपको बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल चाहिए। इसके लिए हमने आपके लिए बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल का रिव्यू किया है।

सबसे बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल का पता लगाने के लिए हमने 5 ब्रांड को चुना है और करीब 3 दिन तक जांच की है। हमने यह देखा कि कही बोतल लीक तो नहीं कर रही, इनका डिज़ाइन, वज़न और सबसे जरुरी चीज़ इनमें कुछ समय के लिए पानी डालने के बाद तापमान कैसा रहता है। हमारे रिव्यू के अनुसार मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750 बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल है। क्योंकि इसमें पानी लगभग 24 घंटों से भी ज्यादा समय तक ठंडा था।

बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल- मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750

यह हल्की है, सिंपल और कहीं भी इसको लेकर जाना आसान है। इस कारण मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750 हमारे रिव्यू में बेस्ट है।

जिन ब्रांड को हमने चुना

मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750 (अमेज़न पर खरीदें)

बोरोसिल बोल्ट ट्रांस रेड-750 (अमेज़न पर खरीदें)

सेलो स्विफ्ट वेकस्टील बोतल (अमेज़न पर खरीदें)

विनोद नियोस्टील क्लासिक बोतल (अमेज़न पर खरीदें)

फ्रीलांस स्ट्रेटोस वैक्यूम बोतल (अमेज़न पर खरीदें)

हमने ब्रांड और स्टाइल को कैसे चुना

बोतल एक ऐसी चीज़ है जो सबके इस्तेमाल आती है, अब चाहे वो स्टील की हो या फिर प्लास्टिक की बोतल हो। यह फ्रिज में रखने के काम आती है, ऑफिस या जिम ले जाने के काम आती है। इसलिए ऐसी बोतल खरीदनी चाहिए जो लंबे समय के लिए इस्तेमाल में आ सके। इस रिव्यू में हम बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल के बारे में पता लगाने वाले हैं जो ज्यादा समय के लिए पानी को ठंडा रखती है। हमने उन पांच ब्रांड को चुना जो ऑनलाइन और मार्किट में आसानी से मिल सकती हैं। ब्रांड को शॉर्टलिस्ट करने के बाद हमने मात्रा (साइज) और कीमत को चुना है। हमने उन बोतल को अपने रिव्यू में शामिल करने का फैसला लिया जो कहीं भी ले जाने में आसान हो, 700/- से 900/- रुपए के बीच आ जाएं और जिन में 500 एमएल से ज्यादा और 1 लीटर या उससे कम पानी आ सके।

इसके बाद हमने बोतल के डिज़ाइन पर ध्यान दिया। इन्सुलेटिड पानी की बोतल कई साइज़ और डिज़ाइन में आती है। कुछ के ढक्कन अलग अलग आकार में आते हैं, कुछ जिम के लिए होती है आदि। एक रिसर्च का कहना है कि जिन बोतल के ढक्कन सिंपल होते हैं उन बोतल में पानी वैसा ही रहता है जैसा हम उस में डालते हैं। इसलिए हमने डिज़ाइन और सिप्पर को अपने रिव्यू में शामिल नहीं किया है।

इसके बाद ऊपर दिए गए सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी ब्रांड की बोतल को अपने रिव्यू प्रोसेस में शामिल किया।

यह रिव्यू किसके लिए है?

यह रिव्यू हर उस इंसान के लिए जो अपने बोतल को जब भी खोले उसको वैसा ही पानी मिले जैसा उसने डाला था। यह उन सभी लोगों के लिए है जो अपना लंबा समय आने जाने में लगाते हैं। इतने लंबे समय को पूरा करने के लिए पानी तो चाहिए ही होता है।

हमने उन बोतल को चुना है जिनको हम कहीं भी ले जा सकते हैं और साथ ही पानी भी आसानी से पी सकते हैं।

insulated bottles-mishry

सभी ब्रांड की बोतल जिनको रिव्यू में शामिल किया है।

हमने कैसे जांच की

हमने सभी बोतल का तीन दिन तक रिव्यू किया और इन तीन बातों को सबसे जरुरी माना है।

जो बातें जरुरी हैं-

  1. डिज़ाइन और स्टाइल
  2. तापमान
  3. लीकेज

डिजाइन और स्टाइल- जिन बोतल को कहीं भी लेकर जाना आसान होता है हमने उन बोतल को चुना है। साथ ही बोतल से पानी पीना आसान होना चाहिए। इनको जंग भी नहीं लगना चाहिए और स्टेनलेस स्टीन से बना होना चाहिए। साथ ही कोपर की कोटिंग होनी चाहिए जिससे इंसूलेशन अच्छे से हो सके।

तापमान- सभी बोतल का तापमान जांचने के लिए हमने सभी बोतल में एक जैसे तापमान का पानी भरा और ढक्कन को अच्छे से बंद कर दिया। हमने बोतल में पानी 24 घंटे के लिए रखा। सभी बोतल को कमरे के अंंदर रखा। 24 घंटे बाद सभी बोतल को खोला और पानी के तापमान को जांचा कि सभी बोतल का पानी कैसा है।

लीकेज- बोतल में लीकेज है या नहीं इसकी अच्छे से जांच की गई। सेलो स्विफ्ट वेकस्टील बोतल में थोड़ा मेनुफेक्चरिंग डिफेक्ट था। इसके अलावा सभी बोतल एकदम सही थी।

आपके लिए यह बात जाननी जरुरी है कि सभी ब्रांड की बोतल 1 साल की गारंटी के साथ आती हैं। अगर आपके प्रोडक्ट में कोई कमी है तो आप उसे पक्का बिल दिखाकर बदलवा सकते हैं। लेकिन यूज़र से टूटने पर यह गारंटी के अंदर नहीं आएगा।

वीडियो- सही बोतल खरीदने से पहले इस वीडियो को जरुर देखें।

https://www.youtube.com/watch?v=pElzwAmpsl8

निष्कर्ष

बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल- मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750

MILTON-mishry

मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750

इसमें पानी 24 घंटों से ज्यादा समय के लिए ठंडा था। हमने इसमें ठंडा पानी 8°C तापमान के साथ पूरे दिन के लिए डाला था। बाकी सभी बोतल के मुकाबले मिल्टन डुओ डीएलएक्स 750 में तापमान सबसे कम बढ़ा हुआ था। जिस कारण यह बोतल हमारे रिव्यू में बेस्ट साबित हुई है।

मात्रा- 750 एमएल, कीमत- 920*/- रुपए

*रिव्यू के समय

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments