बेस्ट कैमोमाइल चाय- मिश्री रिव्यू (Best Chamomile Tea To Buy – Mishry Reviews)
प्योर कैमोमाइल चाय को सूखे कैमोमाइल फूल से बनाया जाता है। इसके बाद कैमोमाइल टी बैग्स को गर्म पानी में डाला जाता है। यह आपकी पूरे दिन की थकान को दूर कर देता है। इस रिव्यू की मदद से हमने बेस्ट कैमोमाइल चाय का पता लगाया है। कैमोमाइल in hindi में जानकारी यहां से प्राप्त करें।
हमने कैमोमाइल चाय की 8 पॉपुलर ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है यह जानने के लिए कि कौन सी ब्रांड की कैमोमाइल चाय बेस्ट है। इस रिव्यू में हमने कई ब्रांड को शामिल किया है जैसे कि ट्विनिंग्स, टाइफू, गुडविन और टी-ए-मी, सेल कैमोमाइल टी आदि। हम बेस्ट फ्लेवर वाली कैमोमाइल चाय की तलाश में हैं। 8 ब्रांड की कैमोमाइल टी को हमने 1 हफ्ते तक 40 बार टेस्ट किया है। इसके बाद हमारी तलाश खत्म हो गई है और हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि गुडविन कैमोमाइल टी हमारी टॉप पिक है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक बेस्ट कैमोमाइल टी- गुडविन कैमोमाइल टी
गुडविन कैमोमाइल टी का टेस्ट फ्रैश है। इसमें 100% कैमोमाइन है और यह कैफीन- फ्री है। इसकी खुशबू अच्छी और मीठी है।
मात्रा- 20 टी बैग्स, कीमत- 180/- रुपए*
*रिव्यू के समय
गुडविन कैमोमाइन टी को आसाम से लाया जाता है। इसके 1 पैकेट में 20 टी बैग्स होते हैं और खास बात यह है कि इनमें मेटल स्टेपल पिन नहीं होती है। टी बैग्स को 3 से 5 मिनट के लिए गर्म पानी डाला जाता है जिसके बाद परफेक्ट लाइट गोलडन रंग आ जाता है।
बेस्ट कैमोमाइल टी- (गोरमेंट पिक) हिलकार्ट टेल्स सेलेस्टियल कैमोमाइल टी
हिलकार्ट टेल्स सेलेस्टियल कैमोमाइल टी
हिलकार्ट टेल्स सेलेस्टियल कैमोमाइल टी 100% प्योर है जिसको हम ट्राए करने की सलाह देते हैं। जिन लोगों को कैमोमाइल टी पसंद है उनको आप यह गिफ्ट भी कर सकते हैं।
मात्रा- 14 टी बैग्स, कीमत- 280/- रुपए*
*रिव्यू के समय
हिलकार्ट टेल्स सेलेस्टियल कैमोमाइल टी को सुंदरता के साथ बनाया गया है। इसका स्वाद बहुत अच्छा है और इसका रंग सुनेहरा है। बाकी ब्रांड के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन जब आप इसकी पैकेजिंग देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह महंगी क्यों है। हम यह चाह रहे थे कि मुसलिन टी बैग्स का साइज थोड़ा और बड़ा होता। ऐसा लग रहा है टी बैग्स के अंदर कैमोमाइल के सूखे फूलों को ज्यादा मात्रा में जानबूझ कर डाला गया है। जिस कारण जब टी बैग्स को गर्म पानी में डाला जाता है तो सारे पत्ते गर्म पानी में घुल नहीं पाते हैं। इसके बावजूद हिलकार्ट टेल्स की कैमोमाइल टी का स्वाद अच्छा है और इसकी पैकेंजिंग की मदद से इसको गिफ्ट भी किया जा सकता है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
यह रिव्यू किसके लिए है?
ग्रीन टी के फायदो के बारे में अधिकतर सभी लोगों को पता है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो कैमोमाइल टी से अपने आपको आराम देना चाहते हैं। कैमोमाइल चाय को अधिकतर लोग रात में पीना पसंद करते हैं। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो कैमोमाइल टी के नए फ्लेवर के बारे में जानना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- ग्रीन टी पीने का सही समय क्या है? (Best Time To Drink Green Tea)
इस भाग दौड़ भरी जिदंगी में कई लोगों को रात में अच्छे से नींद नहीं आती है। इसलिए सोने से पहले कैमोमाइल टी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। अगर आप कैमोमाइल टी पीने की शुरुआत करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता की शुरुआत कहां से करें, तो आप सही जगह आएं हैं। नीचे से आप कैमोमाइल टी की लिस्ट के बारे में पढ़ सकते हैं और बेस्ट कैमोमाइल टी के बारे में भी पता लगा सकते हैं।
ब्रांड रिव्यूड
टाइफू कार्मिंग ऑर्गेनिक कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
टीमोंक ग्लोबल एनिका कैमोमाइल ग्रीन टी (अमेज़न पर खरीदें)
गुडविन कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
टी ट्रेज़र कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
हिलकार्ट टेल्स सेलेस्टियल कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
ट्विनिंग्स प्योर कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
टी-ए-मी कैमोमाइल टी (अमेज़न पर खरीदें)
ओनली लीफ कैमोमाइल ग्रीन टी (अमेज़न पर खरीदें)
हमने रिव्यू कैसे किया
हम सबसे अच्छे फ्लेवर और स्वाद वाली कैमोमाइल टी की तलाश में हैं। इन सभी ब्रांड में 100% प्योर कैमोमाइल टी और थोड़ी ग्रीन टी है।
बिना किसी शक के हम कह सकते हैं कि 100% कैमोमाइल टी का स्वाद ही अच्छा था। जो लोग अपनी सेहत को ध्यान में रखते हैं उन लोगों को वही कैमोमाइल टी का चुनाव करना चाहिए जिसमें कैमामोइल फूलों की मात्रा ज्यादा है।
कुछ ब्रांड का स्वाद अच्छा था लेकिन खुशबू और मेटल स्टेपल पिन होने के कारण वो हमारे टॉप पिक नहीं बन पाएं। टाइफू इनमें से एक ब्रांड है। इस ब्रांड में सभी खूबी थी जैसे कि स्वाद, खुशबू, रंग लेकिन इसमें स्टेपल पिन होने के कारण यह विजेता नहीं बन सका। अगर हमारा मकसद सेहत और सुरक्षित दोनों से जुड़ा नहीं होता तो टाइफू हमारी लिस्ट में टॉप पर आ सकता था।
हमने बार- बार सभी कैमोमाइल टी को टेस्ट किया और कुछ ब्रांड को शॉट लिस्ट करने के बाद हम टॉप पिक पर पहुंचे हैं। बिना देखे कैमोमाइल टी को चखने के टेस्ट में जो टॉप पर ब्रांड आई हैं वो हैं- गुडविन, हिलकार्ट, टाइफू और ओनली लीफ।
निष्कर्ष
हमारे रिव्यू में गुडविन कैमोमाइल टी टॉप पर आई है। बेस्ट कैमोमाइल टी रिव्यू का विजेता गुडविन ब्रांड की कैमोमाइल टी है। यह फ्लेवर, खुशबू, स्वाद में नंबर 1 है और 100% शुद्ध कैमोमाइल फूलों से बनी हुई है। इसकी कीमत सामान्य है और इसके टी बैग्स पर मेटल स्टेपल पिन भी नहीं लगी हुई है। इन सभी खूबियों के कारण गुडविन हमारे रिव्यू का विजेता बना है।
गुडविन कैमोमाइल टी का टेस्ट फ्रैश है। इसमें 100% कैमोमाइन है और यह कैफीन- फ्री है। इसकी खुशबू अच्छी, मीठी है।
मात्रा- 20 टी बैग्स, कीमत- 180/- रुपए*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।