बेस्ट हॉट चॉकलेट जो सभी उम्र के लिए है- मिश्री रिव्यू (The Best Hot Chocolate For All Age-groups – Mishry Reviews)
2 दिन तक हमने 3 ब्रांड के लगभग 1 दर्जन हॉट चॉकलेट को टेस्ट किया है। इसके बाद हम आपके लिए हर उम्र और रोजाना पीने के लिए बेस्ट हॉट चॉकलेट का विजेता लेकर आएं हैं।
हॉट चॉकलेट का नाम लेते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है और कुछ मीठा- कड़वा खाना का मन करने लगता है। सबसे स्वादिष्ट हॉट चॉकलेट ड्रिंक का पता लगाने के लिए हमने पॉपुलर ब्रांड को अपने ब्लाइंड टेस्ट में शामिल किया है जिसमें हमने बिना ब्रांड का नाम देखे हॉट चॉकलेट को टेस्ट किया है। इस रिव्यू को करने के बाद हम कह सकते हैं कि कैडबरी हॉट चॉकलेट बाकी ब्रांड के मुकाबले सबसे बेस्ट है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- बेस्ट हॉट चॉकलेट
कैडबरी हॉट चॉकलेट
कोको ड्रिंक जो भुने हुए कोको बीन्स की तरह लगती है।
कीमत- 160/- रुपए*
*रिव्यू के समय
किन कारण से कैडबरी हॉट चॉकलेट हमारा टॉप पिक है-
इस प्रोडक्ट में सबसे अच्छी बात हमें इसकी खुशबू लगी है। इसका ढक्कन खोलते ही आपको फ्रेश चॉकलेट की खूशबू आती है।
हमने 1 कप गर्म दूध में 2 चम्मच हॉट चॉकलेट मिलाई और यह अच्छे से मिक्स हो गई। इसमें कोई टुकड़े नहीं थे। बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले कैडबरी हॉट चॉकलेट का स्वाद सबसे अच्छा है।
कैडबरी हॉट चॉकलेट की हमें एक बात और अच्छी लगी कि यह ज्यादा मीठा नहीं है जिससे आप इसको अपनी पंसद से मीठा कर सकते हैं। जिन बच्चों को ज्यादा मीठा पसंद है उनके लिए आप इसमें चीनी भी मिला सकते हैं और बड़े लोग इसे ऐसे ही पी सकते हैं। इसको और मजेदार बनाने के लिए आप इसमें एक चम्मच वैनीला आईसक्रीम भी मिला सकते हैं। आप अपनी पसंद का फ्लेवर बना सकते हैं।
इन सभी वजह से हमें लगता है कैडबरी हॉट चॉकलेट सभी उम्र के लिए बेस्ट हॉट चॉकलेट है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
जैसे- जैसे ठंडी का मौसम करीब आएगा, चॉकलेट और हॉट चॉकलेट की डिमांड बढ़ती जाएगी। दिन के आखिर में हॉट चॉकलेट आपकी थकान कम कर सकती है। लेकिन सभी हॉट चॉकलेट का टेस्ट अच्छा नहीं होता है। और कुछ अच्छी हो सकती हैं लेकिन रोजाना पीने के लिए महंगी हो सकती हैं। हम ऐसी हॉट चॉकलेट की तलाश में हैं जो किफायती और टेस्टी दोनों हो। हालांकि, ज्यादा महंगे और प्रीमियम प्रोडक्ट ज्यादा क्रीमी, गहरे और ज्यादा चॉकलेटी फ्लेवर के होते हैं। ऐसा कुछ हम अपने रिव्यू में नहीं ढूंढ रहे हैं। इसलिए आयातित प्रोडक्ट (imported brands) को हमारे द्वारा रिव्यू में शामिल नहीं किया गया है।
ब्रांड रिव्यूड
वेकफील्ड ड्रिंकिंग चॉकलेट
कैडबरी हॉट चॉकलेट (अमेज़न पर खरीदें)
ब्लू बर्ड ड्रिंकिंग चॉकलेट (अमेज़न पर खरीदें)
हमने ब्रांड को कैसे चुना
बेस्ट हॉट चॉकलेट ब्रांड का रिव्यू करते समय ‘हॉट चॉकलेट’, ‘हॉट कोको’ और ‘ड्रिंकिंग चॉकलेट’ शब्दों को एक जैसे मतलब वाले शब्द माना गया है।
आपको बता दें कि ‘पारंपरिक हॉट चॉकलेट’ और ‘हॉट चॉकलेट’ में बहुत बड़ा अंतर है। ‘हॉट चॉकलेट’ में कोको पाउडर जिसको कोको बटर (कोको सोलिड) को चॉकलेट बीन्स से निकालने के बाद निकाला जाता है। और ‘पारंपरिक हॉट चॉकलेट ‘ तरीके में ड्रिंकिंग चॉकलेट में कोको बटर और कोको सोलिड, दोनों को और क्रीमी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, कुछ ब्रांड ड्रिंकिंग चॉकलेट का नाम इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनकी सामग्री में कोको बटर या फिर कोको सोलिड का इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं दी होती है। ब्रांड को चुनते समय हमने इस बात को ध्यान में रखा है।
वेकफील्ड ड्रिंकिंग चॉकलेट के नाम में ड्रिंकिंग चॉकलेट होने के बावजूद हमने इस ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है। इसमें डाली गई सामग्री को ध्यान से पढ़ते हुए, हमने यह बात नोटिस की कि इसमें कोको मुख्य सामग्री है इसलिए इस ब्रांड को हमने अपने रिव्यू मे शामिल करने का फैसला लिया है।
यह रिव्यू किसके लिए है?
उम्र को न देखते हुए, हॉट चॉकलेट एक ऐसा बेवरेज है जिसको सभी लोग मज़े से खाते हैं। एक सिप पीते ही आपको इसको और पीने का मन करता है। अगर आपको हर चीज चॉकलेटी पसंद है तो यह रिव्यू आपके लिए है जो परफेक्ट स्वीट हॉट चॉकलेट कप चाहते हैं।
The goal of Aviator game is to cash out at the highest possible amount, and players can do so by exiting the game at the right time. The game features a payout table that displays what the current payout is at each point in the flight, allowing players to make an informed decision about when to cash out.
रिव्यू करते समय किन बातों का खास ध्यान रखा गया-
हमारा टेस्टिंग प्रोसेस काफी सिंपल है। सबसे पहले हमने सभी ब्रांड के पाउडर को गर्म दूध में मिलाने से पहले टेस्ट किया है। जिससे हमें मीठे और कड़वे स्वाद के बैलेंस के बारे में पता चल जाए। इसके बाद हमने पाउडर को गर्म दूध में मिक्स किया। हमने तीनों ब्रांड को एक के बाद एक टेस्ट किया और नीचे दी गई बातों का खास ध्यान रखा-
देखने में कैसे है- यह एक ऐसी चीज है जिसको आप सबसे पहले नोटिस करते हैं, जब हॉट चॉकलेट कप बनाते हैं। चॉकलेटी फ्लेवर वाला कप देखने में ज्यादा अच्छा लगता है।
खुशबू- हॉट चॉकलेट की खुशबू चॉकलेट की खुशबू से मिलती झुलती है। यह कड़वी और मीठी होती है जो हमारा ध्यान अपनी तरफ खींचती है। कुछ हॉट चॉकलेट में सिर्फ मीठी खुशबू आती है जैसे कि सिर्फ चीनी की खुशबू।
स्वाद- हमारे रिव्यू में सबसे जरुरी बात स्वाद की ही है। ऊपर दी गई सभी बातें स्वाद के फेक्टर में शामिल हैं। यह कितना स्वीट, चॉकलेटी और क्रीमी है, इन सभी बातों का हमने ध्यान में रखा है।
निष्कर्ष
सभी ब्रांड को टेस्ट करने के बाद कैडबरी हॉट चॉकलेट इस रिव्यू का विजेता बना गया है। इस ब्रांड ने हमारे द्वारा तय किए गए सभी फेक्टर में टॉप किया है। इसमें हल्का कोको का स्वीट फ्लेवर के साथ हल्की कड़वाहट भी है। इसका ब्राउन रंग बाकी दोनों ब्रांड के मुकाबले ज्यादा अच्छा है। और इसकी खुशबू स्वादिष्ट चॉकलेट जैसी है जिसमें वेलवेट खुशबू के साथ रोस्ट किए हुए कोको बीन्स डाले गए हैं।
बेस्ट हॉट चॉकलेट- कैडबरी हॉट चॉकलेट
कोको ड्रिंक जो भुने हुए कोको बीन्स की तरह लगती है।
कीमत- 160/- रुपए*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।