स्वादिष्ट चीज़ी पास्ता कौन- सा है? (रेडी टू कुक)- मिश्री रिव्यू (Tastiest Cheese-Pasta (Ready To Cook) – Mishry Reviews)
इस रिव्यू से आप उन ब्रांड के रेडी टू ईट पास्ता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपके पास्ता खाने के अनुभव और भी यादगार बना देगा।
सबसे पहले इंस्टेंट कॉफी आई, फिर नूडल और अब बारी है इंस्टेंट पास्ता की। हमने तीन तरह के चीज़ी पास्ता को अपने रिव्यू में शामिल किया है और इनके बीच स्वाद का मुकाबला किया है। हम स्वादिष्ट और चीज़ी पास्ता की तलाश में हैं जिसमें हर्ब का परफेक्ट बैलेंस और फ्रेश पास्ता के टेस्ट के सबसे करीब होना चाहिए। वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता ने हमें अपने चीज़ी फ्लेवर, क्रीमी सॉस और बैलेंस टेस्ट से हैरान कर दिया है। बिना किसी शक के यह हमारे रिव्यू का टॉप पिक है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट चीज़ी पास्ता (रेडी-टू-कुक)
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता सॉस मेकर के साथ आता है जिससे यह परफेक्ट क्रीमी फ्लेवर लेकर आता है।
मात्रा – 64 ग्राम, कीमत- 18/- रुपए*
*रिव्यू के समय
किन कारण से वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता हमारा टॉप पिक है-
सभी ब्रांड के मुकाबले वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता सबसे क्रीमी फ्लेवर वाला पास्ता है। (हमेशा की तरह हमने पैकेट पर दी गई जानकारी को फोलो कर पास्ता बनाया है)
पैकेट में आई चीज़ी सॉस वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता और भी स्वादिष्ट बना देती है। सॉस पास्ता को सूखने नहीं देती है और यह बच्चों के लिए अच्छा है जो खाना खाने में ज्यादा समय लगाते हैं।
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता का पूरा टेस्ट देखा जाए तो बहुत अच्छा है। पास्ता अच्छे से पकता है और इसमें डाले गए सभी प्लेवर (खासकर ओरिगैनो) का बैलेंस परफेक्ट है और आखिर में हल्का सा मिर्च का स्वाद भी आता है।
हमें इसकी यह बात अच्छी लगी कि यह ज्यादा चीज़ी नहीं है जो कई बार डिश को हेवी बना देता है।
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता बाकी ब्रांड के मुकाबले एक क्विक स्नैक्स है। यह फ्रेश पास्ता जो बच्चों के लिए बनाया जाता है उसके टेस्ट के सबसे करीब है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
ब्रांड रिव्यूड
सनफीस्ट पास्ता ट्रीट (बिग बास्किट पर खरीदें)
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता (अमेज़न पर खरीदें)
मैगी पास्ता चीज़ी मैक्रोनी (अमेज़न पर खरीदें)
हमने ब्रांड को कैसे चुना
हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है जिनका चीज़ी इंस्टेंट पास्ता है। हमने फ्लेवर को मिक्स नहीं किया है जो टेस्ट करते समय एक जैसे नहीं होते जैसे कि टमाटर के फ्लेवर को मिर्च फ्लेवर के सामने नहीं रखा है। हमने रिव्यू करते समय पास्ता के टाइप पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। जहां आईटीसी सनफीस्ट और नेस्ले मैगी का पास्ता पैन्ने पास्ता है वहीं हमारे टॉप पिक वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी का फुसिली पास्ता है जो रेडी-टू-कुक में आता है।
आईटीसी सनफीस्ट और नेस्ले मैगी सबसे पॉपुलर ब्रांड हैं और साथ ही रेडी-टू-कुक मार्किट में इन ब्रांड ने अपनी अच्छी पहचान बना रखी है। वहीं वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता ब्रांड मार्किट नई ब्रांड है जिसने अपने फ्लेवर और टेस्ट से हमें हैरान कर दिया है।
रिव्यू के लिए ब्रांड को चुनते समय हमने इस बात का खास ध्यान रखा कि सभी ब्रांड की कीमत और मात्रा लगभग एक जैसा होनी चाहिए। जिससे रिव्यू में सभी ब्रांड को आमने- सामने रखने में आसानी हो जाए।
यह रिव्यू किसके लिए है?
पास्ता इटली की पॉपुलर डिश है जिसको पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। पिज्जा के बाद पास्ता, इटली के द्वारा दिया गया पॉपुलर व्यंजन है। इसके अलावा इसका स्वाद चीज़ी और मसालेदार होता है जो बच्चों को काफी पसंद आता है।
पैक्ड फूड कभी भी फ्रेश बने हुए खाने जितना स्वाद और आहार नहीं दे सकते हैं। लेकिन जब बात समय और सुविधा की आती है तो रेडी-टू-कुक फूड ही याद आता है। इनको समय की कमी होने के कारण जल्दी बनाया जा सकता है और कभी- कभी इनको खाने में कोई बुराई नहीं है।
यहां कीमत की बात भी आती है- हर कोई महंगा चीज़ी पास्ता नहीं खा सकता है जो 200 से 500 रुपए के बीच मिलता है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो जल्दी से कुछ खाना बनाना चाहते हैं लेकिन साथ ही कीमत का भी ध्यान रखते हैं।
अब कारण चाहे कोई भी हो, अगर आपको इटली का चीज़ी स्वाद और इंस्टेंट पास्ता चाहिए है तो यह रिव्यू आपके लिए है।
संबंधित आर्टिकल
मिश्री रिव्यू- बेस्ट टेस्टिंग होल वीट पास्ता।
चीज़ के प्रकार (Types Of Cheese)- 18 तरह के चीज़।
टेस्टिंग प्रोसेस
सभी ब्रांड की कीमत, मात्रा और क्वालिटी लगभग एक जैसी है तो हमारे पास रिव्यू करने के लिए सिर्फ स्वाद ही बचता है। इंस्टेंट पास्ता को बनाने की विधि वैसी ही है जैसे इंस्टेंट नूडल को बनाते हैं। पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने पास्ता को बनाया है औ इसको बनाने के लिए तीन सबसे जरुरी चीजे हैं- खुद पास्ता, पैकेट के अंदर आया टेस्ट मेकर और आधा कप उबला हुआ पानी। हमारे टॉप पिक वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता में पैकेजिंग पर दी गई जानकारी के अनुसार हमने दूध को भी पास्ता में मिलाया है। पास्ता के पूरे फ्लेवर और क्रीमी टैक्शर लाने में दूध को बहुत बड़ा योगदान है।
स्वाद के अलावा हमने पास्ता के टैक्शर में क्रीमीनेस पर भी ध्यान दिया है। वैसे तो सभी ब्रांड ने फ्लेवर में क्रीमीनेस होने का दावा किया है लेकिन जिसमें क्रीमी होने के खूबी है उसी का स्वाद हमें ज्यादा पसंद आया है।
निष्कर्ष
इस रिव्यू में कम ब्रांड को शामिल किया गया है इसलिए इस रिव्यू को करने में कम समय लगा है। मैगी पास्ता चीज़ी है लेकिन यह सूखा भी है। वहीं आईटीसी सनफीस्ट पास्ता में भी काफी चीज़ी फ्लेवर के साथ है लेकिन यह दिखने में सूख लगता है जो हमें पसंद नहीं आया है। वहीं वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता हमारा टॉप पिक है, जो अच्छे से पक गया, क्रीमी टैक्शर, चीज़ी फ्लेवर और इसमें हल्का ओरिगैनो का भी स्वाद है जिस कारण यह बाकी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है।
मिश्री टॉप पिक- स्वादिष्ट चीज़ी पास्ता (रेडी-टू-कुक)
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता
वीक्फील्ड चीज़ी क्रीमी पास्ता सॉस मेकर के साथ आता है जिससे यह परफेक्ट क्रीमी फ्लेवर लेकर आता है।
मात्रा – 64 ग्राम, कीमत- 18/- रुपए*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।