सबसे स्वादिष्ट रेडी टू ईट पोहा ब्रांड - मिश्री
ready-to-eat-poha-mishry

सबसे स्वादिष्ट रेडी टू ईट पोहा ब्रांड – मिश्री

हमने यह रिव्यू नए प्रोडक्ट की लिस्ट के साथ अपडेट किया है। वही रिव्यू प्रोसेस फोलो करने के बाद जिसमें सभी ब्रांड के पोहा को चखा है, इसके बाद हमारे सामने नया टॉप पिक आया है।

पहले 5 ब्रांड के रेडी-टू-ईट पोहा का रिव्यू करने के बाद हम दोबारा से रिव्यू पर गए क्योंकि हमारे पास नया दवेदार है। मील ऑफ दी मोमेंट या मोम इंस्टेंट पोहा मील ताज़ा पॉपुलर स्नैक्स है और साथ ही बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले इसका स्वाद भी बेहतर है। हमने वही प्रोसेस को फोलो किया है मोम इंस्टेंट पोहा के साथ जैसा सफोला फिटीफाय गॉरमेट मिलेट- पोहा (हमारा पहले वाला टॉप पिक) के साथ किया था। हम अपने नए टॉप पिक को लेकर खुश हैं क्योंकि हमें लगता है कि रेडी-टू-ईट पोहा में यह सबसे फ्लेवर से भरपूर पोहा ब्रांड है। हमारा पहले वाला टॉप पिक अपने साथ फ्लेवर और सेहत का मेल लेकर आया था क्योंकि इसमें बाजरा है। मोम इंस्टेंट पोहा स्वादिष्ट होने के साथ- साथ इसमें किसी तरह के प्रेज़रवेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है जिस कारण से यह रेडी-टू-ईट मील के मुकाबले ज्यादा सेहतमंद भी बन जाता है।

 

मिश्री टॉप पिक- मोम इंस्टेंट पोहा

 

मोम इंस्टेंट पोहा

मोम इंस्टेंट पोहा मिश्री का अपडेट किया हुआ टॉप पिक है क्योंकि इसमें सेहत और स्वाद का मेल है। इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं है। सरसों के बीज और करी पत्ता के ताज़ा फ्लेवर को आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।

मात्रा- 80 ग्राम, कीमत- 40/- रुपए x 3*

*कीमत रिव्यू के समय

 

किन कारण से मोम इंस्टेंट पोहा हमारा अपडेटिड टॉप पिक है-
मोम इंस्टेंट पोहा बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले स्वादिष्ट इंस्टेंट पोहा है। मोमइंस्टेंट पोहा में ताज़ा फ्लेवर हैं जो अच्छे से पके हुए हैं। इसमें अनाज अच्छे और फल्फी और खुशबूदार महक से निकल कर आते हैं।
यह बताना जरुरी है कि मोमइंस्टेंट पोहा में किसी भी तरह के प्रेज़रवेटिव नहीं हैं। यह निर्जल भोजन (rehydrated meal) है और इसको कुछ मिनटों में बनाया जा सकता है।
यह स्नैक्स भुजिया के छोटे पैकेट के साथ आता है जो इसके स्वाद को और ऊपर ले जाता है।

 

हमारा रिव्यू प्रोसेस

रेडी टू ईट पोहा की डिमांड मार्किट में बढ़ती जा रही है। क्योंकि इसको बानने में कम समय लगता है और साथ ही यह हेल्दी और स्वादिष्ट भी होता है। हमारे रिव्यू में षोष्टिक आहार का खास ध्यान रखा गया है। हमने सबसे हेल्दी को चुना है साथ ही स्वाद का भी ध्यान रखा है।

 

हम रिव्यू अपडेट क्यों करते हैं

 

हम रिव्यू अपडेट क्यों करते हैं-
फूड एंड बेवरेज रोजाना बढ़ रहा है, रोजाना नए प्रोडक्ट लांच हो रहे हैं और मार्किट की शेल्फ में किसी ना किसी कारण से आ रहे हैं। हम अपनी प्रोडक्ट की लिस्ट को जितना हो सके उतना बड़ा करने की कोशिश करते हैं। कई बार प्रोडक्ट के उपलब्ध ना होने के कारण या फिर नए प्रोडक्ट के लांच होने के कारण हम अपने रिव्यू पर दोबारा जाते हैं। रिव्यू में शामिल किए गए नए प्रोडक्ट को पहले वाले रिव्यू प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।

 

 

ब्रांड रिव्यूड

मोम इंस्टेंट पोहा– अपडेटिड टॉप पिक

सफोला फिटीफाय गॉरमेट मिलेट पोहा

24 मंत्रा ऑर्गेनिक कांदा पोहा

एमटीआर ब्रेकफास्ट पोहा

मदर रेसिपी मोम स्टाइल पोहा

 

 

 

हमने ब्रांड को कैसे चुना

भारतीय ब्रेकफास्ट में पोहा काफी मशहूर है। हमने उन ब्रांड को चुना जो मार्किट में आसानी से मिल जाती है। 24 मंत्रा ऑर्गेनिक कांदा पोहा ऑर्गेनिक है, वहीं मदर रेसिपी में मां के हाथ का स्वाद बताया गया है। एक तरफ सफोला फिटीफाय एक नई एंट्री है साथ ही हेल्दी भी है। इसमें चावल के साथ बाजरा को मिलाया गया है।

 

सभी ब्रांड दिल्ली-एनसीआर में आसानी से उपलब्ध हैं। इसके अलावा जो लोग दिल्ली-एनसीआर से बाहर रहते हैं वो लोग ऑनलाइन इन प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।

टीम मिश्री

 

यह रिव्यू किसके लिए है?

पोहा का रिव्यू करना हमारे लिए इसलिए जरुरी था क्योंकि पोहा को अधिकतर लोग अपने ब्रेकफास्ट में शामिल करते हैं। क्योंकि यह जल्दी से बन जाता है। पोहा को वो लोग ज्यादा खाते हैं जो लोग अकेले रहते हैं और ब्रेकफास्ट के लिए कम समय होता है। यह एक हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन है।

अगर आप यह जानना चाहते है कि पोहा खरीदने के लिए बेस्ट ब्रांड कौन सी है तो आप सही जगह आएं हैं।

यह रिव्यू उन लोगों के लिए भी है जिनके पास समय की कमी होती है। रेडी टू ईट पोहा पैकेट में आने का मतलब यह नहीं है कि वो खराब है। इस रिव्यू से आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

हम यह नहीं कह रहें हैं कि यह खाना घर के खाने से अच्छा है। लेकिन सभी लोगों को घर का खाना नहीं मिल पाता है। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो लोग बाहर के खाने में भी सेहत ढूंढते हैं।

 

हमने कैसे जांच की

सबसे पहले हमने पोहा को पैकेट पर दी गई जानकारी के अनुसार बनाया। सभी पोहा को बनाना आसान था साथ ही इन सभी को बनाने में बराबर समय लगा। इसके अलावा जिन बातों का हमने ध्यान रखा है उसकी जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

पोषण- हर खाने के लिए उसका पोषण सबसे जरुरी होता है।

स्वाद- किसी भी खाने में स्वाद होना बहुत जरुरी है। बिना स्वाद के हम खाना नहीं चाहेंगे।

स्वाद करते समय हमने क्या नोटिस किया-

सभी ब्रांड के पोहा में मूगफली और करी पत्ते थे।

मोम इंस्टेंट पोहा- मोम इंस्टेंट पोहा में ताज़ा फ्लेवर हैं जो अच्छे से पके हुए हैं। इसमें अनाज अच्छे और फल्फी और खुशबूदार महक से निकल कर आते हैं।

यह स्नैक्स भुजिया के छोटे पैकेट के साथ आता है जो इसके स्वाद को और ऊपर ले जाता है।

24 मंत्रा- इसमें सबसे ज्यादा मात्रा में मूंगफली के दाने थे और साथ ही प्याज की महक बहुत ज्यादा थी।

मदर रेसिपी- इस ब्रांड के पोहा में बनाने से पहले भी बहुत चिकनाई थी। साथ ही प्याज की महक भी बहुत ज्यादा थी। इसको खाने के बाद अजीब सा स्वाद आता है जो हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

सफोला- इसमें टूटे हुए मूंगफली के दाने थे। बाजरा इस्तेमाल होने के कारण पोहा का साइज छोटा था। इसका स्वाद फ्रैश था और जीरे की खुशबू भी काफी तेज़ थी।

इसमें टूटे हुए मूंगफली के दाने हैं क्योंकि इसमें बाजरा का इस्तेमाल किया गया है। फ्लेक्स का साइज छोटा है। यह अच्छे से पका है और टेस्ट करने में ताज़ा है। इसमें जीरा के फ्लेवर का दबाव है।

एमटीआर- इसका स्वाद अच्छा था लेकिन बनने के बाद यह सूख गया था।

 

हमने यह रिव्यू कैसे अपडेट किया

 

हमने यह रिव्यू कैसे अपडेट किया
नई ब्रांड- मोम इंस्टेंट पोहा को बाकी सभी ब्रांड की तरह खुशबू, पत्तियों की क्वालिटी और फ्लेवर की जांच की गई है। हमने दोबारा से मिश्री सीक्रेट सॉस कुकिंग टेस्ट किया है। हमारे पहले वाले टॉप पिक- सफोला फिटीफाय गॉरमेट मिलेट-पोहा के साथ तुलना की है। दोनों ब्रांड के इस्टेंट पोहा को एक के बाद एक चखने के बाद हम विश्वास के साथ मोम इंस्टेंट पोहा की सलाह दे सकते हैं और यह हमारा नया टॉप पिक है।

 

निष्कर्ष

हमारे अपडेटिड रिव्यू प्रोसेस के बाद मोम इंस्टेंट पोहा हमारा नया टॉप पिक और इसका कारण ताज़ा स्वाद और सेहतमंद है। इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं है। सरसों के बीज और करी पत्ता के ताज़ा फ्लेवर को आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।

 

मिश्री टॉप पिक- मोम इंस्टेंट पोहा

 

मोम इंस्टेंट पोहा

मोम इंस्टेंट पोहा मिश्री का अपडेट किया हुआ टॉप पिक है क्योंकि इसमें सेहत और स्वाद का मेल है। इसमें प्रेज़रवेटिव नहीं है। सरसों के बीज और करी पत्ता के ताज़ा फ्लेवर को आप नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं।

मात्रा- 80 ग्राम, कीमत- 40/- रुपए x 3*

*कीमत रिव्यू के समय

 

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों।
अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

*फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे।
*हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।
*इस रिव्यू के लिए किसी भी ब्रांड ने स्पान्सर नहीं किया है। सभी खर्चा हमारे द्वारा किया गया है।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments