सबसे स्वादिष्ट बोरबन बिस्किट ब्रांड- मिश्री
हमने सभी दावेदारों को 2 दिन तक बिना देखे चखा है। फ्लेवर, चॉकलेट क्रीम फिलिंग की मात्रा, क्रिस्पीनेस को ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं कि ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल हमारा टॉप पिक है।
क्या आपको पता है सिर्फ 4 से 5 ब्रांड हैं जो बोरबन बिस्किट बनाती हैं? हमारे देश में ‘बोन-बोन’ के प्रति प्यार देखते हुए हमने ज्यादा की उम्मीद की थी। तो इस हफ्ते के रिव्यू के लिए हमने 4 आसानी से मिल जाने वाली ब्रांड के बोरबन बिस्किट को चुना है। इस रिव्यू से हमने स्वादिष्ट बोरबन बिस्किट का पता लगाया है। हमने सभी ब्रांड के बोरबन बिस्किट को 2 दिन तक बिना ब्रांड देखे चखा है। फ्लेवर, चॉकलेट क्रीम फिलिंग की मात्रा, क्रिस्पीनेस को ध्यान में रखते हुए हम यह कह सकते हैं कि ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल हमारा टॉप पिक है।
विषय सूची
मिश्री टॉप पिक- बेस्ट टेस्टिंग बोरबन बिस्किट
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल
ब्रिटानिया बोरबन,150 ग्राम
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल दो बिस्किट का परफेक्ट सैंडविच है जिसके बीच में डीप चॉकलेट फ्लेवर की फिलिंग है। क्रीमी फिलिंग बहुत ज्यादा मीठी नहीं थी। बाकी ब्रांड के मुकाबले यह सबसे स्वादिष्ट है।
इन कारण से ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल हमारा टॉप पिक है-
बिस्किट के बीच में चॉकलेट फिलिंग होने के कारण यह सभी की पसंद है। बाकी सभी ब्रांड के मुकाबले ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल में अधिक मात्रा में क्रीम फिलिंग है।
क्रीम फिलिंग का टेस्ट बेस्ट है। इसमें चॉकलेट भी बहुत अच्छी है। दोनों तरीकों में, (जब बिस्किट को निकाल कर खाते हैं) और जब पूरा बिस्किट खाते हैं। यह गाढ़ा है लेकिन सूखा नहीं है जिसके कारण दो बिस्किट एक साथ अच्छे से रहते हैं।
बिस्किट पर डाले गए चीनी के दाने इसका स्वाद बेहतर कर देते हैं। कम चीनी के दाने होने से बिस्किट ज्यादा मीठा नहीं है और हर बाइट में क्रंच के साथ मजा आता है।
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल बाकी सभी ब्रांड और कीमत के मुकाबले बेस्ट टेस्टिंग बोरबन बिस्किट है।
हमारा रिव्यू प्रोसेस
ब्रांड रिव्यूड
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल
पारले फेब! बोरबन
क्रेमिका बोरबन
ड्यूकस बोरबन
हमने ब्रांड को कैसे चुना
बोरबन बिस्किट को हम बचपन से खाते आ रहे हैं। ब्रिटानिया और पारले के अलावा क्रेमिका और ड्यूक्स भी पॉपुलर ब्रांड हैं। हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू के लिए चुना है जो बोरबन बिस्किट बनाती हैं और जिनकी कीमत बराबर है।
संबंधित आर्टिकल
बेस्ट बिस्किट- सभी रिव्यू के विजेता।
मिश्री रिव्यू- स्वादिष्ट चॉकलेट चिप कुकी।
मिश्री रिव्यू- बेस्ट डाइजेस्टिव बिस्किट।
यह रिव्यू किसके लिए है?
चॉकलेट से भरे बिस्किट सभी को पसंद आते हैं। यह रिव्यू उन लोगों के लिए है जो लोग चॉकलेटी बिस्किट खाना चाहते हैं। इस रिव्यू का मकसद आपको बड़ी ब्रांड के बोरबन बिस्किट के स्वाद और क्वालिटी के बारे में बताने का है। इस रिव्यू का मकसद आपको परफेक्ट टेस्ट देने वाले चॉकलेट बिस्किट के बारे में बताना का भी है, जिन्हें आप खुद या फिर मेहमान को खिला सकते हैं।
हमारा टेस्टिंग प्रोसेस
हमारे रिव्यू के लिए जो प्रोसेस इस्तेमाल किया गया है वो बेहद आसान है। इस रिव्यू के निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए हमने कुछ बातों का खास ध्यान रखा है। इन बातों के बारे में अधिक जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
1. क्रंच
सैंडविच बिस्किट के लिए क्रंच बहुत जरुरी है। बिस्किट को क्रिस्प, मलाइदार होना चाहिए लेकिन सूखा नहीं होना चाहिए।
2. चॉकलेट फिलिंग
किसी भी बोरबन बिस्किट में चॉकलेट का होना बेहद जरुरी है। बिस्किट की बनावट में क्रिस्पीनेस और अंदर से स्मूद होना चाहिए, जिससे लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
3. फ्लेवर
हमने बोरबन बिस्किट के दो एलीमेंट (फिलिंग और बिस्किट) को एक साथ और अलग टेस्ट किया है।
निष्कर्ष
बिना किसी शक के ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल हमारा टॉप पिक है। इसमें सही मात्रा में मिठास, क्रंच, चॉकलेट फ्लेवर है जो हम सभी लोगों को पसंद आया है। बाकी ब्रांड के मुकाबले इसमें ज्यादा चॉकलेट फिलिंग भी है।
ब्रिटानिया बोरबन,150 ग्राम
ब्रिटानिया बोरबन दी ओरिजिनल दो बिस्किट का परफेक्ट सैंडविच है जिसके बीच में डीप चॉकलेट फ्लेवर की फिलिंग है। क्रीमी फिलिंग बहुत ज्यादा मीठी नहीं थी और बाकी ब्रांड के मुकाबले सबसे स्वादिष्ट है।
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।