बेस्ट पैक्ड दही- मिश्री रिव्यू (Best Packaged Dahi To Buy – Mishry Reviews)

बेस्ट पैक्ड दही- मिश्री रिव्यू (Best Packaged Dahi To Buy – Mishry Reviews)

फ्लेवर और क्वालिटी को देखते हुए हमने अपने रिव्यू से पता लगा लिया है कि बेस्ट पैक्ड दही कौन सी है। मिश्री सीक्रेट सोस की मदद से हमने यह पाया कि नेस्ले और अमूल प्रीमियम बाकी ब्रांड के मुकाबले बेस्ट पैक्ड दही है।

इस रिव्यू में हमने 9 ब्रांड को शामिल किया है। रिव्यू के समय हमने स्वाद, क्रीमीनेस और क्वालिटी जैसे फेक्टर पर ध्यान दिया है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि नेस्ले और अमूल प्रीमियम हमारे टॉ पिक हैं। यह फैसला हमने मिश्री सीक्रेट सोस की मदद से लिया है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

मिश्री टॉप पिक (क्रीमी पिक)- बेस्ट पैक्ड दही अमूल प्रीमियम दही

अमूल प्रीमियम दही, 400 ग्राम

अमूल प्रीमियम सच में क्रीमी है। दही बहुत अच्छ से जमी हुई थी जिसके कारण इसको टेस्ट में पूरे नंबर मिले हैं।

मात्रा- 400 ग्राम, कीमत- 50/- रुपए*

*रिव्यू के समय

अमूल प्रीमियम की हरी- पीली पैकेजिंग आपका ध्यान जरुर लेगी। चटनी बनाने के लिए यह बेस्ट पैक्ड दही है।

मिश्री टॉप पिक (क्रीमी पिक)- बेस्ट पैक्ड दही नेस्ले a+ दही

नेस्ले a+ दही, 400 ग्राम

नेस्ले a+ दही का फ्लेवर हमारे रिव्यू में सबसे बेस्ट है। यह अच्छे से जमी हुई है साथ ही स्मूद, क्रीमी और फ्रैश भी है।

मात्रा- 400 ग्राम, कीमत- 55/- रुपए*

*रिव्यू के समय

नेस्ले a+ दही के क्लासिक नीली पैकेजिंग में सभी जरुरी जानकारी दी गई है। इससे आप पोषण की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

बेस्ट पैक्ड दही (वैल्यू फॉर मनी)- पतंजली दही

पतंजली दही, 400 ग्राम

पतंजली दही को गाय केे दूध से बनाया गया है। यह हल्की और फ्रैश है साथ ही हमारे टॉप पिक के मुकाबले सस्ती भी है।

मात्रा- 400 ग्राम, कीमत- 40/- रुपए*

*रिव्यू के समय

हमारा रिव्यू प्रोसेस

ब्रांड रिव्यूड

अमूल प्रीमियम

मदर डेयरी एनलिमिडेट दही

नेस्ले a+नरिश

पतंजली काउ मिल्क

आनंदा

ब्रिटानिया डेली फ्रैश

पारस

एपिगैमिया

मिल्की मिष्ट

पॉपुलर दही ब्रांड से जुड़ी जरुरी बातें-

हमने ब्रांड को कैसे चुना

हमने उन ब्रांड को अपने रिव्यू में शामिल किया है जो ब्रांड आसानी से मार्किट में मिल जाती हैं। कई बार किराना स्टोर, सुपर मार्किट और ऑनलाइन स्टोर जाकर यह साफ हो गया है कि रिव्यू में शामिल की गई ब्रांड काफी पॉपुलर हैं और आसानी से मिल जाती हैं। भारत में गर्मियों के मौसम में दही ज्यादा खाई जाती है इसलिए इसकी डिमांड बढ़ जाती है जिस कारण कई दही की ब्रांड मार्किट में आ गई है। इसलिए हमने बेस्ट पैक्ड दही का रिव्यू किया है।

रिव्यू में शामिल की गई सभी ब्रांड दिल्ली- एनसीआर के किराना, सुपर मार्किट से खरीदी गई हैं। दिल्ली- एनसीआर से बाहर रहने वाले लोग ऑनलाइन से इन ब्रांड को आसानी से खरीद सकते हैं।

टीम मिश्री

पॉपुलर ब्रांड दही के पोषण त्तव

हमने जांच कैसे की

दही, दूध का प्रोडक्ट है। इसमें सबसे जरुरी बात यह है कि दही को जमाया कैसे गया है। अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि एक अच्छी दही गाढ़ी होती है, जैली जैसी नहीं होती है। पैकेट को खोलते ही फ्रैश, अच्छी खुशबू आनी चाहिए। दही दिखने में स्मूद होनी चाहिए। इसको खाने के बाद वाला स्वाद अच्छा होना चाहिए और खट्टा तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए। इसके अलावा पैकेजिंग की क्वालिटी, आसानी से खुलने वाली और ब्रांड ने पोषण के त्तव की जानकारी को कैसे दे रखा है जैसी बातों का रिव्यू करते समय खास ध्यान रखा गया है।

हमारे रिव्यू में शामिल की गई ब्रांड की मात्रा 400 ग्राम थी। सभी ब्रांड पर सामग्री और FSSAI नंबर को साफ तरीके से लिखा गया है।

स्वाद, खुशबू और फ्लेवर को नजदीक से जांचने के लिए सभी 9 ब्रांड की दही को बार- बार टेस्ट किया गया है। इसके साथ ही ब्लाइंड टेस्ट भी किया गया है।

मिश्री सीक्रेट सोस- स्वादिष्ट, क्रीमी दही

भारत में अधिकतर लोग घर में ही दही जमाते हैं। इसके बावजूद, लोग मार्किट से पैक्ड दही लेकर आते हैं और एक या दो चम्मच दही की मदद से घर में दही जमाते हैं। इसकी चलते हमें मिश्री सीक्रेट सोस टेस्ट करनी का फैसला किया। सभी 9 ब्रांड की दही से हमने घर में दही जमाई है। हमने फूल-फैट, ऑर्गेनिक मिल्क को इस्तेमाल किया है।

निष्कर्ष

हमारे रिव्यू के अनुसार नेस्ले a+ और अमूल प्रीमियम दही बेस्ट पैक्ड दही है।

https://www.youtube.com/watch?v=EpNHMLJQLBY

अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।

फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।

Subscribe to our Newsletter

0 0 votes
Article Rating
Notify of
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments