कौन सी ब्रांड की बूंदी है बेस्ट-मिश्री रिव्यू (Best Boondi Brand To Buy)
रायते को स्वादिष्ट बनाने के लिए अच्छी बूंदी की जरुरत होती है। इसलिए हम आपके लिए रायते को और भी स्वादिष्ट बना देने वाली बूंदी लेकर आए हैं। इस रिव्यू की पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में रोजाना कुछ ठंडा और सेहतमंद खाने को मिल जाए तो क्या बात है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे प्रोडक्ट की जानकारी लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल हर घर में सालों से होता आ रहा है – वो है बूंदी। बूंदी का नाम सुनते ही हमें रायता याद आ जाता है। और रायता तभी स्वादिष्ट बनता है जब अच्छी बुंदी का इस्तेमाल किया होता है। हमने 35 कटोरी रायता बनाया जिसमें कुल 10 अलग अलग ब्रांड की बूंदी इस्तेमाल की और साथ ही 3 दिन तक सूखी बूंदी को टेस्ट भी किया। इन सबके बाद यह रिजल्ट आया कि हल्दीराम की बूंदी सबसे बेस्ट बूंदी है। यह क्रंची है, इसका फलेवर काफी अच्छा है और साथ ही रायता को और भी ज्यादा लाजवाब बना देती है।
बेस्ट बूंदी – हल्दीराम बूंदी
बेस्ट बूंदी – हल्दीराम बूंदी
सभी बूंदी में से हल्दीराम की बूंदी को मिश्री रिव्यू में सबसे बेहतरीन माना गया है। खाने में तो इसका स्वाद अच्छा है ही और बूंदी को देखते ही मुंह में पानी भी आ जाता है। हल्दीराम बूंदी की खास बात यह है कि रायते में डालने के बाद भी बूंदी का क्रंचीनेस बरकरार रहता है। जिसकी वजह से बूंदी के रायते का स्वाद दौ गुना हो जाता है।
मात्रा- 200 ग्राम, कीमत- 44/-*
*रिव्यू के समय
रायते के लिए बेस्ट बूंदी (रनरअप) – बिकानो बूंदी
बिकानो बूंदी
हल्दीराम बूंदी के बाद जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा है वो है बिकानो बूंदी। जी हां, बिकानो बूंदी हमारे रिव्यू लिस्ट में रनरअप है। बिकानो बूंदी में भी वही क्रंचीनेस है जो रायते में स्वाद लाती है। लेकिन बिकानो बुंदी में नमक की मात्रा थोड़ी ज्यादा है तो वो लोग इस बूंदी को जरुर इस्तेमाल करें जो अपने रायते को ज्यादा नमकीन बनाना चाहते हैं।
मात्रा- 85 ग्राम, कीमत- 20/-*
*रिव्यू के समय
विजेता नहीं लेकिन एक बार टेस्ट तो बनता है – गोपाला बूंदी
गोपाला बूंदी ज्यादातर दिल्ली – एनसीआर में मिलती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप टेस्ट नहीं कर सकते हैं। इसको एकबार ट्राए करना इसलिए जरुरी है क्योंकि गोपाला बूंदी स्पाईसी है साथ ही इसमें साऊथ इंडियन फ्लेवर भी है जो इसमें डले कढ़ी पत्ते की वजह से है। जिन लोगों को साऊथ इंडियन टेस्ट के साथ अपने रायते को बनना है उन लोगों के लिए गोपाला बूंदी एक अच्छा ऑप्शन है।
विषय सूची
हमारा रिव्यू प्रोसेस
बेस्ट बूंदी ब्रांड का पता लगाने के लिए हमने मानक रिव्यू प्रोसेस फोलो किया है जिससे जुड़ी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
हमने ब्रांड को कैसे चुना
हमारा रिव्यू बूंदी में सबसे पॉपुलर ब्रांड को लेकर शुरु हुआ। बूंदी ढूंढने के लिए हम सुपर मार्किट और ऑनलाइन स्टोर पर गए जैसे कि बिग बाज़ार, एमेजोन। कुछ ब्रांड की बूंदी हमें आसानी से नजदीकी किराना स्टोर में मिल गई जैसे कि गार्डन और बिकानो। वहीं कुछ बूंदी हमें ऑनलाइन मिल गई जैसे कि ब्रिज, वीर, नीलम फूडलेंड। बूंदी के रिसर्च के समय हमें काफी लोकर ब्रांड भी मिली जो बूंदी बनाती है जिनका स्वाद नमकीन होता है जिसे नमकीन की तरह भी खाया जा सकता है। लेकिन उन्हें हमने अपने रिव्यू में नहीं रखा क्योंकि हम रायते की बूंदी का रिव्यू कर रहें हैं।
हमने हर ब्रांड की बूंदी 200 ग्राम ली है, जो हर जगह आसानी से मिल जाती है।
ब्रांड रिव्यूड
हल्दीराम बूंदी- अमेज़न पर खरीदें
बिकानो बूंदी- ग्रोफर्स पर खरीदें
आकाश नमकीन रायता बूंदी- अमेज़न पर खरीदें
वीर डाइट रायता बूंदी (प्लेन)- अमेज़न पर खरीदें
नीलम फूडलैंड प्लेन बूंदी- अमेज़न पर खरीदें
इंस्टामंच रैडी टू कुक इंस्टेंट मिक्स बूंदी रायता- अमेज़न पर खरीदें
थापर क्रिस्पी एंड डिलिशियस नमकीन खरी बूंदी- अमेज़न पर खरीदें
गोपाला बूंदी
गार्डन रायता बूंदी
ब्रिज बूंदी
हमने बेस्ट बूंदी की जांच कैसे की
यह बात तो हम सबको पता है कि हर किसी को बूंदी कितनी पंसद है। बूंदी की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसको हम कभी भी और किसी भी तरह खा सकते हैं। यह एक तरह का ओल टाइम फेवरेट खाना है। हमारी रिसर्च में हमने यह ध्यान में रखा कि बूंदी का टेस्ट कैसा है, बूंदी दिखने में कैसी है, इसका आकार कैसा है और सबसे जरुरी बात कि बूंदी हमारे रायते को कितना स्वादिष्ट बना सकती है। हमने सभी ब्रांड को अपने मिश्री सिकरेट सोस से गुजारा ताकी हम बेस्ट ब्रांड तक पहुंच सकें।
बेस्ट बूंदी चुनने के लिए किन बातों का रखा ध्यान
- रंग और देखने में – बूंदी का रंग अच्छा दिखाना चाहिए था। जिस बूंदी का रंग दबा हुआ था उस बूंदी को का रिव्यू कम रहा।
- साइज एंड फोम – हम कोई चीज तभी खरीदते हैं जब हमें वो देखने में अच्छी लगती है। हम वैसा बूंदी की तलाश में थे जिसको देखते ही खाने कर मन करे।
- क्रंच – बूंदी की सबसे बड़ी खासियत ही उसका क्रंच होता है। अगर बूंदी में क्रंच अच्छा है तो उसका रायता भी अच्छा बनेगा। क्रंच लाने के लिए बूंदी बनाने का आटा अच्छे से लगना चाहिए सभी अच्छी बूंदी बनेंगी।
मिश्री सीक्रेट सॉस
अच्छा रायता बनाने के लिए रायते के साथ साथ बूंदी को भी बेस्ट होना जरुरी है। मिश्री सीक्रेट सोस में हमने सबसे टेस्टी बूंदी को ढूंढा जिससे आप लोगों का रायता और भी टेस्टी बनेगा। इसके लिए हमने हमारी बेस्ट दही की विजेता के साथ बूंदी के रायते को तैयार किया है। जिसमें दही, नमक और जीरे का इस्तेमाल किया है।
मिश्री सीक्रेट सॉस रिजल्ट
सभी ब्रांड की बूंदी से बने रायते को चखने के बाद यह रिजल्ट आया है कि सबसे बेस्ट हल्दीराम बूंदी है। हल्दीराम बूंदी में वो सभी गुण हैं जो रायते को टेस्टी बनाती है। वहीं दूसरे नंबर पर बिकानो बूंदी आई है।
रिजल्ट
हल्दीराम बूंदी इस रिव्यू की विजेता है। हल्दीराम बूंदी की मदद से आप अपने रायते को इस गर्मी के मौसम से मजे से खा सकते हैं। साथ ही इसके क्रंच का भरपूर स्वाद ले सकते हैं।
बेस्ट बूंदी – हल्दीराम बूंदी
सभी बूंदी में से हल्दीराम की बूंदी को मिश्री रिव्यू में सबसे बेहतरीन माना गया है। खाने में तो इसका स्वाद अच्छा है ही और बूंदी को देखते ही मुंह में पानी भी आ जाता है। हल्दीराम बूंदी की खास बात यह है कि रायते में डालने के बाद भी बूंदी का क्रंचीनेस बरकरार रहता है। जिसकी वजह से बूंदी के रायते का स्वाद दौ गुना हो जाता है।
मात्रा- 200 ग्राम, कीमत- 44/-*
*रिव्यू के समय
अगर आप हमारे रिव्यू से सेहमत हैं तो लाइक करें और अगर नहीं तो बताएं क्यों। अगर आप कोई प्रोडक्ट रिव्यू करवाना चाहते हैं तो यहां बताएं।
फूड एंड बेवरेज में रोज़ाना कुछ न कुछ नया आता रहता है। हमारे रिव्यू आपको किचन का सामान खरीदनें में मदद करेंगे। हमारे रिव्यू निष्पक्ष हैं और रिव्यू के लिए सभी प्रोडक्ट हमारे द्वारा खरीदें गए हैं। इससे जुड़ी सारी जानकारी आप यहां से पढ़ सकते हैं।