मिश्री मम्स रिव्यू – योगा बार मल्टीग्रेन एनर्जी बार्स
मिश्री मम पूजा मिहानी ने योगा बार मल्टीग्रेन एनर्जी बार्स का रिव्यू किया है। इनका क्या कहना इस प्रोडक्ट को लेकर, यहां से जानें।
मिश्री मम पूजा मिहानी हमेशा सेहतमंद खाने की तलाश में रहती हैं। इन्होंने 4 योगा बार मल्टीग्रेन एनर्जी बार्स टेस्ट की है और इस प्रोडक्ट को लेकर इनका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मैंने 4 अलग-अलग योगा बार मल्टीग्रेन एनर्जी बार्स टेस्ट की है- ऑरेंज काजू, चॉकलेट चंक नट, नट्स एंड सीड और वनिला एलमंड। सभी बार्स अलग-अलग पैक की गई है। पैकेजिंग के कारण बार्स को कहीं भी जैसे कि जिम में लेकर जाना आसान है। इसमें प्रिजर्वेटिव, आर्टिफिशियल फ्लेवर, कोलेस्ट्रॉल और प्रोसेसड शुगर नहीं है।
योगा बार मल्टीग्रेन एनर्जी बार्स
इस पैक में 4 अलग-अलग फ्लेवर हैं जिसमें एनर्जी, विटामिन और मिनरल्स मौजूद हैं।
कीमत- 400/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मैंने नट्स और सीड्स बार टेस्ट की है जिसका स्वाद मुझे अच्छा लगा है। हालांकि, इनको थोड़ा ज्यादा चबाना पड़ रहा था। यह क्रिस्पी तो बिल्कुल भी नहीं है। इसमें चावल बाजरा, फॉक्सलेट बाजरा, जई, सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज, कद्दू के बीज, चिया के बीज, तरबूज के बीज, राइस क्रिस्पीस, क्रैनबेरी, मूंगफली प्रोटीन पाउडर, शहद, बादाम, ताड़ की चीनी और वर्जिन नारियल तेल है। इसमें ब्रेकफास्ट में मिलने वाली एनर्जी काफी है।
ब्रेकफास्ट को इस बार की जगह बदलने की सलाह मैं बिल्कुल भी नहीं दूंगी। ऐसा आप कभी-कभी कर सकते हैं लेकिन रोजाना बिलकुल भी नहीं। इन बार्स में सेहतमंद सामग्री है जिस कारण मैं इस प्रोडक्ट की सलाह सेहत के प्रति सतर्क लोगों को दूंगी।
पूजा मिहानी- संस्थापक, पीएम फिटनेस
पूजा मिहानी अपने स्पार्कल व्यक्तित्व के साथ मिश्री मम्स में शामिल हो गई हैं। यह एक प्रमाणित पोषण विशेषज्ञ और खाने की शौकीन हैं। इनके दो बच्चें हैं। यह बच्चों के लिए ऐसा वातावरण बनाना चाहती हैं जिसमें खेल- कूद बाहर से ज्यादा जुड़ा हुआ हो।