मिश्री मम्स रिव्यू- होल फूड्स चना मलाई रोस्टिड स्नैक्स (Mishry Mums Review: Whole Foods Roasted Chana Malai)
मिश्री मम निशा अग्रवाल ने होल फूड्स चना मलाई रोस्टिड स्नैक्स का रिव्यू किया है। यह ट्रांस फैट फ्री क्रिस्पी और क्रंची स्नैक्स है। यह बहुत अच्छा टी- टाइम स्नैक्स बन सकता है।
होल फूड्स चना मलाई रोस्टिड स्नैक्स का प्रोडक्ट रिव्यू मिश्री मम निशा अग्रवाल ने किया है। आइए देखते हैं कि इस प्रोडक्ट को लेकर इनका क्या कहना है।
होल फूड्स चना मलाई रोस्टिड स्नैक्स
यह क्रिस्पी, क्रंची स्नैक्स टी टाइम के लिए परकेक्ट है।
कीमत- 110/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मेरा फर्स्टइंप्रेशन इस प्रोडक्ट को लेकर यह है कि प्रोडक्ट को बहुत अच्छे से पैक किया गया है। पैक पर ज़िप लॉक होने से स्नैक्स ताज़ा रहते हैं। पैकेट पर आहार की मात्रा 100 ग्राम के अनुसार अच्छे से दी गई है।
इसमें आहार की मात्रा की जानकारी अच्छे से दी गई है। सभी आहार बैलेंस तरीके से हैं और साथ ही अनसैचुरेटिड फैट की मात्रा ज्यादा है जो हमारे लिए अच्छा होता है। इससे शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल का लेवल सामान्य बना रहता है। 150 ग्राम पैक 110/- रुपए का है जो मेरे अनुसार किफायती दाम है।
टेस्टिंग सेशन
खासतौर पर सर्दियों में चाय के साथ चना मलाई एक अच्छा स्नैक्स है। यह क्रिस्पी और क्रंची स्नैक्स है जो फूड लवर्स के लिए बहुत अच्छा है। अगर इसमें नमक थोड़ा कम होता तो यह स्नैक्स और भी अच्छा हो सकता था।
मिश्री मम निशा अग्रवाल – फैशन डिजाइनर, बडिंग एस्ट्रोलॉजर के बारे में
इनके पास लड़ने की क्षमता होने के साथ- साथ यह ज्ञान से भरपूर हैं। हमारी मिश्री मम निशा अग्रवाल ने बहुत बहादुरी के साथ कैंसर का सामना किया है। यह च्वाइस से फैशन डिजाइनर हैं और पैशन से ज्योतिषी हैं। ऐसे जज्बे को हमारा सलाम है।