मिश्री मम्स रिव्यू- सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़ (Mishry Mums Review: Smith & Jones Ginger Garlic Paste)
सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़ चॉकलेटी अनुभव देने का वादा करता है। हमने इसको ट्राए किया है और इसी के साथ मिश्री मम ने भी इस प्रोडक्ट का रिव्यू किया है।
नुपुर अग्रवाल रिव्यू- सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़
हमारी मिश्री मम नुपुर अग्रवाल ने सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़ का रिव्यू किया है। इस प्रोडक्ट को लेकर हमारी मिश्री मम का यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मुझे इसकी पैकेजिंग बहुत आकर्षित लगी है। बॉक्स में चार कुकीज़ हैं जो अलग- अलग पैक हैं, जिस कारण से मुझे लगता है कि इसको कहीं भी लेकर जाना सुविधाजनक है। इन चार कुकीज़ की कीमत 25/- रुपए* है।
सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़
सनफीस्ट डार्क फैंटसी चोको मेल्ट्ज़ आपको बाहर से चॉकलेटी और अंदर से पिघली हुई चॉकलेट खाने का अनुभव देने का वादा करता है।
कीमत- 25/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
कुकी में तीन लेयर हैं- बाहर से स्मूद चॉकलेट लेयर, चॉकलेट बिस्किट लेयर और फिर अंदर पिघली हुआ चॉकलेट सेंटर। चॉकलेट की बहुत बड़ी फैन ना होने के कारण मुझे यह प्रोडक्ट थोड़ा ज्यादा चॉकलेटी लगा है। इसमें चॉकलेट का फ्लेवर इतना ज्यादा है कि आपको लगने लगता है कि काश इसमें कोई और फ्लेवर भी होता।
जो लोग चॉकलेट के फैन हैं उन लोगों के लिए मैं इस प्रोडक्ट की सलाह दूंगी। जिनको चॉकलेट पसंद नहीं है उन लोगों को मैं इसकी सलाह नहीं दूंगी।
मिश्री मम नुपुर अग्रवाल कालरा – बेकर और बाइकर के बारे में
यह बेकर और बाइकर हैं। मिश्री मम्स में नई मम हैं नुपुर कालरा जिन्होंने अपने खुद के नियम बनाएं हैं। नुपुर का अपना सफल ब्रांड एनके हेल्दी बैक है। यह ब्लॉगर भी हैं और इन्होंने अभी ऑनलाइन एक समुदाय बनाया है जिसमें लोग खाने, घूमने आदि चीजों के लेकर एक दूसरे से जुड़ सकते हैं। स्थायी खाद्य उद्यमों को बढ़ावा देना इस ऑनलाइन समुदाय के मुख्य मकसद में से एक है। मिश्री मम्स में आपका स्वागत है।