मिश्री मम्स रिव्यू- स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट (Mishry Mums Review: Smith & Jones Ginger Garlic Paste)
हमारी मिश्री मम पूजा दलाल को इस जिंजर गार्लिक पेस्ट की खुशबू स्वादिष्ट लगी है और इसका टैक्शर सोफ्ट और गाढ़ा लगा है।
पूजा दलाल रिव्यू- स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट
हमारी मिश्री मम पूजा दलाल ने स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट का रिव्यू किया है। इस प्रोडक्ट को ट्राए करने के बाद इनका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
यह प्रोडक्ट प्रीमियम लगता है और इसको खोलना आसान है। अदरक लहसुन पेस्ट की खुशबू अच्छी है और इसका टैक्शर सोफ्ट और गाढ़ा है। मैंने इस पेस्ट को रोजाना अपने खाने में लगभग 15 दिनों तक इस्तेमाल किया है। स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट के इस्तेमाल से मैंने कई डिश बनाई हैं जैसे कि दाल में दाल मखनी और अरहर की दाल, सब्जियों में कढ़ाई पनीर और शिमला मिर्च के साथ मशरूम।
स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट
स्वाद अच्छा होने के साथ इसे इस्तेमाल करना सुविधाजनक है और साथ ही इसे स्टोर करना भी आसान है।
टेस्टिंग सेशन
इसका स्वाद अच्छा है और इसको इस्तेमाल करना सुविधाजनक है। आपको जितना इस्तेमाल करना है उतना करें और बाकी स्टोर कर सकते हैं। लीकेज होने का कोई डर नहीं है और फ्रीज में इसकी महक भी नहीं होती है।
इस प्रोडक्ट को पूरी तरह से देखा जाए तो इसने मेरी कुकिंग आसान कर दी है। और जहां तक कीमत की बात है तो मुझे यह किफायती लगा है। सुविधाजनक कुकिंग करने के लिए मैं इस प्रोडक्ट की जरुर सलाह दूंगी।
वीडियो- मिश्री मम पूजा दलाल रिव्यू स्मिथ एंड जोन्स जिंजर गार्लिक पेस्ट
पूजा दलाल – होम मेकर
पूजा दलाल घूमना, पढ़ना पसंद करती हैं और बहुत एक अच्छी कुक भी हैं। इन सभी के साथ यह दादी मां भी हैं। पूजा सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की पत्नी हैं। यह अपनी जिंदगी का हर एक पल पूरी तरह से जीती हैं और हर पल को उत्सव की तरह मनाती हैं। इनके अनुसार उम्र सिर्फ नंबर है और जिंदगी के अनुभवों का मज़ा लेना ही असली मज़ा है। घूमने से इनके चेहरे पर मुस्कान आती है।