मिश्री मम्स रिव्यू- मैगी चिकन नूडल्स (Mishry Mums Review: Maggi Chicken Noodles)
अधिकतर सभी के लिए खाने में मैगी सुविधाजनक रही है। हमारी मिश्री मम स्मिता आनंद ने मैग चिकन नूडल्स का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इनका क्या कहना है।
मिश्री मम स्मिता आनंद ने मैगी चिकन नूडल्स का रिव्यू किया है। आइए देखते हैं इस प्रोडक्ट को लेकर इनका क्या कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मैं हमेशा से ही मैगी की फैन रही हूं। इसकी पैकेजिंग क्लासिक मैगी कवर से थोड़ी अलग है। यह पैक 71 ग्राम का है जो 15 रुपय का है। पैकेजिंग के पीछे पोषण से जुड़ी जानकारी साफ-साफ दी गई है। हमेशा की तरह इसको बनाना आसान है।
मैगी चिकन नूडल्स
इसमें आयरन और कैल्शियम है। यह नई मैगी एक अच्छा अनुभव देने का दावा करती है।
कीमत- 15/- रुपए*
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मुझे हमेशा से रेगुलर मैगी का स्वाद पसंद है। चिकन नूडल्स को ज्यादा गर्म कह सकते हैं। बच्चों को पसंद नहीं आ सकती है। बड़े लोगों को यह पसंद आ सकती है।
चिकन मैगी और बेहतर बनाने के लिए इसमें अंडे, चिकन के टुकड़े या सब्जियां डाल सकते हैं। मैं इस प्रोडक्ट की सलाह उन मां को दूंगी जिनके बच्चे बड़े हैं। मुझे लगता है कि छोटे बच्चों को यह पसंद नहीं आएगा।
स्मिता आनंद- खेल परिधान डिजाइनर
यह पोटर, परिधान डिजाइनर, खाना पसंद करने वाली और तीन बच्चों की मां हैं। स्मिता व्यस्त महिला हैं जिनको अपने दिन में कई तरह के रूप निभाने में मज़ा आता है। अपने परिवार की अच्छी सेहत का खास ध्यान रखने के साथ- साथ यह सही पोषण की मात्रा पर भी ध्यान देती हैं। यह आध्यात्मिकता और विचारधारा पर किताबें पढ़ना पसंद करती हैं और इस बात को मानती हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी रूप को चुनता है तो उस रूप में अपने आपको वास्तविकता में बदल सकता है।