मिश्री मम्स रिव्यू- क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी (Mishry Mums Review: Kritea Cranberry Organic Green Tea)
मिश्री मम नेहा बग्गा के द्वारा किया गया क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी रिव्यू यहां से पढ़ें।
नेहा बग्गा रिव्यू– क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी
हमारी मिश्री मम नेहा सक्सेना बग्गा ने क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी रिव्यू किया है। चाय के बारे में इनका यह कहना है।
विषय सूची
फर्स्टइंप्रेशन
मेरा फर्स्टइंप्रेशन क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी को लेकर यह है कि यह प्रोडक्ट दिखने में प्रीमियम है। यह हल्की मीठी है और इसकी खुशबू ताज़ा है। यह स्वादिष्ट लगती है और इसकी पैकेजिंग सिंपल है। यह बॉक्स में आती है जिसको खोलना आसान है। इसकी कीमत- 160/-* रुपए है जिस कारण मेरे लिए यह वैल्यू फॉर मनी पिक है।
*कीमत रिव्यू के समय
टेस्टिंग सेशन
मैंने यह प्रोडक्ट सुबह टेस्ट किया है और मुझे यह बहुत अच्छा लगा है। अभी तक जितनी भी ग्रीन टी मैंने टेस्ट की है उनमें से क्रैनबेरी का यह फ्लेवर मेरे लिए नया है। यह ताज़ा कर देने वाला बेवरेज है जो फल की फ्रूटीनेस देता है। थकान भरा लंबा दिन या फिर कसरत करने के बाद यह रिफ्रेश कर देने वाली ड्रिंक है।
क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी
जरुरी फेक्टर
- इसमें 25 टी बैग्स हैं
- ग्रीन टी और प्राकृतिक क्रैनबेरी का फ्लेवर
- 1.8 ग्राम ग्रीन टी को 150 एमएल उबलते हुए पानी के साथ बनाया गया है।
ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो मुझे इस प्रोडक्ट की अच्छी नहीं लगी है। मैं दूसरों को क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी की सलाह जरुर दूंगी।
वीडियो- मिश्री मम्स रिव्यू नेहा सक्सेना बग्गा क्रिटी क्रैनबेरी ऑर्गेनिक ग्रीन टी
मिश्री मम नेहा सक्सेना बग्गा – वेलनेस कोच के बारे में
नेहा सक्सेना बग्गा वेलनेस कोच होने के साथ- साथ दो बच्चों की मां भी हैं। नेहा, लोगों के फिटनेस गोल पाने में मदद करती हैं। नेहा के हर काम में पैशन होता है। इनका सबसे बड़ा मिशन साफ और प्लास्टिक फ्री भारत है। इसके लिए यह अपने आस- पास गुरुग्राम में कई गतिविधियों में बच्चों को शामिल कर प्रयास करती हैं।